Mithaiwala hindi kahani | Hindi story
मिठाईवाले की कहानी, mithaiwala hindi kahani, यह कहानी मिठाईवाले पर आधारित है, वह सबकी मदद करता है मगर वह कहता है की हम सिर्फ जरिया होते है, अगर हम सभी अच्छे कर्म करते है तो हमे फल भी अच्छा ही मिलता है. “hindi kahani”
मिठाईवाले की कहानी :- mithaiwala hindi kahani
“Hindi kahani” वह एक मिठाई की दूकान पर काम करता था, “मिठाईवाला” भी उससे बहुत खुश रहता था, Because जब भी वह मिठाई बनाता था तो उसके हाथो में वह जादू था की सभी उसकी मिठाई की तारीफ जरूर करते थे, “मिठाई” की दूकान पर काम करते हुए उसे काफी साल हो गए थे, but वह इन सभी समय में एक बार ही अपने गांव में गया था, वह जाना तो चाहता था but उसे काम से फुर्सत भी नहीं होती थी, “मिठाईवाला” हमेशा कहता था की तुम्हे अपने गांव में होकर आना चाहिए,
वह आदमी यही कहता था की यहां पर बहुत सारा काम है और आप अकेले ही यहां पर काम करते है इसलिए में सोचता हु की यहां का काम कैसे हो पायेगा, बस यही सोचकर यहां से जाने का मन नहीं करता है, but इस बार “मिठाई” वाला कहने लगा की ऐसा अब नहीं चलेगा, तुम्हे कल ही जाना होगा, बहुत बार कहने पर आखिर वह अपने गांव में चला गया था वह साथ में बहुत अधिक “मिठाई” भी ले गया था, जब वह अपने गांव में पहुंचा तो सभी ने उसे देखा और कहा की इतने साल में आज यहां पर आये हो, ऐसा कब तक चलेगा,
हम यही सोचते है की पता नहीं क्यों नहीं आता है, वह आदमी कहने लगा की मुझे भी आना अच्छा लगता है but काम की वजह से निकलना बहुत मुश्किल हो रहा था, इसलिए यहां पर आना ही नहीं होता था, मेरे मालिक बहुत अच्छे आदमी है वह अकेले ही काम करते है इसलिए वहा से निकलना मुश्किल होता है, आप सब के लिए मालिक ने बहुत सी “मिठाई” भेजी है, उसके बाद वह अंदर चला गया तो उसे वहा पर सिर्फ दो ही दिन रुकना था Because ज्यादा दिन हो गए तो काम को कौन देख पायेगा,
उस लड़के के पिता कहने लगे की अब हमे छुटकी की शादी कर देनी चाहिए, बहुत समय हो गया है अब ज्यादा देर करना ठीक नहीं है लड़के ने कहा की में इस बारे में मालिक से बात करता हु, वह अपनी जगह पर कोई अच्छा लड़का देख सकते है, सभी ने कहा की इस बार लड़का जरूर देख आना क्योकि शादी जल्दी करनी है तुम्हे इस बात का ध्यान रखना होगा, उसके दो दिन बाद वह “मिठाई” की दूकान पर वापिस आ गया था, मालिक ने देखा और पूछा की घर में सब ठीक है उसने बताया की ठीक है और अब छुटकी की शादी भी करनी है,
वह अब छोटी नहीं रही है, मालिक आपको ही अच्छा लड़का देखना होगा, मालिक ने कहा की अब इस बात की चिंता न करो हम जल्दी ही शादी की तारीख देख लेंगे, उसके बाद वह आदमी काम में लग जाता है, कुछ दिन बाद मालिक उस आदमी से कहते है की मेने एक लड़का देखा है वह बहुत अच्छा है अगर तुम भी उसे देख लो तो बहुत अच्छा होगा, but वह आदमी कहता है की आपने देख लिया है तो सब ठीक होगा, आपने सब पता कर लिया होगा,
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
“मिठाईवाला” कहता है की मेने सब पता कर लिया है but एक बार तुम जरूर देख लो तभी हम आगे बात को करते है, वह आदमी कहने लगा की आप अगर इतना कह रहे है तो में देख लेता हु, मगर आपने जब देख लिया है तो मेरे देखने की जरूरत नहीं है, इसके बाद वह आदमी और “मिठाईवाला” दोनों साथ में जाते है, जब वह एक घर में जाते है तो वह घर भी बहुत बड़ा होता है, घर देखकर आदमी कहता है की आपने बहुत बड़ा रिश्ता देखा है शायद हम इस काबिल नहीं है, “मिठाईवाला” कहने लगा की में तुम्हे जानता हु,
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
तुम बहुत अच्छे आदमी मेरे साथ में बहुत साल से काम कर रहे हो, दुनिया में कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है अगर तुम यह सोचते हो तो गलत सोचते हो, क्या कोई पेसो से बड़ा होता है और छोटा होता है, यह बात सही नहीं है, आदमी अपने कर्मो से बड़ा छोटा होता है अगर हमारे कर्म बहुत अच्छे है तो हम बड़े है और हम गलत करते है तो हम बहुत छोटे होते है, यही सिर्फ एक फर्क होता है बाकी कुछ नहीं होता है, वह आदमी “मिठाईवाला” की बात समझ चूका था,
वह लड़के को देखने गए और सब कुछ पता चला था लड़के का अपना व्यापार था, लड़का भी देखने पर अच्छा लग रहा था, वह आदमी अपनी लड़की की तस्वीर साथ में लाया था उसके बाद वह कहने लगा की अगर आपको यह लड़की पसंद है तो आप हमारे गांव में आ सकते है, सभी ने कहा की ठीक है हम सभी अगले सप्ताह तुम्हारे गांव में आते है और सभी बाते वही पर कर लेंगे, यह सुनकर वह आदमी बहुत खुश हो गया था Because उसकी बहन का रिश्ता हो गया था, “मिठाईवाला” कहने लगा की तुम जाकर तैयारी करो और में उन्हें साथ में लेकर आ जाऊँगा, शादी हम जल्दी ही कर देंगे, अगर सब कुछ ठीक रहा तो सब अच्छा ही होगा,
उसके बाद वह आदमी अपने गांव में चला गया था जब वह गांव में पहुंचा तो सभी बाते घर पर बताई थी, सभी लोग तैयारी में लग चुके थे, उन्हें पता था की शादी जल्दी ही करनी है, Because फिर लड़के की भी शादी करनी है, सभी तैयारी हो चुकी थी, एक सप्ताह कैसे बीता था पता ही नहीं चला था, उसके बाद लड़के वाले आ गए थे और सभी बाते पूरी हो गयी थी, शादी की तारीख भी निकाल ली थी, अगले महीने शादी थी. बहुत अच्छे से शादी हो गयी थी, सभी काम अच्छे से हो चुके थे, तभी “मिठाईवाला” आया और कहने लगा की सब ठीक हो गया है, वह आदमी कहने लगा की यह सब आपने ही किया है, “मिठाईवाला” बोला नहीं यह तुम्हारे कर्म है जब तुम अच्छा करते हो तो सब अच्छा होता है. मिठाईवाले की कहानी, mithaiwala hindi kahani, hindi story, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी