Kahani in hindi
kahani in hindi, hindi kahani, एक नगर एक व्यापारी रहता था उसके सात लड़के थे और सभी की शादी हो चुकी थी व्यापारी कपड़े का व्यापार करता था और उसके लड़के भी उसके साथ दुकान पर बैठते थे एक दिन रात में व्यापारी सो रहा था तो उसे सपना आया सपने में उसे एक आदमी दिखा तो उससे कहने लगा कि तुम्हारे घर में बहुत सुख है.
सुखी परिवार की हिंदी कहानी :- kahani in hindi
kahani in hindi, hindi kahani, एक नगर एक व्यापारी रहता था उसके सात लड़के थे और सभी की शादी हो चुकी थी व्यापारी कपड़े का व्यापार करता था और उसके लड़के भी उसके साथ दुकान पर बैठते थे एक दिन रात में व्यापारी सो रहा था तो उसे सपना आया सपने में उसे एक आदमी दिखा तो उससे कहने लगा कि तुम्हारे घर में बहुत सुख है. तुम्हारे पास पैसा भी बहुत है पर अब मैं तुम्हारे घर आने वाला हूं जिससे तुम्हारे घर में धीरे धीरे पैसा खत्म हो जाएगा और लड़ाई झगड़े शुरू हो जाएंगे व्यापारी ने कहा तुम कुछ भी कर लो पर कभी भी मेरे घर में लड़ाई नहीं हो सकती
अगले दिन सुबह व्यापारी उठा और रोज की तरह नहा धोकर दुकान पर चला गया उसके लड़के भी उसके साथ चले गए उस दिन उसकी पत्नी और बेटों की पत्नियों ने खाना बनाया खाने में उन्होंने दाल बनाई सबसे पहले तो बड़ी बहू ने नमक डाल दिया और धीरे धीरे करके सभी ने नमक डाल दिया कि पता नहीं किसी ने डाला है या नहीं, इस तरह दाल में कम से कम आधे से ज्यादा नमक हो गया जब शाम को व्यापारी और उसके बेटे वापस आए और खाना खाने के लिए बैठे थे दाल में आधे से ज्यादा नमक था पर सबसे पहले व्यापारी खाना खा कर उठ गया और उसके बेटों ने पूछा कि पिताजी ने खाना खा लिया तो
उनकी मां ने कहा था बेटा ने सोचा जब पिताजी नहीं कुछ नहीं कहा और आधा नमक खा लिया तो हम क्यों कहें धीरे-धीरे सभी आधी नमक वाली दाल खा कर उठ गए जब घर की औरतें बैठी और खाना खाने लगे तो सोचे सब लोग बिना कुछ कहे ही आ गए, तो हम क्यों नहीं खा सकते इस तरह व्यापारी और उसके परिवार में बिना लड़ाई-झगड़े करें आधा नमक खा लिया और किसी ने कुछ नहीं कहा यह सब कुछ घर में लड़ाई झगड़ा कराने के लिए ही कराया था अगर हम अपने गुस्से पर काबू रखें और लड़ाई ना करें तो हम सबके घर में सुख कहीं भी नहीं जाएगा और दुख लड़ाई झगड़ा कभी नहीं आएगा
kahani in hindi, hindi kahani, व्यापारी और उसका परिवार सहनशीलता और आपस में मिल जुल कर रहते थे इसीलिए उन में से किसी ने लड़ाई नहीं की उसी रात को फिर व्यापारी को सपना आया और सपने में वही आदमी दिखाई दिया उसने कहा मैं तो थक गया मैंने तुम्हारे घर में लड़ाई करवाने के लिए सब कुछ किया पर तुम्हारे घर के लोग तो किसी से लड़ते ही नहीं इसीलिए तुम्हारे घर में सुख शांति हमेशा बनी रहेगी.
एक परिवार की हिंदी कहानी :- kahani in hindi
परिवार तभी सुखी हो सकता है जब सभी लोग आराम से बात करते है सभी की तकलीफ को समझते है, मुसीबत आने पर सभी का साथ देते है, सही मायने में वही परिवार सुखी होता है, यह कहानी एक ऐसे परिवार की है, जिसमे ऐसा कुछ नहीं था, शायद तभी वह परिवार सुखी नहीं था, रमेश परिवार में सबसे बड़ा था, वह सभी बातो को समझता था मगर उसका छोटा भाई ऐसा नहीं था, वह हमेशा ही घर के धन को खर्च करता रहता था,
जब भी वह घर में आता था तो अपने आपको सबसे अच्छा साबित करता था, एक दिन की बात है रमेश अपनी बुरी आदत से बहुत अधिक धन खर्च कर आया था रात हो गयी थी, वह घर में आता है उस दिन रमेश को नींद नहीं आयी थी, वह अपनी छत पर घूम रहे थे तभी उनकी नज़र अपने भाई पर जाती है, जो की चलने में भी बहुत समस्या का सामना कर रहा था, आज रमेश को पता चल गया था, उसका भाई ठीक नहीं कर रहा है, वह उससे मिलने नीचे जाते है, उससे बात करना चाहते है मगर वह बता नहीं करता है,
वह बिना बात किये कमरे में चला जाता है रमेश को लग रहा था, अगर उसे समय से नहीं समझाया गया तो शायद ठीक नहीं होगा, सुबह हो गयी थी, रमेश अपने भाई के कमरे में जाते है, वह पूछते है तुम यह सब क्यों कर रहे हो, तुम धन को बर्बाद कर रहे हो मेने कुछ नहीं कहा है, मगर तुम अपने आप को भी देख रहे हो तुम क्या कर रहे हो, तुम कैसे रहते हो पुरे दिन भर तुम घूमते रहते हो, यह ठीक नहीं है, अगर तुम यह सब करते रहोगे तो यह घर और घर के सभी लोग कैसे खुश रह सकते है,
kahani in hindi, hindi kahani, यह परिवार तभी खुश हो सकता है, जब यहां के लोग खुश रह पायंगे आज अपने भाई की बता सुनकर शायद वह समझ गया था, वह ठीक नहीं कर रहा है, उस दिन के बाद वह बदले लगता है जबकि यह आसान नहीं था, मगर वह बदल रहा था, क्योकि एक सुखी परिवार ही आगे बढ़ सकता है नहीं तो वह बिखर सकता है, इसलिए समय रहते ही अपने परिवार को बनाये रखे तभी हम सुखी हो सकते है,
“सुखी परिवार” की हिंदी कहानी :- kahani in hindi
“सुखी परिवार” का जीवन एकदम साधा होना चाहिए तभी आप कह सकते है की वह “सुखी परिवार” है, अगर हम उसमे दिखावा या बनावटीपन लाते है, तो उसमे सुखी जीवन नहीं आएगा, एक परिवार था, हम उस परिवार की कहानी लाये है जोकि बहुत सुखी था, सभी को यही लगता था, की इससे “सुखी परिवार” कौन सा होगा, जब भी कोई मेहमान उनके यहां पर जाता था, वह उससे ऐसे बात करते थे जैसे की वह उनके लिए सब कुछ है,
उस “सुखी परिवार” में धन की कोई कमी नहीं थी, मगर हम ध्यान से देखे तो उन्हें धन का लालच भी नहीं था, उनका यही कहना था यह धन हमारी कुछ जरूरत को पूरा करता है इससे अधिक यह कुछ भी नहीं है, अगर हम सभी धन का लालच करने लगे तो यह हमारे “सुखी परिवार” के लिए समस्या बन जायेगा फिर उसका समाधान करना बहुत मुश्किल होगा, क्योकि सभी के अंदर धन का लालच आ जाएगा, यह लालच कभी पूरा नहीं होगा, शायद उन लोगो की सोच बहुत अच्छी थी, एक दिन की बात है, एक साधु जी उनके घर आते है, वह भोजन मांग रहे थे
मगर वह “सुखी परिवार” भोजन नहीं बल्कि उनका स्वागत भी कर रहा था उन्होंने उस साधु को भोजन कराया था, उसके बाद उनसे कहा की जब भी आपको लगता है की आपको हमारे यहां पर आना चाहिए तो आप कभी भी आ सकते है, यह सब कुछ देखकर साधु जी कहते है की मुझे ऐसा लगता है की आप सभी बहुत अच्छे है मुझे भोजन करवाया है, मुझे फिर से आने के लिए कह रहे है, ऐसा कौन कहता है, वह “सुखी परिवार” के सभी लोग कहते है, आपका हमेशा यहां पर स्वागत है वह साधु जी कहते है की जिसे धन का कोई लालच नहीं होता है,
वह बहुत कुछ कर सकता है, जिसके अंदर लालच एक बार आ गया तो वह हमेशा लालच करता रहता है, शायद हमे भी लगता है की धन का लालच हमे सुखी रहने से दूर करता है, जितना लालच होगा उतनी हमारी इच्छा भी बढ़ती जायेगी, इसलिए अगर आपको भी सुखी रहना है, तो जीवन में कभी भी लालच नहीं करना है, तभी आप सुखी जीवन जी सकते है, अगर आपको यह kahani in hindi, hindi kahani, पसंद आयी है, आप शेयर जरूर करे,
Read More Kahani in Hindi :-
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी