interesting story in hindi
घी कब मिलेगा
interesting story in hindi, एक गांव में एक आदमी रहता था उसका नाम जगन था कि जगन के दो बेटे थे जगन का अच्छा खासा काम था और उसके दो बेटे की खेती करते थे जगन बहुत ही कंजूस था उसके पास पैसा ठीक-ठाक था लेकिन अगर उसे कभी भी जरुरत से ज्यादा खर्च नहीं करता था और ज्यादा से ज्यादा जरूरत पढ़ने पर ही मुश्किल से पैसे को खर्च करता था उसका परिवार जब खाना खाने बैठते थे
तो जगन घी के डिब्बे को हाथ नहीं लगाता था बस डिब्बे के ढक्कन पर से ही रोटी को रगड़ता और कहता था रोटी पर घी लग गया खा लो जगन के परिवार को भी उसकी कंजूसी की आदत पड़ गई थी
एक दिन जगन किसी काम से बाहर गया तो उसने अपने बेटे से कहा की घी का डिब्बा नहीं खुलना चाहिए जब शाम को जब उनके बेटे खाना खाने बैठे तो उन्होंने घी के डिब्बे को हाथ नहीं लगाया अगले दिन जब जगन आया तो पूछा कि तुम घी का डिब्बा तो नहीं खुला
तो उसके बेटों ने कहा कि हमने तो हाथ नहीं लगाया बस ढक्कन पर ही रोटी को लगा लिया और खा ली यह सुनकर चेतन बड़ा खुश हुआ और अपने दोनों बेटों से कहा आज तुम्हें एक बूंद घी मिलेगा इनाम के तौर पर.
बालो की समस्या हिंदी कहानी
बहुत पुरानी बात है एक गांव में एक किसान रहता था उसके दो बेटे थे दोनों की शादी हो चुकी थी किसान और उसके बेटे खेत में जाकर अपने काम करते थे और शाम को वापस आते थे घर में दोनों बहु रहती थी
उस समय हमारे सर के बाल उतर जाया करते थे और हम अपने आप में जो लेते थे किसी की जरूरत नहीं पड़ती थी ना ही तेल लगवाने की और ना ही चोटी करवाने की एक दिन दोनों अपने सर के बालों को उतार कर उनकी जोड़ी निकाल रही थी और खेत में किसान भूखा था प्यासा था
उसे ना तो रोटी भिजवाई और ना ही पानी वह घर आया और घर आकर अपने दोनों बहुओं से कहने लगा कि मुझे रोटी दे दो पर दोनों अपने अपने बालों से जुएं निकालने में लगने में ही लगी रही
interesting story in hindi, एक बूढ़े आदमी की बात नहीं सुनी वह बहुत देर तक ऐसा ही बैठा रहा और भूखा-प्यासा देखता रहा और भगवान से कहने लगा हे भगवान अगर यह सर के बाल उतरने ही बंद हो जाए तो बहुत अच्छा है ऐसे ना तो कोई भूखा प्यासा मरेगा और ना ही कुछ उस दिन से बाल महिला का उतरना बंद हो गया अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप ऐसे शेयर भी कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बताये अगर आपके पास भी ऐसी ही कहानी है तो आप हमे भेज सकते है जिसको हम बहुत जल्द प्रकाशित करेंगे
अन्य कहानियाँ भी पढ़े
Read More-भोला का गांव हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी