Hindi moral stories for kids, राजा और उनके तीन पुत्र की हिंदी कहानी 

Author:

Hindi moral stories for kids | राजा और उनके तीन पुत्र की हिंदी कहानी 

Hindi moral stories for kids, एक दिन राजा ने सोचा कि उन्हें अपने पुत्रों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जिससे कि उनके जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके इसलिए “राजा” ने अपने तीनों “पुत्रों” को बुलाया और उनसे कहा कि तुम्हे मेरे एक काम से बाहर जाना होगा तीनों “पुत्रों” ने कहा कि आप जो भी आज्ञा हमें देंगे हम उसका पालन जरूर करेंगे

राजा और उनके तीन पुत्र की हिंदी कहानी :- Hindi moral stories for kids

Hindi moral stories for kids
Hindi moral stories for kids

आप हमें बताइए कि हमें कहां पर जाना है तभी “राजा” ने कहा कि तुम्हें आम के पेड़ की जानकारी लाकर देनी है अगर तुम यह सब कर पाए तो मैं तुम्हें बहुत ही अच्छी शिक्षा दे पाऊंगा तीनों ने जब यह बात सुनी तो वह कहने लगे कि आप हमें कोई भी आज्ञा दे सकते हैं हम आपकी आज्ञा का पालन करने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं “राजा” ने कहा कि तुम्हें आम के पेड़ की जानकारी के लिए जंगल में जाना चाहिए और जब तुम्हें यह सभी जानकारियां मिल जाए तो उसके बाद मुझे आकर बताना है

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

“राजा के तीनों पुत्र” जानकारी प्राप्त करने के लिए जंगल की ओर चल पड़े, वह सभी अलग अलग दिशा में गए थे और काफी महीने बाद जब वह वापस आए तो “राजा” ने उनसे मिलने के लिए कहा कुछ समय बाद तीनों पुत्र “राजा” के सामने आए हैं और “राजा” को प्रणाम किया और कहा कि आपने जो कहा था वह काम हमने कर दिया हमने आम के पेड़ की जानकारियों को इकट्ठा कर लिया है और आपको बताने के लिए यहां पर आए हैं

दो शेर की नयी कहानी

“राजा” ने कहा है कि ठीक है सबसे पहले मैं तुमसे एक एक करके इसके बारे में बात करता हूं और तुम मुझे उसी अनुसार उसका उत्तर दीजिएगा पहला “पुत्र” कहने लगा कि जब मैं आम के पेड़ की जानकारियां प्राप्त कर रहा था तो वह पेड़ बहुत ही सूखा था उस पर कुछ भी नहीं था पत्ते गिर चुके थे दूसरे “पुत्र” ने कहा कि आप गलत कह रहे हैं जब मैंने देखा था तो उस पेड़ पर बहुत सारे पत्ते आए हुए थे तीसरे “पुत्र” ने कहा कि जब मैंने आम के पेड़ को देखा तो वह फलों से भरा हुआ था उस पर बहुत सारे आम लगे हुए थे आप दोनों गलत कह रहे हैं

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

इस बात के बाद ही तीनों “पुत्रों” में आपस में विवाद हो गया क्योंकि वह एक दूसरे की बात को नकार रहे थे क्योंकि उन्होंने जो देखा था वह उसी अनुसार बात कर रहे थे मुझे लगता है कि मेरे भाइयों ने गलत पेड़ को देख लिया है क्योंकि मैंने जब उस पेड़ को देखा था तो बहुत सारे आम लगे हुए थे और उसके पत्ते भी हरे थे जबकि यह दोनों अलग-अलग उस पेड़ के बारे में बता रहे हैं “राजा” ने उन तीनो की बातें सुनी और कहा कि मैं समझ गया हूं कि आप तीनों क्या कहना चाहते हैं

आठ सबसे अच्छी कहानी

आपको पता है कि आप सही है लेकिन आप अलग-अलग मौसम के अनुसार उस पेड़ को देखने के लिए गए थे जिसकी वजह से आप सभी को भ्रम हो रहा है कि आप “तीनों” ही एक पैड की बात कर रहे हैं लेकिन मौसम अलग होने के कारण आप उसका सही से व्याख्यान नहीं कर पा रहे हैं राजा ने कहा कि जब मैंने तुम्हें तीनों को अलग-अलग दिशाओं में भेजा था तो मैं जानता था कि आप तीनों के पास उस पेड़ की अलग-अलग जानकारियां होगी इसलिए अब आपको मेरी बात ध्यान से सुननी होगी

बीरबल और नगर की कहानी

जिससे कि आने वाले जीवन में आपकी सभी समस्याएं कम हो सकती हैं आप तीनों मेरे पुत्र हैं और आपको मैं यह बताना चाहता हूं कि जीवन में बहुत सारी परेशानी आएगी लेकिन उसी पेड़ की तरह ही आपको उन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना होगा समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो कुछ वक्त के लिए रुक जाइए थोड़े समय बाद में परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगेगी किसी की दूसरी बातों पर आपको तुरंत भरोसा नहीं करना चाहिए बल्कि सोचना चाहिए और उस पर विचार करना चाहिए

छोटा जादूगर किड्स कहानी

तभी उस बात पर अमल करना चाहिए अगर तुम यह सब बातें अपने जीवन में हमेशा के लिए तैयार रखोगे तो जीवन में आने वाले सभी समस्याओं को दूर कर सकते हो इसलिए आपको इस पेड़ की तरह ही बनना होगा मौसम में अलग अलग नजर आता है वह इसलिए क्योंकि मौसम का उस पर असर पड़ रहा है इंसान को भी हमेशा इसी तरह बने रहना चाहिए उस पर सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अमल करना चाहिए

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

किसी की सुनी सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए जब तक आप उसको अपने अनुसार नहीं देख लेते तुरंत ही फैसला नहीं करना चाहिए जब तक कि आप बात की गहराई को नहीं समझ जाते आप तीनों इस तरह मेरी बातों पर अमल करेंगे तो आने वाले जीवन में आपको कभी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, आज “राजा” की बात सुनकर “तीनो पुत्रो” को एक अच्छी जानकारी मिली थी, जिससे जीवन में उनके खुशहाली आ सकती है. अगर आपको यह कहानी, Hindi moral stories for kids पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Hindi Moral Story :-

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.