kahani in hindi
जीवन में ख़ुशी का उपयोग कहानी, kahani, हम अपने जीवन को बहुत अच्छा बना सकते है, अगर हम अपने जीवन में कुछ बातों का ध्यान रखते है, जीवन में खुशिया भी आ सकती है, मगर हमे कुछ बदलाव तो करना ही होगा, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
जीवन में ख़ुशी का उपयोग कहानी : kahani
एक गुरूजी आये हुए थे, वह सबसे यही कहते थे की पिछली बातों को याद करके कुछ भी नहीं होता है, अगर तुम आज में जीना चाहते हो तो पिछली सभी बातों को भूलना ही अच्छा होगा, जो पिछली बातों को याद करते है वह कभी भी जीवन में खुश नहीं रहते है, इसका मुख्य कारण यह है की जो बीत गया है उसमे कुछ पल अच्छे होते है और कुछ ऐसे भी पल होते है जिन्हे याद करके आप उदास हो जाते है. इसका प्रभाव हमारे जीवन पर जरूर पड़ता है, “kahani”
जब यह बाते चल रही थी तभी एक आदमी आता है वह कहता है की, मुझे आपकी बाते कुछ समझ नहीं आया है हम जब पिछले दिनों की बाते करते है तो हमे उन बातों से ख़ुशी मिलती है जिन्हे हम पीछे छोड़ चुके है और कभी-कभी यही बाते तोई हमारा सहारा बनती है हम उन सभी बातों के सहारे जी सकते है आप कहते है की उन बातों से हमारा कोई भी मतलब नहीं होना चाहिए जबकि ऐसा नहीं है, तभी गुरूजी कहते है की आप सही से समझे नहीं है, या आप समझना नहीं चाहते है, “kahani”
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
मान लीजिये आप एक जगह पर बैठे है आपको लगता है की आप पुरानी बातों को याद कर रहे है आपने वह पल याद कर लिए थे जो बहुत ख़ुशी के थे मगर उनके साथ कुछ पल वह भी थे जिन्हे आप याद करके बहुत दुखी हो रहे थे उन पालो से आपको खुशी नहीं मिल रही थी, बल्कि उन्हें याद करके आप दुखी हो रहे थे यह बात कुछ अच्छी है है, जब आप ख़ुशी के पल याद करते है तो उनके साथ में कुछ पल दुःख के भी याद आते है यही हम कहना चाहते है क्योकि इंसान दोनों पल को याद कर सकता है, तभी वह उदास हो जाता है, “kahani”
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
अगर आप जीवन में हमेशा खुश रहना चाहते है तो कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा, यह बाते आपके जीवन में हमेशा काम आएगी, मुझे यह यकीन है की अगर आप इन बातों को अपनाते है तो आपका जीवन बहुत अच्छा होगा, मगर इन बातों को ध्यान में रखना और इनका उपयोग जीवन में करना यह बाते बहुत जरुरी होती है बहुत बार हमे पता होता है मगर हम उपयोग नहीं करते है, तो उन बातों का कोई मतलब नहीं है, इसलिए उपयोग भी करना चाहिए,
हम इसे अच्छे से समझने की पूरी कोशिश करते है जिससे आपको यह सब कुछ अच्छे से समझ में आ सकता है, आप किसी काम से बहार जाते है, आपने देखा की आपके सामने से कोई आदमी आ रहा है वह आपके पास रुक जाता है वह आपसे किसी जगह का पता पूछता है मगर आप उस जगह का पता नहीं जानते है, आप कहते है की मुझे पता नहीं है, क्योकि शायद आप वहा पर पहली बार गए है या आप उस जगह को नहीं जानते है मगर सामने वाला व्यक्ति बहुत परेशान दिखायी देता है और शायद वह गुस्से में आपसे कुछ भी कह देता है आपको शायद बुरा भी लग जाता है
इस बात को लेकर आप बहस करते है हम यहां पर जानते है की वह व्यक्ति गलत है, क्योकि उसने ऐसा कहा था मगर उस बात के बाद आपका व्यवहार भी ऐसा ही हो जाता है जैसा की उसका है, यह बात यहां पर भी खत्म हो सकती थी की आप उसकी बात पर ध्यान नहीं देते मगर ऐसा बहुत ही कम होता है आप बात करते है बात बढ़ जाती है होता कुछ नहीं है मगर आपका दिन ही खराब हो जाता है क्योकि आप उसकी बातों में पड़ जाते है यहां पर आपकी समझदारी देखनी होती है, “kahani”
यही पर आपको यह देखना है की आप कितना शांत होते है, हम जितना अधिक शांत रहते है वह हमारे लिए बहुत अच्छा होता है मगर बहुत बार हम यह भूल जाते है लेकिन शांत दिमाग से लिए गए फैसले आपके बहुत काम आते है क्योकि जब हम बहुत गुस्सा होते है तो हमसे गलत फैसला लिया जाता है जिसका प्रभाव हमारे ऊपर पड़ता है यह हमारे लिए अच्छा नहीं है हम जितनी बार सोचते है अगर वह सोच हम शान्ति के साथ करते है तो अच्छा है, अब हम शांत कैसे रहे है, जबकि हमारा जीवन तो बहुत तेजी से चल रहा है, “kahani”
जीवन में इतनी परेशानी है उसके बाद भी हम शांत रह पाए थोड़ा मुश्किल होता है मगर यह बात आपको ध्यान में रखनी होती है हम जितना अधिक शांत रहेंगे उतना ही अच्छा हम फैसला ले पाएंगे, अगर हमे लगता है की हमारा फैसला गलत हो सकता है और आपको लगता है की आप गुस्से में यह फैसला कर पा रहे है, तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए आपको कुछ देर बाद रुक जाना चाहिए जब तक आप शांत न हो जाए, उसके बाद फैसला लेना चाहिए,
वह आदमी गुरूजी की बातों को ध्यान से सुन रहा था क्योकि शायद उसे अब पता चला रहा था की सही में जीवन कैसे जीना चाहिए क्योकि अगर हम अच्छे से जीवन को जीना चाहते है तो हमारे विचार भी बदलने बहुत जरुरी होते है अगर हम जीवन को अच्छा बिताना चाहते है, तो जीवन में मुख्य बातों को ध्यान में रखना ही पड़ता है क्योकि वही हमे जीवन में आगे ले जाती है, जीवन में हमेशा सादा जीवन ही अपनाना चाहिए बहुत से लोग यह नहीं जानते है की सादा जीवन हमारे लिए बहुत जरुरी होता है, “kahani”
जब हम सादा जीवन जीते है तो हमाए अंदर कोई भी बनावटीपन नहीं आता है, क्योकि आप इससे दूर हो जाते है और एक अच्छे जीवन की और आगे बढ़ते है सादा जीवन हमे हमेशा अच्छा जीवन ही देता है यह हमारे लिए बहुत अच्छा होता है यह हमे सभी मुसीबत से दूर रखता है शायद आपको पता नहीं है मगर यही सच है जब आप ऐसा करते है तो आपको पता चलता है की हमारा जीवन बिलकुल ही बदल गया है उसके बाद आपको यह जीवन बहुत अच्छा लगेगा, और आप जीवन में ख़ुशी के साथ रह पाएंगे,
Kahani in hindi
उसके बाद गुरूजी चले जाते है उन्हें अब लगता है, की वह आदमी उनकी बातों को अच्छे से समझ चूका है अगर आपको भी यही लगता है की यह जीवन अच्छा होगा तो आप इस कहानी को आगे भी शेयर करे और आप हमे भी बता सकते है,
Read More Hindi Story :-
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी