Horror stories in hindi | Ghost stories in hindi
Horror stories in hindi, डरावनी रात एक कहानी, उस रात के बारे में सोच कर मुझे आज भी बहुत डर लगता है हम दोनों उस दिन अकेले ही वापस आ रहे थे but तभी हमारी बाइक अचानक ही खराब हो गई हमने सोचा कि जब तक बाइक ठीक नहीं होगी तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते इसलिए हम एक जगह पर रुक कर बाइक को देखने लगे और सोचने लगे कि हमें यहां से जल्दी ही घर वापस निकल जाना चाहिए
डरावनी रात एक कहानी : horror stories in hindi
horror stories in hindi, Because रात बहुत अधिक हो गई है और यहां पर कोई भी नजर नहीं आ रहा है तभी मेरा एक दोस्त कहने लगा कि हमें दूसरे रास्ते से चले जाना चाहिए बहुत अधिक छोटा है और हम आसानी से घर पहुंच सकते हैं उसकी बात मान कर हम दोनों साथ ही उस दूसरे रास्ते से आगे बढ़ने लगते हैं but हमें नहीं पता था कि हमारे पीछे कोई आ रहा है जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे थे उसके चलने की आवाज हमारा पीछा कर रही थी जब हम पीछे मुड़कर देखते थे तो हमें कोई भी नजर नहीं आता था
इसलिए हम सोच रहे थे कि हमारे पीछे तो कोई नहीं है but आवाज हमारे पीछे से क्यों आ रही है हम बाइक को बहुत मुश्किल से आगे खींच रहे थे Because यह रास्ता बिल्कुल साफ नहीं था यहां पर बहुत पत्थर पड़े हुए थे और आसानी से चलना आसान नहीं था मुश्किल से बाइक खींच पा रहे थे but हमारे पीछे वह आवाज बहुत तेजी से आ रही थी तभी हम दोनों की नजर एक पेड़ पर गई उस पेड़ से कोई हमें देख रहा था वह कौन था जो हमें देख रहा था मेरे दोस्त ने बताया कि उस पेड़ के पीछे कोई छुपा हुआ है हमें रुक कर उसके पास जाना चाहिए
but जब हम दोनों उस पेड़ के पास पहुंचे तो कोई भी नहीं था but हमारी बाइक धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी यह देखकर मैं बहुत अधिक डर लग रहा था Because कोई भी नहीं चला रहा था वहां पर तो कोई भी नहीं था but बाइक धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी हम अपनी बाइक के पास नहीं पहुंच सकते थे Because हमें इतना अधिक डर लग रहा है बाइक हमारे आगे बढ़ रही थी जो बाइक चला रहा था वह नज़र नहीं आ रहा था उसके पास जाते तो हम पर हमला कर सकता है इसलिए हम उस रात में बहुत अधिक डर चुके और कुछ दूरी पर जाकर बाइक अचानक ही गिर गई
जब बाइक गिर गई तो हम दोनों भाग कर बाइक के पास गए हो जल्दी-जल्दी उसे खींचकर घर की ओर बढ़ने लगे आज हमें ऐसा लग रहा था कि यहां पर रुकना हमारे लिए मुसीबत से कम नहीं है इसलिए हम यहां से जल्दी ही वापस निकल जाना चाहते थे मुझे तो इस बारे में किसी से भी बात नहीं की Because हमें इतना डर लग रहा था कि शायद हमारे पीछे तो नहीं आ गया क्योंकि वह हमें नजर तो नहीं आ रहा था but हो सकता है हमारा पीछा करके यहां तक पहुंच गया
Horror stories in hindi, Ghost stories in hindi, but ऐसा नहीं था धीरे-धीरे समय बीत गया और हम इस बात को भूल गए but उस दिन की बात जब याद आती है तो बहुत अधिक डर लगता है कि वह कौन था जो हमारे पीछे आ रहा था जीवन में कभी कभी ऐसी बातें भी होती हैं जिनके बारे में सोच कर ही बहुत अधिक डर लगता है उस दिन के बाद हम कभी भी रात के समय में उस रास्ते से नहीं गए
डरावनी रात दूसरी कहानी
horror stories in hindi, उस रात की अगर हम बात करते है तो हमारे अंदर डर का अनुभव होना शुरू हो जाता है ये बात बहुत साल पहले की है जब यह बात मेरे एक दोस्त ने बताई तो पहले तो विश्वास करना मुश्किल था, but जब विश्वास हुआ तो कभी-कभी डर लगने ही लगता है
मेरे दोस्त के अनुसार वह अपने एक घर में जोकि आबादी से काफी दूर था अपनी पत्नी के साथ रहता था परिवार में वो ही दोनों थे जो आबादी से काफी दूर रह रहे थे बाकी सब शहर में थे उनके पास बहुत ज्यादा जमीन थी जिकी देखभाल वो करते थे, इसलिए शहर से उनका लगाव भी कम था जहा पर उनका घर था वो घर उनके खेत के पास था उन्होंने तजि हवा महसूस करने के लिए अपने लिए अलग से घर बनवाया था वो भी अपने खेत के पास जिससे वो अपनी जिंदगी को और भी बेहतर जी सके शहर का इलाका उन्हें पसंद नहीं आता था इसलिए वो शहर से दूर थे
एक रात जब दोनों पति-पत्नी खाना खा कर अपनी छत पर घूम रहे थे तभी हलकी-हल्की बारिश शुरू हो गयी और वो दोनों छत से नीचे आ गए ठण्ड भी ज्यादा हो गयी थी और ऐसा होना भी जरुरी था अगर खुले इलाके में कोई भी रहता है तो थोड़ी बारिश से भी हल्की ठण्ड हो जाती ही है और वो महीना भी अक्टूबर का था पति ने अपनी इच्छा जाहिर की अगर चाय हो जाए तो कितना अच्छा है पत्नी अंदर चाय बनाने के लिए अंदर चली गयी और फिर दरवाजे पर दस्तक हुई पति ने आवाज लगायी की कौन है आवाज सुनकर पत्नी भी आ गयी और पूछा की आवाज क्यों लगायी है
पति ने कहा की अभी दरवाजा बजा था पत्नी ने कहा की हवा चल रही है इसलिए हिल गया होगा और तुम्हे लगा की कोई है कुछ देर तक कोई आवाज नहीं आयी पति को भी लगा की हो सकता है हवा से दरवाजा हिल गया हो दोनों चाय पीने लगे फिर से दरवाजे पर दस्तक हुई अब पति ने कहा की अब कोई हवा नहीं है अब बताओ अब पत्नी ने भी सोचा लगता है की कोई है पति ने फिर से आवाज लगाई कौन है फिर से कोई नहीं बोला, अब गुस्से में पति उठा और दरवाजे की और गया और दरवाजा खोल दिया पर वह पर कोई नहीं था
दोनों पति-पत्नी सोचने लगे की कौन हो सकता है सबसे पहली बात कोई नहीं जानता है की हम यहां पर है और देखा जाए तो हम एक तरह से जंगल में रहते है चारो और खेत है वो भी हमारे और किसी के नहीं फिर दरवाजे पर दस्तक हुई थी दरवाजा हिला नहीं था दोनों यही बाते सोच रहे थे फिर अचानक दरवाजे पर दस्तक हुई और इस बार दोनों ही उठे और दरवाजा खोल दिया फिर भी कोई नहीं था थोड़ा बहार निकल कर देखा लेकिन कोई नहीं था कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की कौन है दोनों बैठ गए और सोचने लगे की आज क्या हो रहा है पता ही नहीं चल रहा, क्या किया जाए बहार कौन है इसका पता कैसे लगाया जाए
तभी पति के मन में एक विचार आया और उसने कहा की में छत पर जाता हु और छाता भी ले जाता हु हल्की बारिश हो रही है तुम एक काम करना जब दरवाजे पर दस्तक हो तो दरवाजा बिलकुल भी खोलना नहीं में ऊपर से देख लूंगा की कौन है जो दरवाजे पर दस्तक दे रहा है पत्नी नीचे ही रही और पति छत पर चला गया पति ने लगभग आधा घंटा छत पर बिता दिया पर कोई नहीं आया और दरवाजा भी नहीं खुला इंतज़ार करके पति नीचे आ गया और पत्नी से कहा की कोई नहीं है कोई भी दरवाजे पर नहीं दिखा, और पत्नी से कहा की अब सो जाते है
तभी पत्नी- अपने पति की और देखती रही, पति ने कहा की क्या सोच रही है तब पत्नी ने बताया की आप कहते है की कोई नहीं है पर आपके जाने के बाद उस आध घंटे में दो बार दरवाजा खटखटाया था पर आप कह रहे की कोई भी नहीं आया ऐसा कैसे हो सकता है
उस रात ऐसा ही चलता रहा और जब सुबह हुई तो दोनों ने वह घर ही छोड़ दिया की कही इससे और बुरा न हो जाए अगले दिन से वो लोग शहर ही चले गए दोस्तों हमारे साथ कुछ भी अलग होता है तो हमे जरूर सोचना चाहिए बहुत सी बार हम अनदेखा कर जाते है और इसका नतीजा कुछ भी हो सकता है horror stories in hindi, Ghost stories in hindi, इसलिए अपना ध्यान रखिये क्योकि पता नहीं मुसीबत कब आ जाए.
Read More-
awesome