Life story in hindi | Hindi story
life story in hindi, यह मेरे जीवन की कहानी है उस मेरी उम्र जयादा नहीं थी लेकिन हर बात का एहसास हो सकता था हम एक किराये के घर में रहते थे जहा पर हम रहते थे वो दूसरी मंजिल का कमरा था और ऊपर छत पर जाने के लिए सीढिया भी थी हर शाम को हम बच्चे अपनी छत पर ही खेलते थे
मेरे जीवन की हिंदी कहानी : life story in hindi | Hindi story
वो समय भीत बहुत अच्छी तरह याद है आज इस बात को कई साल बीत गए है पर यही सोचता हू की आदमी के अंदर इतना गुस्सा क्यों होता है ज्यादातर आदमी अपनी गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते है और गुस्से में वह सब हो जाता है जिसका पता नहीं होता है, उस दिन भी वही हुआ था हम सभी बच्चे अपनी छत पर खेल रहे थे और जब हमने देखा की नीचे दो परिवार के आदमी लड़ रहे थे किस बात पर लड़ाई थी इस बात का पता तो नहीं था but वो दोनों लोग आपस में लड़ रहे थे
कुछ देर बाद लड़ाई बंद हो गयी और दोनों आदमी अपनी-अपनी घर में चले गए उस रात लाइट गयी हुई थी और गर्मी के कारन नींद नहीं आ रही थी सभी लोग छत पर घूम रहे थे अभी नो बजे थे और नीच वो दोनों आदमी खड़े थे उन दोनों के पास कार थी दोनों लोग कार में बैठे और एक दूसरे से फिर झगड़ा करने लगे, दोनों का झगड़ा बहुत बढ़ गया था और दोनों ने अपनी-अपनी कार स्टार्ट की और आपस में दोनों ने कार की टककर की दोनों लोग गाडी को पीछे ले जाते और आपस में टकरा देते ऐसा जब तक चलता रहा जब तक उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ
कुछ देर बाद कार बंद हो गयी और दोनों लोग अपनी कार में से उतरे और अपनी घर चले गए अब ये सब या हुआ इस बात का तो यही कारण हो सकता है की उनके गुस्से का नतीजा सिर्फ यही निकला की जब उनके अंदर गुस्सा था दोनों ने अपनी गुस्से को शांत करने के लिए उन्होंने ने अपनी कार पर गुस्सा निकला
life story in hindi, ये कैसे हो सकता है की आप अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए अब आप समझ गए होंगे की अगर गुस्सा आता है तो वह जब कुछ बदल देता है आपका व्यवहार और आपकी सोच इसलिए जितना हो सके उससे दूर रहे गुस्सा हमे हमेशा एक गलत दिशा की और ले जाता है और हमे अच्छा सोचने से दूर करता है इसलिए आप गुस्से से दूर हो जाए तो ही अच्छा है मेने भी अपनी जीवन में ऐसी लड़ाई कभी नहीं देखी थी अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
मेरे जीवन की दूसरी कहानी | life story in hindi | Hindi story
मुझे यह बात भी याद है की मेरे जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब में बहुत परेशान लग रहा था Because मेरे पास कुछ भी नहीं था, यह मेरा जीवन आसान नहीं था, जब इंसान के पास बहुत कुछ होता है तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है, but जब कुछ नहीं होता है तो life में सफर नहीं किया जा सकता था, but मेहनत जोकि हमे आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिखती है, वह हमे आगे तक ले जा सकती है,
बहुत समय तक काम की तलाश की जाती है, but कोई काम नहीं मिलता है पहले भोजन एक समय में मिल जाता था but ऐसा भी समय आ गया था जब भोजन हर दूसरे दिन ही मिलता था मुझे नहीं लगता था की कुछ भी बदलने वाला है, मगर हर बार काम की तलाश करने पर एक दिन काम मिल ही गया था अब काम मिल गया था मेहनत करने की जरूरत थी, इस life में मेहनत बहुत जरुरी होती है उसके बिना कुछ भी नहीं है, कुछ समय बाद ही जीवन भी बदले लगा था, अब ऐसा लग रहा था की जीवन में बदलाव आने वाला है,
life story in hindi | Hindi story
कुछ समय बाद सब कुछ बदल गया था जोकि मेने सोचा नहीं था, but यह बात मुझे याद है की मेरे जीवन में यह बदलाव इसलिए आया था Because यह जीवन मेहनत से बदल गया था, इसलिए मेहनत कीजिये सब कुछ बदल सकता है शरूर में मुसीबत आ सकती है but कुछ समय बाद ठीक हो जाता है अगर आपको मेरे जीवन की यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,
Read More Hindi Story :-