kahaniya in hindi with moral
गांव का पहलवान की कहानी
kahaniya in hindi with moral, यह बात 2004 की है हमारे दोस्त के गांव में एक पहलवान थे अगर कोई उन्हें देख ले तो बस उसे ही देखता रहे पहलवान बहुत ही मजबूत था एक समय में दस आदमी पर भी भरी पड़ सकता था जब भी गांव में प्रतियोगिता होती तो उस अखाड़े में पहलवान ही जीतते थे कोई भी उनका मुकाबला नहीं कर सकता था
दूसरे पडोसी गांव में भी कुछ लोग पहलवानी करते थे पर दोस्त के गांव में जो पहलवान था उसके बराबर कोई नहीं था एक दिन दोनों गावो में प्रतियोगिता रखी गयी जो जीतेगा उसे बहुत ही अच्छा इनाम मिलना तय था दूसरे गांव के एक पहलवान ने सोचा की अगर हम उस पहलवान को कुछ कमजोर कर दे तो इस बार प्रतियोगिता वो नहीं जीतेगा
पर किसी को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था की क्या किया जाए अगर उसकी पिटाई होती है तो सारा शक दूसरे गांव पर ही जाएगा पर इस बार वह नहीं जीतेगा इस पर सभी कुछ योजना बनाने लगे पर कोई भी योजना समझ नहीं आ रही थी
तभी एक ने कहा की अगर हम बैल से उसकी टककर करा देते है तो वह अगले दिन की प्रतियोगिता नहीं जीत पायेगा सभी ने कहा की यही ठीक रहेगा और कोई सोच भी नहीं सकता है की यह हमने किया है जब पहलवान अपने खेत की और जा रहे थे तो एक बैल उन्होंने उसके पीछे छोड़ दिया
पहलवान को इस बात का पता नहीं था की बैल उसके पीछे आ रहा था जब बैल ने पहलवान को टक्कर मरी तो पहलवान जी गिर गए और कुछ देर बाद उठे और बैल से ही लड़ने लगे और आखिर बैल की ही हार हुई और बैल वहा से भाग गया
जब सब ये उन्होंने देखा तो अब समझ गए की कुछ नहीं हो सकता अब पहलवान हमे अखाड़े में खूब पीटेगा चलो इसका कुछ नहीं हो सकता, अगले दिन गांव में प्रतियोगिता थी और पहलवान ने उन्हें खूब पछाड़ा और जीत अपने नाम कर दी
Read More-भोला का गांव हिंदी कहानी
पहलवान जी को इनाम दिया गया और पहलवान जी से कुछ बोलने के लिए कहा गया की आप कुछ शब्द सबके सामने कहे पहलवान जी ने कहा की हमे मेहनत करनी चाहिए अगर हम अपने मन से मेहनत करते तो कोई भी काम कर सकते है
kahaniya in hindi with moral, मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं हो सकती हो सकता है उसे थोड़ा वक़्त लग जाए बड़े सपने पाने के लिए हम उनका इंतज़ार करना चाहिए अगर हम मेहनत करे तो जीत निश्चित है इसलिए आप जो भी काम करे उसे पूरी मेहनत से पूरा करे और याद रखे की उसे बीच में न छोड़े तो आप जरूर कामयाब होंगे अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
अन्य कहानियाँ भी पढ़े:-
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी