Madhur sangeet ki hindi kahani
Madhur sangeet ki hindi kahani, एक शहर में एक ऐसा संगीत बजाने वाला आदमी रहता था कि इतना बढ़िया संगीत बजाता था कि जब भी वह संगीत बजाने बैठता तभी सभी लोग उसका संगीत सुनकर बहुत खुशियां मिलती है और एक दूसरे को प्रसन्न देखते हैं और कहते कि इससे ज्यादा अच्छा “संगीत” बजाने वाला दुनिया में कहीं नहीं है
मधुर संगीत की कहानी :- Madhur sangeet ki hindi kahani
एक बार वह आदमी “संगीत” बजा रहा था सभी लोग वहां पर खड़े हुए “संगीत” को सुन रहे थे और आनंद प्राप्त कर रहे थे तभी चोर ने सोचा कि जो यह बजा रहा है अगर मुझे मिल जाए तो मैं भी आराम से लोगों को आनंद दूंगा और जब आनंद में डूबे हुए होंगे तो उनका सामान और पैसा सब कुछ चुरा लूंगा और यही सोच कर एक दिन चोर ने वह संगीत बजाने वाले का गिटार चोरी करने की कोशिश की “संगीत” बजाने वाला रात को सो गया तो चोर आया और उसने वह गिटार चुरा लिया और चुरा कर वहां से भाग गया
फिर उसी रात को वह एक ऐसे कमरे में गया जहां पर उसे चोरी करनी थी और वह गिटार बजाने लगा उसने सोचा कि सभी कमरे में बैठे आदमी मेरा “संगीत” सुनकर आनंद में डूब जाएंगे और मैं चोरी कर लूंगा और जैसे गिटार को बजाना शुरू के सभी लोग खड़े हो गए और उन्हें लगा कि यह कौन पागल आ गया है जो गिटार बजा रहा है जैसे उन्होंने देख रहे तू चोर है सब ने उनकी पिटाई की और चोर को पकड़ कर बाहर ले आए और कहां की है चोर है सब जगह चोरी करता है या फिर “संगीत” बजाने वाला भी वहीं पर आ गया और कहां की यह तो मेरा गिटार है और अपना गिटार ले लिया
madhur sangeet ki hindi kahani, इस प्रकार “संगीत” बजाने वाले ने कहा कि गिटार को ले लेने से “संगीत” का आनंद नहीं होता है तुमने इसे चोरी के उद्देश्य से लिया था इसलिए तुमसे यह काम नहीं हो पाया क्योंकि जैसा हम सोचते हैं वैसा ही बन जाते हैं चोर को अपनी गलती महसूस हुई और सभी से माफी मांगी और सभी लोगों ने उसे छोड़ दिया
संगीत का असर हिंदी कहानी :- madhur sangeet ki hindi kahani
उसका “संगीत” जब भी बजता था सभी लोग बहुत खुश हो जाते थे उन्हें लगता था, अगर हम इस आदमी का “संगीत” नहीं सुनते है, तो हमारा दिन नहीं निकलता है, शायद उस आदमी के “संगीत” में कुछ ऐसी बात थी, जोकि सभी लोगो को बहुत पसंद आता था, उसका “संगीत” बहुत मधुर था, शायद उसे सुनने के लिए हर रोज सुबह उठ जाय करते थे, क्योकि वह अपना “संगीत” हर सुबह बजाया करता था, एक दिन की बात है, एक चोर चोरी करने के इरादे से रात के समय में आ गया था,
लेकिन वह सोच रहा था, जब तक सभी लोग उठ नहीं जाते है तब तक मुझे यहां से चले जाना चाहिए, वह चोरी कर रहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही वह एक कमरे की बिजली को जलते हुए देखता है, वह चोर सोचता है, यह कौन है जो सुबह ही जाग गया है, अभी तो सुबह के चार ही बजे है, वह चोरी जल्दी से सामान को लेता है और सोचता है की अगर कोई और भी उठ गया तो मुझे यहां से जाने में परेशानी हो सकती है, लेकिन कुछ देर बाद ही “संगीत” सुनाई देता है, उस “संगीत” में कितना दर्द है, वह चोर समझ नहीं पाता है,
वह “संगीत” बहुत अच्छा है, वह कौन है, जो इस “संगीत” को बजा रहा है, वह चोर सभी सामान को वही छोड़ देता है, वह उस आदमी के पास जाता है जोकि “संगीत” बजा रहा था, वह उसे देखते है, वह चोर उसके पास बैठ जाता है, वह आदमी अपनी आँखे बंद करके अपना “संगीत” बजा रहा था, अगर वह चोर उसके घर से कोई भी सामान लेता है तो भी उसे पता नहीं चलने वाला है, लेकिन चोर का मन बदल गया था, सभी लोग जाग गए थे क्योकि वह उस “संगीत” को सुनना चाहते थे,
चोर ने सभी लोगो को देखा था वह सभी जाग गए थे इस जीवन में “संगीत” का बहुत महत्व है आज उस चोर को पता चल गया था, इस जीवन में परेशान कौन नहीं है, सभी परेशान है, सभी की समस्या बढ़ती जा रही है, आज वह चोर सुधर गया था, अब वह कभी चोरी नहीं करेगा कुछ समय बाद ही वह आदमी देखता है, उसके घर में कोई आया है, वह “संगीत” वाला आदमी कहता है की तुम कौन हो, वह चोर कहता है की आपके “संगीत” ने मेरा जीवन ही बदल दिया है,
madhur sangeet ki hindi kahani, में आज बदल गया हु, आपके “संगीत” ने मुझे बदल दिया है, वह आदमी कहता है, की अगर मेरे “संगीत” ने तुम्हारे जीवन में प्रकाश किया है, तो यह मेरे लिए बहुत अच्छी बात है, मुझे भी ख़ुशी है, आपके जीवन में कुछ बदलाव हुआ है, जीवन कभी भी बदल सकता है, लेकिन हमे वह रास्ता लेना होगा, जिसके बाद जीवन में बदलाव आ सकता है, अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है, तो आप शेयर कर सकते है,
Read More Hindi Story :-
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी