nice story in hindi
पानी किसका है
nice story in hindi, गांव में एक नदी बहती थी नदी के किनारे पर दो गांव थे दोनों गांव में इस बात को लेकर हमेशा बहस होती थी की नदी का पानी हमारा है क्योकि गांव वाले यह कहते थे की तुम जब भी नदी का पानी का प्रयोग करते हो तो पानी गन्दा कर देते हो जिससे पानी गन्दा हो जाता है
दूसरे गांव वाले यह कहते की तुम पानी गन्दा करते हो और इसकी सफाई पर भी तुम्हारा कोई ध्यान नहीं है हर रोज इस बात को लेकर हमेशा झगड़ा होता था और निर्णय कुछ भी नहीं होता था कुछ गांव वाले अच्छे आदमी थे की हमे लड़ाई नहीं करनी चाहिए इसमें कोई भलाई नहीं है
एक दिन झगड़ा बहुत बढ़ गया और दोनों गांव वाले यही कह रहे थे की यह नदी का पानी हमारा है दूसरे गांव वाले भी यही कह रहे थे की नदी का पानी हमारा है इस गांव में कोई जयादा समझदार नहीं था की किसी को समझा सके सिर्फ लड़ाई से ही फैसला करना सोचते थे
एक दिन दोनों गावो में यह तय हुआ की जो भी जीतेगा पानी उसका होगा और यह फैसला एक प्रतियोगिता रखकर होगा दोनों गांव में इस प्रतियोगिता को लेकर काफी तैयारी होने लगी प्रतियोगिता को दो दिन बाद रखा गया प्रतियोगिता भी बहुत ही कठिन थी
प्रतियोगिता में एक दूसरे को तलवार बाजी में हराना तय हुआ जो जीतेगा पानी उसका होगा जब प्रतियोगिता का दिन आ गया तो प्रतियोगिता शुरू हुई दोनों जाबाज तलवार से लड़ने लगे तभी वह से एक साधू महराज गुजर रहे थे उन्होंने देखा की तलवार बाजी हो रही थी वो उनके बीच गए और उन्हें रोका और पूछा की तुम क्यों लड़ रहे हो और सारी बात साधू जी को बताई
Read More-भोला का गांव हिंदी कहानी
जब साधू जी ने यह बात सुनी तो कहने लगे इस दुनिया में कुछ भी किसी का नहीं है बल्कि हमसब तो यहां पर मेहमान है आज है कल चले जाएंगे क्या तुम इस पानी के लिए लड़ रहे हो जो सब का है यह ऐसा कहे की पूरी दुनिया का है ये तुम्हारा ही नहीं बल्कि हर इंसान का है जिसके बिना जीवन सम्भव नहीं है
nice story in hindi, साधू की बात सुनकर दोनों और के गांव वाले अपने ऊपर शर्मिंदा हुए और साधू जी से माफ़ी मांगी और उस दिन से पानी के ऊपर लड़ाई समाप्त हो गयी दोस्तों हमे भी इस कहानी ये यही सीख मिलती है की प्रकर्ति कोई भी चीज हमारी नहीं है बल्कि सभी की है हम इसका प्रयोग करते है और चले जाते है यही प्रकर्ति का नियम है अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई कहानी है जिसको आप हमारे साथ शेयर करना चाहते है और अपनी कहानी को यहां पर प्रकाशित करना चाहते है तो आप हमे यहां पर भेज सकते है हम आपकी कहानी को यहां पर बहुत जल्द प्रकाशित करेंगे अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी