kahaniyan bacho ki | Kahani in hindi
kahaniyan bacho ki, Kahani in hindi, जलपरी हर रोज पानी से निकलकर कुछ देर के लिए बहार आती थी वह बहार की दुनिया के बारे में जानना चाहती थी क्योकि वह नहीं जानती थी की बहार की दुनिया केसी दिखती है, हर रोज की तरह जल परी भी आज पानी में से बहार आयी हुई थी जल परी वैसे तो हर बार बहार नहीं आती थी,
जल परी की कहानी : kahaniyan bacho ki
But हर शाम को एक बार जरूर आती थी उसने एक नियम बनाया हुआ था की हर शाम को पानी से बहार जरूर आयूंगी हर रोज की तरह आज भी जल परी बहार आयी थी उसी और दो चोर चले आ रहे थे जलपरी पानी से बहार आकर बैठी थी तभी उन दो चोरो की नज़र उस जलपरी पर पड़ी और उनके मन में विचार आया,
तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी
दोनों चोर ने अपने खाने का इंतज़ाम करने के लिए उस जलपरी को चुराने की सोची और बाजार में बेचकर अच्छे दाम मिल जायेगे इससे पहले की चोर उसे पकड़ पाते वह पानी के अंदर चली गयी इस बार चोर के कुछ भी हाथ नहीं लगा, उन दोनों चोर ने एक योजना बनाई जिससे कल वो उसे पकड़ लेंगे उन्होंने एक बहुत बड़ा जाल खरीद लिया था जिससे उस जल परी को पकड़ा जाएगा तभी वह पर एक मछली पकड़ने वाला लड़का आया और उसने वह पर दो चोर को देखा और पूछा की आप भी यहां पर मछली पकड़ने आये है
तेनाली रमन और झरने का राज कहानी
तेनालीराम और गांव की समस्या कहानी
दोनों चोरो ने उस लड़के से कहा की यहां से चले जाओ और कही पर जाकर मछली पकड़ो यहां हम दोनों पकड़ रहे है लड़के ने कहा की यह किनारा तो बहुत बड़ा है आप इधर पकड़ लो में वहा चला जाता हु पर चोर ने उनकी बात नहीं मानी और लड़के को कहा की आराम से चले जाओ नहीं तो तुम्हरी पिटाई होगी, लड़के को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की वह ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे है लड़का कुछ दुरी पर जाकर छिप गया और देखने लगा की यहां पर क्या हो रहा है लड़के ने देखा की एक जल परी पानी से बहार आयी और बैठ गयी लड़के ने पहली बार जलपरी को देखा था
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी
दोनों चोरो ने उस पर जाल फेंका और जलपरी जाल में फ़स गयी और कहने लगी की मुझे छोड़ दो पर दोनों चोरो ने कहा की तम्हे बेचकर बहुत अच्छे पसे मिल जाएंगे तुम्हे हम दोनों नहीं छोड़ेंगे लड़का दूर खड़ा यह सब देख रहा था दोनों ने जाल पकड़ा और चलने लगे तभी लड़का भी वहा पर आ गया एक चोर ने कहा की तुम ऐसे देखो में जलपरी को देखता हु, लड़के ने एक बड़ा सा डंडा उठा लिया और एक चोर की खूब पिटाई की, जब दूसरे चोर ने देखा की उसके साथी की पिटाई हो रही है तो वो भी उसे बचाने के लिए वहा पर आ गया और उस लड़के को पकड़ने लगे उधर जलपरी भी अब आज़ाद हो गयी थी और पानी के अंदर चली गयी
तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी
kahaniyan bacho ki, दोनों चोर उस लड़के की पिटाई कर रहे थे तभी समुन्द्र में से एक मगर आ गया उसे देख कर चोर वहा से भाग गए उस मगर को उस जलपरी ने भेजा था इस तरह उस लड़के की जान बच गयी और हर रोज की तरह जलपरी उस लड़के से मिलने किनारे पर आती थी धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ गयी और दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए दोस्तों आपको याद रखना चाहिए की हमे हमेशा मदद करनी चाहिए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
डूबती नाव की हिंदी कहानी :- kahaniyan bacho ki
