कभी न थकने वाला सेवक की हिंदी कहानी, indian hindi story

Author:

Indian hindi story

Indian hindi story, funny story hindi moral, कभी न थकने वाला सेवक की हिंदी कहानी, माखनलाल बहुत अमीर आदमी था उसके पास सब कुछ था जो एक आदमी को सुखी जीवन जीने के लिए चाहिए उसके यहां किसी भी बात की कमी नहीं थी और बहुत सारे नौकर भी काम करते थे लेकिन वह कंजूस था.

कभी न थकने वाला सेवक की हिंदी कहानी : Indian hindi story

Indian hindi story
Indian hindi story

वह अपने नौकरों पर ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं चाहता था बिना नौकरों के उसका काम भी नहीं चलता था Because वह आलसी भी था एक दिन माखनलाल  सोचा क्यों ना इस समस्या का समाधान किया जाए उसी गांव में एक मोनी बाबा रहते थे, वह उनके पास गया और जाकर अपनी समस्या बताई मोनी बाबा जानते थे कि माखनलाल कितना बड़ा कंजूस है वह उसे सुधारना चाहते थे मोनी बाबा ने माखनलाल को एक राक्षस दिया जो बहुत ही शक्तिशाली था और कहा यह तुम्हारे सारे काम मुफ्त में करेगा और तुम से कोई भी पैसा नहीं लेगा पर एक शर्त है

आठ सबसे अच्छी कहानी

चालाक किसान किड्स कहानी

अगर यह कभी भी खाली रहा तो यह तुम्हें खा जाएगा इसलिए तुम्हें इस बात पर ध्यान देना होगा कि यह कभी भी खाली ना बैठे हर समय इसे काम बताते रहना माखनलाल बड़ा खुश हुआ कि उसे ऐसा नौकर मिला है जो रात दिन काम करेगा और बिना पैसे के करेगा, अब माखनलाल राक्षस को जो भी काम देता वह उसे पल पर मैं कर देता और वापस आ जाता और कहता और काम बताइए धीरे-धीरे माखनलाल को वह चैन से भी नहीं बैठने देता था फटा-फट अपना काम करके फिर उसके पास खड़ा हो जाता था

छोटा जादूगर किड्स कहानी

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

माखनलाल ने उससे कहा जो तुम भेड़ मेरे दोस्त को दे आओ और फिर आकर पूछने लगा अब क्या करना है माखनलाल परेशान हो चुका था Because अगर वह राक्षस को काम नहीं बताएगा तो वह उसे खा जाएगा, माखनलाल की एक बेटी थी जो बहुत ही होशियार थी उसने  अपने पिता की समस्या को सुलझाना का एक उपाय निकाला कहा कि देखो वह जो कुत्ता खड़ा है तुम्हें उसकी पूंछ सीधी करनी राक्षस कुत्ते के पास गया और उसकी पूंछ सीधी करने लगा पर

indian hindi story | funny story hindi moral

जैसे ही वह सिद्धि करता थोड़ी देर में उल्टी हो जाती थी अब राक्षस थक गया था और कुत्ते को भी गुस्सा आ गया था पर राक्षस क्या करता अगर वह उसकी पूंछ सीधी नहीं करता तो कुत्ता उसे खा जाता है उसे बहुत देर हो गई थक हार कर वह वहां से भाग गया और कभी भी वापस नहीं आया, माखनलाल को अपनी गलती का एहसास हुआ उसने अपने नौकरों को वापस बुला लिया और वह अब दयालु और अच्छा आदमी बन गया.

 

कभी न थकने वाला सेवक की दूसरी कहानी : indian hindi story

वह आदमी बहुत मेहनत करता था but उसे एक ऐसा आदमी चाहिए था but कभी भी थकने वाला न हो, but यह मिलना आसान नहीं था Because आदमी कुछ समय बाद ही थक जाता है but वह ऐसे आदमी की तलाश करता है अभी उसे कोई भी नहीं मिला था उसका काम बहुत अधिक था एक दिन गांव में एक साधु बाबा आते है, वह कहते है की मुझे तुम बहुत परेशान लगते हो, वह आदमी कहता है की मेरा काम बहुत अधिक है but मुझे ऐसा आदमी चाहिए जो कभी भी थकता न हो,

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

यह सुनकर साधु बाबा कहते है की मुझे नहीं लगता है की ऐसा कोई भी आदमी है but में तुम्हे ऐसा ही आदमी दे सकता हु मगर एक बात का ध्यान रखना होगा की वह आदमी काम बहुत करता है अगर तुम उसे कोई काम नहीं डोज तो परेशान हो सकते हो, वह आदमी कहता है की आप चिंता न करे, साधू बाबा उसे एक आदमी देता है वह आदमी साधु बाबा अपने जादू से बुलाते है Because कोई आम आदमी ऐसा काम नहीं कर सकता है जब वह आदमी उसे खेत पर लेकर जाता है जो भी काम देता है

सबसे अच्छी जातक कथा

वह काम बहुत जल्द कर देता है वह आदमी जितना काम देता है वह पूरा कर देता है वह आदमी देखता है की यह तो कुछ पल में ही सारा कमा कर देता है but अब मेरे पास कोई भी काम नहीं है जो कल होगा वह उसे आज नहीं दे सकता हु, वह आदमी कहता है की तुम आराम कर लो Because तुम बहुत समय से काम कर रहे हो, वह आदमी कहता है की मुझे काम चाहिए में आराम नहीं कर सकता हु, वह आदमी कहता है की अगर तुम करना ही चाहते हो तो मुझे खेत में खुदाई का काम करना है तुम उसे कर सकते हो,

indian hindi story | funny story hindi moral

वह खेत पर चला जाता है उसके बाद सारा खेत खोद देता है जब सुबह वह आदमी जाता है तो देखता है की उसका खेत पूरी तरह से बर्बाद हो गया है रत भर में उसने बहुत गहरा खोद दिया था अब उसे बहुत नुकसान होता है वह बाबा के पास जाता है वह कहता है की बाबा उसे आप वापिस बुला सकते है Because यह मेरे काम का नहीं है बाबा कहते है की मेने तुम्हे बताया था की वह एक बार शुरू हो जाता है तो रुकता नहीं है, इसलिए जीवन में कोई भी फैसला जल्द नहीं लेना चाहिए अगर आपको यह कहानी (indian hindi story) पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More Hindi Story :-

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

आम के पेड़ की हिंदी कहानी

एक विजेता की कहानी

राजकुमारी और कछुवे की कहानी

उपकार की सच्ची कहानी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

सदा ही बड़ो की बातें माने

चार सच्चे दोस्तों की कहानी

सेवा का भाव एक कहानी

गिलहरी की अदभुत कहानी

स्वार्थ की हिंदी कहानी

छोटा भीम और जादूगरनी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

छोटा भीम और जादूगरनी

राजा के खजाने की कहानी

जलपरियों की कहानी

सबसे गरीब कौन एक कहानी

जल परी की कहानी

ऊंट और सियार की कहानी

भगत बत्तख की कहानी

मंद बुद्धि की कहानी

मोटू पतलू और चिराग

सोनू के हाथी की कहानी

गुरु और चेले की कहानी

राजा और सेवक की कहानी 

दरबारियों की परीक्षा

मोटू पतलू और नगर की सफाई

अकबर और बीरबल की कहानी

लालच बुरी बला है

बाघ और पंडित की कहानी

राजा का गुस्सा एक कहानी

बच्चों की कहानी

बोलने वाले पक्षी

अलादीन का जादुई चिराग

कौवे और मैना की बाल कहानियां

चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी

खरगोश की कहानी 

बच्चों का पार्क

अकबर बीरबल और युद्ध

बड़े हाथी की कहानी

एक शिक्षाप्रद कहानी

शेर और खरगोश

मोटू पतलू और साधू बाबा

मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग

मोटू पतलू और जादुई फूल

मोटू पतलू और जादुई टापू

मोटू पतलू और मिलावटी दूध

छोटा भीम और जादूगरनी

छोटा भीम और क्रिकेट मैच

मोटू-पतलू का सपना

चाचा चौधरी और साबू

पेटू पंडित हास्य कहानी

शेखचिल्ली की कुश्ती

शेखचिल्ली का मजाक

मोटू और पतलू का जहाज

अकल की दवाई

कौवे का पेड़

छोटू का पार्क कहानी 

ऊंट और सियार की कहानी