ज्योतिष की एक हिंदी कहानी, Jyotish ki hindi kahani

Author:

Jyotish ki hindi kahani

ज्योतिष की एक हिंदी कहानी, Jyotish ki hindi kahani, यह  कहानी आपको पसंद आएगी, हमारी जिंदगी में कब बदलाव आ जाए हमे पता नहीं होता है, मगर हमे कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, हमे लगातार कोशिश करते रहना चाहिए.

ज्योतिष की एक हिंदी कहानी :- jyotish ki hindi kahani

hindi kahani.jpg
jyotish ki hindi kahani

“ज्योतिष” हर रोज की तरह अपने काम पर निकल रहा था, “भविष्य” देखना उसका काम था, लोगो की समस्या बताना और उनका उपाए करना इसी वजह से उसका घर चल रहा था, उसके घर से कुछ ही दूरी पर वह एक छोटी सी दूकान में हर रोज जाता था, उसकी रोजी उसी से चल रही थी मगर उसका काम अच्छा नहीं चल रहा था, पुरे दिन में कभी ही कोई व्यक्ति उस जगह पर जाता था, और अपनी समस्या उससे पूछता था, क्योकि वह जगह ज्यादा प्रचलित नहीं थी,

 

“ज्योतिष” को दूकान में बैठे पूरा दिन हो गया था, मगर कोई भी उस तरफ नहीं आ रहा था, वह कुछ नहीं कर सकता था क्योकि जब तक कोई आएगा नहीं तब तक उसे धन भी प्राप्त नहीं होगा, तभी दूर से एक आदमी नज़र आता है उसे लगता है की शायद वह उसी और आ रहा है, तभी “ज्योतिष” ने देखा की वह उसकी और आ रहा है, “ज्योतिष” तैयार था क्योकि कोई तो उसके पास आया है, वह आदमी अंदर आया और बैठ गया उस आदमी ने अपनी समस्या बताई की वह हर रोज परेशान रहता है, उसकी समस्या का कोई उपाए बताये,

 

“ज्योतिष” ने उसका हाथ देखा और कहा की तुम्हे कुछ उपाए करना होगा, तभी तुम अपनी समस्या को दूर कर सकते हो, उसने अपनी समस्या के बारे में जाना और ज्योतिष को कुछ धन दिया और चला गया था, अब “ज्योतिष” ने देखा की आज तो कुछ भी नहीं मिल पाया है, और शाम हो गयी है, “ज्योतिष” ने अपनी सायकिल ली और घर की और चल दिया था, जब वह घर पहुंचा तो कुछ सामान लेकर गया था, मगर आज उसकी कोई ख़ास कमाई नहीं हुई थी, जो मिला था उसी में वह और उसकी पत्नी गुजारा करते थे,  

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

“ज्योतिष” घर आया और वह बहुत थक चुका था, आज उसकी कोई ख़ास कमाई नहीं हुई थी, हर रोज की कमाई से वह अपना घर चला रहा था, उसके पास बहुत अधिक धन नहीं था, जिससे वह काफी दिन तक गुजारा कर सके, पत्नी ने कहा की आज भी कुछ कमाई नहीं हुई है और कल भी ऐसा ही हुआ था, ऐसा कब तक चलेगा, तुम सबका हाल बताते हो कभी यह भी जाना है की तुम्हारा हाल कब सुधेरगा, ऐसी बात सुनकर “ज्योतिष” परेशान हो जाता है, और कहता है की अगर कुछ भी खाने को नहीं है तो ऐसा करते है पानी पीते है और सो जाते है,

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

हर रोज एक ही बात करती हो, कुछ और भी बात नहीं है तुम्हारे पास, पत्नी ने कहा की मेने तो यही कहा है की कब तक ऐसा चलेगा, अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन ऐसा भी आएगा की खाने को कुछ नहीं होगा, “ज्योतिष” ने कहा की अब में इसमें क्या कर सकता हू, जब कोई आता ही नहीं है, तो में क्या करू, तुम्हे यह सोचना चाहिए की जब कोई आएगा तभी तो कमाई होगी, नहीं तो खाली ही आना पड़ेगा, कुछ भी नहीं किया जा सकता है,

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

“ज्योतिष” बिना खाना खाये ही सो जाता है, वैसे भी खाने को कुछ ख़ास भी नहीं था, दो दिनों से ऐसा ही चल रहा था, ज्योतिष सपने में भगवान् से पूछता है की कब तक हम परेशान रहेंगे में कोई और काम भी नहीं जानता हू, जो जानता हू उसमे कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है, में करू , कोई रास्ता मुझे दिखाए, इस तरह की बाते करते हुए उसे सुबह हो गयी थी, आज वह अच्छा महसूस कर रहा था, मगर कैसे, उसे पता नहीं था, सुबह हो चुकी थी रात का जो खाना बचा था उसे खाकर घर से निकल जाता है,

पौराणिक हिंदी कथा

जिंदगी में बदलाव कहानी

वह अपनी दूकान पर जाता है और बैठ जाता है, तभी उसकी नज़र एक आदमी पर पड़ती है जो उसी और आ रहा था, उसे लगता है की आज तो बहुत जल्दी ही कोई आ गया है, वह आदमी बैठ जाता है, और उससे सवाल करता है में बहुत अमीर हू, मेरे पास सब कुछ है मगर में यही चाहता हू की मुझे हर कोई अच्छी सलाह दे पाए मगर मेने जितने भी आदमी देखे है वह सभी बहुत लालची है वह मेरी सम्पति पर ध्यान देते है, क्या तुम कोई उपाए कर सकते हो,

आने वाला कल की कहानी

पुराने दोस्त की कहानी

वह उसका हाथ देखता है, कहता है की जल्द ही आपको एक अच्छा इंसान मिलेगा जो आपके धन की और नहीं आपके मन की और ध्यान देगा, वह आदमी खुश हो जाता है, कहता है की अगर ऐसा हो जाए तो बहुत अच्छा होगा, तुम बताओ की इस बात के लिए में तुम्हे कितना धन दू, ज्योतिष उसे बताने वाला होता है, की वह आदमी अचानक ही गिर जाता है शायद उसकी तबियत ठीक नहीं है, “ज्योतिष” उसे देखता है उस आदमी के पास एक थैला होता है जिसमे बहुत सारा धन होता है, वह “ज्योतिष” देखता है की यह तो बहुत सारा धन है इतना तो में अपने जीवन में कभी भी कमा नहीं सकता हू, मगर यह मेरा नहीं है,

जीवन में बदलाव लाये कहानी

पुरानी यादें कहानी

“ज्योतिष” उसके थैले मे से उसका पता निकालता है, वह आदमी कुछ दूरी पर एक गांव था उसी का रहने वाला नज़र आता है “ज्योतिष” उसे अपने साथ लेकर उस गांव में जाता है, तभी वह उस जगह पर पहुँचता है वह देखता है की इस आदमी का घर तो बहुत बड़ा है यह बहुत अमीर है, वह उस आदमी को उसके घर पर छोड़ता है और उसका थैला भी वही पर रखता है वापिस चल जाता है,  

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

तकलीफ से भरी दुनिया कहानी

इसी काम में आज उसकी कोई भी कमाई नहीं होती है, और उस आदमी से भी उसे कुछ नहीं मिलता है, आज भी ज्योतिष को भूखा ही सोना पड़ेगा, आज वह कुछ भी नहीं ला पाया था, अगली सुबह वह सिर्फ पानी पी कर अपने काम पर जाता है और देखता है की वही आदमी उसकी दूकान के पास इंतज़ार कर रहा था, वह आदमी “ज्योतिष” से कहता है की तुमने सही कहा था मुझे एक अच्छा आदमी जल्द ही मिलेगा मुझे वह मिल गया है, “ज्योतिष” पूछता है की वह कौन है वह आदमी कहता है की तुम हो,

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

तुम बहुत ईमानदार हो तुम्हे कोई भी लालच नहीं है, तुम्हे मेरे साथ काम करने में अगर कोई दिक्कत नहीं है तो में तुम्हे अपने साथ रखता हू, शायद “ज्योतिष” की जिंदगी में अब बदलाव आ गया था, उसे अपनी मंजिल नज़र आ गयी थी, उसके बाद  “ज्योतिष” की जिंदगी में सुधार हो गया था अब उसे भूखे पेट नहीं सोना पड़ता है, देर से सही मगर बदलाव तो आ ही गया था, हमे इंतज़ार करना चाहिए पता नहीं कब हमारी जिंदगी बदल जाए, आपको यह ज्योतिष की कहानी, jyotish ki hindi kahani, कैसी लगी, हमे जरुरी बताये और अगर आपको लगता है की यह बात सही है तो आप इस कहानी को जरूर शेयर करे.  

Read More Hindi Story :-

Read More-समय-समय की हिंदी कहानी

Read More-यकीन नहीं होता हिंदी कहानी

Read More-एक गांव का पेड़ कहानी

Read More-जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

Read More-दादा जी की बातें हिंदी कहानी

Read More-सोने के सिक्के की कहानी

Read More-अच्छी मुलाकात की कहानी

Read More-जरूर सोचिये हिंदी कहानी

Read More-बढ़ई की नयी सीख कहानी

Read More-समय का सही उपयोग कहानी

Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

Read More-मेरा घर हिंदी कहानी

Read More-आज का दिन हिंदी कहानी

Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी

Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी

Read More-कल क्या होगा कहानी

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-बरसात के दिन आये कहानी

Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी

Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी

Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी

Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी

Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

Read More-सब-कुछ संभव है कहानी

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी

Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

Read More-राजा और चोर की कहानी