Moral Hindi Kahani | Hindi story
हिम्मत की जीत एक कहानी, Moral Hindi Kahani, Hindi story, यह बात बहुत पुरानी है गांव में जब अचानक बाढ़ आ गई तो चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था सभी घर पानी के अंदर बहते हुए नजर आ रहे थे पानी अपनी पूरी रफ्तार से गांव में बढ़ता जा रहा था Because गांव के पास एक नदी बहती थी जिसमें अचानक ही बाढ़ आ गई और सारा पानी गांव की और बहने लगा.
हिम्मत की जीत एक मोरल कहानी : Moral Hindi Kahani, Hindi story
इस पानी ने गांव के कुछ खेत भी बर्बाद कर दिए थे हर आदमी अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा था but बारिश भी लगातार हो रही थी और नदी का पानी भी बढ़ता जा रहा था इसको रोकने का कोई उपाय नहीं था बस सब यही सोच रहे थे किसी भी तरह बारिश रुक जाए तभी हम अपने घरों में कुछ हद तक उनकी मरम्मत कर सकते हैं
आसमान में काले बादल छा गए थे और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी सभी लोगों ने बहुत हिम्मत की but कुछ हद तक ही वह अपने घरों के समान को बचा पाए थे बारिश को होते हुए पूरा दिन बीत चुका था और नदी का पानी पूरी तरह से गांव में भर चुका था अगले दिन सुबह की नई किरण के साथ सभी लोगों ने सवेरे को होते हुए देखा
धूप निकल चुकी थी बारिश रुक चुकी थी लेकिन पानी अभी तक गांव से निकला नहीं था गांव वालों ने पूरी हिम्मत करके पानी को बाहर निकालने की पूरी कोशिश की और इसमें उनके कई दिन बीत गए भूख और प्यास से सभी लोग दुखी थे Because खाने के बहुत से सामान बर्बाद हो चुके थे फिर भी किसी भी आदमी ने अपनी हिम्मत नहीं हारी थी आखिरकार 1 सप्ताह बाद पानी निकल गया और गांव के लोगों ने सभी मिलकर अपने गांव को अच्छी तरह बनाने की कोशिश की,
But इस समस्या के आ जाने से सभी लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे थे यह भी भूल चुके थे कि हमारी किसी से लड़ाई हुई थी Because उन्हें उस समस्या से निपटना था जो की प्रकृति थी, जब भी कोई ऐसी समस्या आती है तो सभी लोग एक साथ होकर काम करते हैं और इस तरह उन्होंने यह करके दिखा दिया कि मुश्किलों में हम सब साथ हैं
Moral Hindi Kahani, hindi story, Because इंसान ही इंसान की मदद करता है और मुश्किलों में साथ देता है हमें जीवन में कभी भी हिम्मत नहीं आनी चाहिए अगर हमने हिम्मत हार ली तो हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे हो सकता है मुसीबते कुछ समय के लिए हो और अगर हम उनका सामना करते हैं तो वह समस्या भी दूर हो जाती हैं इसलिए जीवन में हौसला बनाए रखें और आगे बढ़े.
Read More Hindi kahani :-
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी