Jadui ghar story in hindi, जादुई घर और जादुई बैग की हिंदी कहानी

Author:

Jadui ghar story in hindi | jadui bag kahani

जादुई घर और जादुई बैग की हिंदी कहानी, Jadui ghar and jadui bag story in hindi, वह दोनों चलते हुए काफी थक चुके थे उन्हें लग रहा था कि अब हमें आराम कर लेना चाहिए तभी उनकी नजर एक घर पर जाती है यह सुनसान जगह पर घर कहां से आ गया उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी but उस घर को देख रहे थे Because यहां पर वह अकेला ही घर था इसके आस-पास कोई भी घर नजर नहीं आ रहा था यह जगह सुनसान है यहां पर घर नहीं हो सकता

जादुई घर और जादुई बैग की हिंदी कहानी :- Jadui ghar story in hindi 

Jadui ghar story in hindi
Jadui ghar story in hindi

Jadui ghar and jadui bag story in hindi, But वह घर नजर आ रहा है हमें वहां पर चल कर देखना चाहिए कि इस घर में कोई रहता है या नहीं अगर हमें कोई मिल गया तो हम उस जगह पर आराम कर सकते हैं घर के सामने पहुंच जाते हैं वह दरवाजे पर दस्तक देते हैं but दरवाजे पर कोई नहीं होता है उन्हें लगता है कि यहां पर कोई नहीं रहता है हमें दरवाजे को खोल देना चाहिए जब दरवाजा खुल जाता है तो वह दोनों अंदर चले जाते हैं वह देखते हैं कि घर बहुत पुराना है यहां पर बहुत समय से कोई नहीं रहता है, “jadui ghar”

तीन मजेदार कहानिया

यह लग रहा था कि यह घर उनके आराम करने की जगह बन सकता है इसलिए वह उस जगह पर आराम कर रहे थे Because वह बहुत थक चुके थे और उन्हें आगे के सफर पर जाना था यह घर किसका हो सकता है इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी but उन्हें ऐसा लग रहा था कि यह घर यहां पर है मतलब क्या हो सकता है उनका दिमाग तो चल रहा था but समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें तभी उन्हें कुछ आवाज आती है वह उस आवाज को देखने के लिए जीने के सहारे ऊपर जाते हैं ऊपर जाने पर उन्हें दो कमरे नजर आते हैं दोनों ही कमरे पहले से बंद थे, “jadui ghar”

आठ सबसे अच्छी कहानी

but उन दोनों कमरों में आवाज आ रही थी ऐसा लग रहा था कि अभी भी कोई रहता है but ऐसा कैसे हो सकता है जब यहां पर आए थे तो यहां पर कोई भी नहीं था उन्हें सिर्फ आवाज आ रही थी वह दरवाजे को खोल कर देखते हैं तो अंदर कुछ नहीं होता है कुछ समय बाद दूसरे दरवाजे पर आवाज आती है वह उसे भी खोल कर देखते हैं but वहां पर भी कुछ नहीं होता है कुछ समय बाद ही उस घर के बहुत सारे सामान ऊपर उड़ने लगते हैं जिन्हें देखकर वह डर जाते हैं उन्हें लगता है कि यह घर नहीं है कोई जादुई घर है जिसके बारे में हमें पता नहीं था यहां पर सभी समान क्यों उड़ रहे हैं उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं थी, “jadui ghar”

चालाक किसान किड्स कहानी

but वह इतना समझ गए थे कि हमें यहां से चले जाना चाहिए Because यह घर ठीक नहीं है यह जादू ही घर है और यहां पर कुछ भी हो सकता है वह दोनों बाहर निकलने के लिए दरवाजे पर जाते हैं but दरवाजा उनसे खुलता नहीं है वह बहुत कोशिश करते हैं but फिर भी वह दरवाजा नहीं खोल पा रहे थे बहुत ज्यादा डर लग रहा था Because वह समझ गए थे कि यहां पर आ तो गए हैं but किसी मुसीबत में ना फंस जाए इसलिए हमें यहां से निकल जाना चाहिए वे उस घर में बनी खिड़की की तरफ देखते हैं वह सोचते हैं कि हमें खिड़की के सहारे बाहर जाना चाहिए, “jadui ghar”

छोटा जादूगर किड्स कहानी

जब एक खिड़की के पास पहुंचते हैं तो खिड़की भी उनसे नहीं खुलती है वह बहुत ज्यादा डर चुके थे जबकि वह यहां से नहीं निकल पा रहे थे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वहां पर क्या करें कुछ समय बाद उस घर में रोशनी आने भी बंद हो चुकी थी अब ऐसा लग रहा था कि रात हो चुकी है जबकि उन्हें पता है कि अभी दिन है but इस घर के अंदर रोशनी नहीं आ रही है जिसके कारण यहां पर अंधेरा हो रहा है और यहां से अब हमें निकलना चाहिए यह जादुई घर है हमें इस घर से बाहर निकलना ही होगा but घर से बाहर कैसे निकले कोई रास्ता तो नजर नहीं आ रहा है दोनों परेशान थे तभी दरवाजा खुलता है और वह बाहर निकलने के लिए उस दरवाजे की ओर भाग कर जाते हैं, “jadui ghar”

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

but वह बाहर जाकर देखते हैं तो कुछ भी नजर नहीं आता यह दरवाजा खुल तो गया है but यहां से बाहर जाकर हम कहां जाएं हम जहां थे वहां पर हम अब नहीं है यह जगह बदल गई है हमें ऐसा लगता है यह घर ही हमें यहां पर लाया अब हम क्या करें हमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कुछ समय बाद उन्हें एक आवाज आती है जो की सीढ़ियों के दरवाजे के पास से आई है ऐसा लग रहा है कि कोई उन्हें बुला रहा है वह घर के बाहर निकल जाता है Because वह घर के अंदर नहीं आना चाहते पता नहीं घर के अंदर क्या हो सकता है, “jadui ghar”

पेड़ के भूत की जातक कथा

जब वह घर के बाहर खड़े होते हैं तो घर को देखते हैं but वह घर अचानक ही गायब हो जाता है यह जादुई घर था जो हमें यहां लाकर गायब हो गया अब हम यहां से कैसे निकलेंगे वह देखते हैं उन्हें कुछ भी नजर नहीं आता उन्हें ऐसा लगता है कि शायद रात हो गई है जिसकी वजह से उन्हें नजर नहीं आ रहा है इसलिए हमें कुछ देर इंतजार करना होगा जब सुबह होती है तो उन्हें रोशनी नजर आती है धूप निकल चुकी है अब वह देखते हैं कि वह उसी जगह पर है जिस जगह पर उस घर के अंदर गए थे but वह घर अब यहां पर नहीं है वह जादू घर था जो कि गायब हो चुका है वह उस जगह से निकलना चाहते हैं

 

Jadui ghar and jadui bag story in hindi, Because वह इस जगह पर दोबारा मुसीबत में नहीं पड़ना चाहते इससे पहले कि वह जादुई घर फिर से आ जाए इसलिए हमें यहां से निकल जाना चाहिए और वह हमारे लिए मुसीबत बन जाए इसलिए वह जल्दी-जल्दी यहां से निकलने की कोशिश करते हैं और कुछ समय बाद ही वह इस जगह से बाहर आ जाते हैं उन्हें यह नहीं पता था कि यह घर कहां से आया but वह इतना समझ गए थे कि किसी भी अनजान घर में वह दोबारा कभी नहीं जाएंगे क्योंकि वह उसके बारे में कभी नहीं जानते और जब उसके बारे में जानते ही नहीं है तो हमें उस जगह पर नहीं जाना चाहिए अगर आपको यह Jadui ghar story in hindi पसंद आयी है आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

 

जादुई बैग की हिंदी कहानी :- Jadui bag story in hindi

jadui bag story in hindi, उस दिन की बात है, जब सोहन अपने स्कूल से घर आ रहा था, स्कूल की बस खराब हो गयी थी, अब सभी लड़के बस से नीचे उतर गए थे क्योकि अब बस आगे नहीं जा सकती थी, कुछ देर इंतज़ार करने पर एक दूसरी बस मिल गयी थी, सोहन और सभी लड़के उस बस में चले गए थे सोहन को इस बात का पता नहीं था की उसके बैग में जादू का पत्थर गिर गया था वह बहुत छोटा था इसलिए नज़र भी नहीं आ रहा था सोहन घर आ गया था, उसके बाद उसने खाना खाया और आराम करने लग गया था, (jadui bag story in hindi)

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

अगले दिन स्कूल नहीं जाना था Because इतवार का दिन था, अब रात हो गयी थी, सोहन ने देखा की रात को उसका बैग चमक रहा है यह कैसे हो सकता है सोहन बैग को देखता है वह सोचता है की यह बैग ऐसा क्यों कर रहा है जब वह बैग के पास जाता है तो उसे आवाज आती है तुम्हे क्या चाहिए जो तुम मांग सकते हो वह में जरूर पूरा करूँगा, यह सुनकर सोहन सोचता है, की बैग जादुई बन गया है, इसलिए बात कर रहा है, सोहन कहता है की मुझे कुछ फल चाहिए वह बैग फल लाकर देता है यह तो सच में जादू का बैग बन गया है

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

सोहन उस रात सोता नहीं है क्योकि वह बैग से बहुत कुछ मंगा रहा था कुछ समय बाद सोहन ने बैग से कहा की तुम मुझे बाहर की सेर करा सकते हो, वह बैग कहता है की जो भी तुम मांग सकते हो वह पूरा हो जायेगा, सुबह हो गयी थी अब बैग चमक नहीं रहा था सोहन ने बैग से बहुत कुछ माँगा था but कुछ भी नहीं हो रहा था शायद दिन के समय में यह काम नहीं करता है, सोहन ने अपने बैग में देखा तो उसे एक बहुत छोटा पत्थर मिला था सोहन उसे फेंख देता है

सबसे अच्छी जातक कथा

Jadui ghar and jadui bag story in hindi, Because वह नहीं जानता था की वह पत्थर ही सब कुछ करता है, जब रात हुयी तो सोहन ने देखा की अब बैग चमक नहीं रहा है अब कुछ नहीं हो रहा है सोहन को लगता है यह एक दिन के लिए ही जादुई बैग बन गया था, अब यह काम नहीं कर रहा है, सोहन सोचता है की मुझे वह ख़ुशी मिल गयी थी, मेने बहुत कुछ बैग से लिया था शायद यह जादुई बैग अब नहीं बन सकता है Because इसका जादू समाप्त हो गया है, सोहन को पता होता तो वह जादुई पत्थर को बैग से नहीं निकालता, अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,   

Read More Hindi Story :-

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

आम के पेड़ की हिंदी कहानी

एक विजेता की कहानी

राजकुमारी और कछुवे की कहानी

उपकार की सच्ची कहानी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

सदा ही बड़ो की बातें माने

चार सच्चे दोस्तों की कहानी

सेवा का भाव एक कहानी

गिलहरी की अदभुत कहानी

स्वार्थ की हिंदी कहानी

छोटा भीम और जादूगरनी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

छोटा भीम और जादूगरनी

राजा के खजाने की कहानी

जलपरियों की कहानी

सबसे गरीब कौन एक कहानी

जल परी की कहानी

ऊंट और सियार की कहानी

भगत बत्तख की कहानी

मंद बुद्धि की कहानी

मोटू पतलू और चिराग

सोनू के हाथी की कहानी

गुरु और चेले की कहानी

राजा और सेवक की कहानी 

दरबारियों की परीक्षा

मोटू पतलू और नगर की सफाई

अकबर और बीरबल की कहानी

लालच बुरी बला है

बाघ और पंडित की कहानी

राजा का गुस्सा एक कहानी

बच्चों की कहानी

बोलने वाले पक्षी

अलादीन का जादुई चिराग

कौवे और मैना की बाल कहानियां

चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी

खरगोश की कहानी 

बच्चों का पार्क

अकबर बीरबल और युद्ध

बड़े हाथी की कहानी

एक शिक्षाप्रद कहानी

शेर और खरगोश

मोटू पतलू और साधू बाबा

मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग

मोटू पतलू और जादुई फूल

मोटू पतलू और जादुई टापू

मोटू पतलू और मिलावटी दूध

छोटा भीम और जादूगरनी

छोटा भीम और क्रिकेट मैच

मोटू-पतलू का सपना

चाचा चौधरी और साबू

पेटू पंडित हास्य कहानी

शेखचिल्ली की कुश्ती

शेखचिल्ली का मजाक

मोटू और पतलू का जहाज

अकल की दवाई

कौवे का पेड़

छोटू का पार्क कहानी 

ऊंट और सियार की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.