“जल परी” की बात जब से सुनी थी, ऐसा लग रहा था की वह आदमी उसे देखना चाहता था क्योकि शायद उसे लगता है की “जल परी” उसकी किस्मत बदल सकती है, लेकिन यह कोई आसान काम नहीं है, “जल परी” की बात होने का मतलब यह नहीं है, की वह किसी को भी नज़र आ सकती है, वह आदमी हर रोज अपनी नाव को लेकर जाता था, उसे लगता था, अगर वह मछली को पकड़र लाता है तो उसके बाद ही उसे खाना मिलता है, वह आदमी आज भी समय से नाव लेकर गया था,
लेकिन आज समुन्दर में तूफ़ान आ गया था उसकी नाव कोई भी रास्ता नहीं ले पायी थी, आज वह बहुत परेशान लग रहा था आज वह घर नहीं जा सकता है, उसे इस तूफान में कुछ भी नज़र नहीं आता है, वह सोचता है की आज वह बचने वाला नहीं है क्योकि नाव के अंदर पानी भरना शुरू हो गया था, वह अपनी नाव को कोई भी रास्ता नहीं दिखा सकता था, नाव अब उसके हतः से बाहर हो गयी थी, वह सही से नहीं चल रही थी, वह बैठा हुआ सोच रहा था, आज पता नहीं क्या होगा,
मौसम बहुत खराब हो गया था, लगातार बारिश की वजह से पानी में नाव आधी डूब गयी थी, अब वह बचने वाला नहीं था वह यही बात सोचकर बेहोश हो जाता है, रात के सफर के बाद जब सुबह होती है वह जगा जाता है वह देखता है की एक “जल परी” जाती है, उसकी नाव किनारे पर है, वह अब ठीक है, वह आदमी समझ जाता है यह सब कुछ उस “जल परी” की वजह से हुआ था, अगर वह मुझे नहीं बचाकर लाती तो यह सब कुछ नहीं होता, आज वह “जल परी” की वजह से बच गया था, वह “जल परी” को देख पाया था,
kahaniyan bacho ki, Kahani in hindi, आज वह आदमी बहुत खुश था जो लोग सिर्फ “जल परी” की बातें करते है, वह देख नहीं पाते है, लेकिन उसने “जल परी” को देखा था, उस “जल परी” ने उसे बचाया भी था, कभी कभी जीवन में ऐसी बहुत सी घटनाये भी होती है, जिनके बारे में वही लोग बता सकते है, जिन्होंने वह देखी है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप शेयर कर सकते है,
जलपरी की दूसरी कहानी : kahaniyan bacho ki, Kahani in hindi
जलपरी को उसने सपने में देखा था वह सोच रहा था की अगर जलपरी मुझे मिल जाये तो बहुत अच्छा होगा, Because में जीवन में उसे एक बार देखना चाहता हु, but यह तभी हो सकता है जब मेरी किस्मत अच्छी हो जाये but ऐसा नहीं हो सकता है तभी उसकी आँखे खुलती है पत्नी सामने होती है वह कहती है अगर आज भी तुम्हे मछली नहीं मिली तो हम अपने जीवन में मुश्किल में पड़ सकते है मछली को बेचकर ही हम सब कुछ कर सकते है,
जलपरी की बात तो बहुत दूर है मुझे अधिक मछली भी नहीं मिलती है वह मछली पकड़ने जाता है Because उसे पता है की अगर आज भी मछली नहीं मिलती है तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है वह मछली पकड़ने जाता है मगर अभी तक उसे मछली नहीं मिली थी, वह सोचता है की पता नहीं आज भी कुछ मिलेगा या नहीं, तभी जलपरी उसके जाल में आ जाती है वह जलपरी को देखता है तो खुश हो जाता है Because वह जलपरी को देख पाया था जलपरी डर जाती है Because वह जाल में से निकल नहीं सकती है,
kahaniyan bacho ki | Kahani in hindi, वह जलपरी को छोड़ देता है वह जलपरी कुछ भी समझ नहीं पाती है वह उस आदमी से कहती है की तुम बहुत अच्छे हो. तुम्हारी आदत भी बहुत अच्छी है अगर तुम मुझसे कुछ कहना चाहते तो कह सकते है, में तुम्हे वरदान भी दे सकती हु, वह आदमी कहता है की मुझे मछली नहीं मिलती है जिससे में परेशान हो गया हु, अगर तुम कुछ चाहती हो तो मुझे वरदान दो की मुझे हर रोज मछली मिलती रहे जलपरी उसे एक ऐसा जाल देती है जिससे वह मछली को पकड़ पाता है इस तरह एक मदद से उसे सब कुछ मिल गया था जोकि उसे नहीं मिल रहा था जीवन में मदद जरूर करनी चाहिए,
Read More Kids Story :-
Read More Hindi kahani :-
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Comments are closed.