Hindi stories to read | story in hindi with moral
कक्षा पांच की कहानी : hindi stories with moral for class 5, hindi stories to read, कक्षा पांच यह कहानी है सुमित नाम के लड़के की सुमित कक्षा 5 में पढ़ता था और वह बहुत ही ईमानदार था (story in hindi with moral) सुमित बहुत ही अच्छा लड़का होने के साथ-साथ बहुत ही सच्चा भी था वह कभी भी झूठ नहीं बोलता था.
कक्षा पांच की कहानी : Hindi stories to read
hindi stories to read, कक्षा में सभी को अगले दिन आना अनिवार्य बताया गया Because अगले दिन कक्षा में एक समारोह होने वाला था सभी को चेतावनी दी गई कि सभी लोग कक्षा में अगले दिन उपस्थित जरूर होंगे Because यह समारोह सभी के लिए रखा गया है अगले दिन जब सुमित सुबह उठा तो उसने अपने दादाजी को देखने के लिए सभी कमरों में घूमने लगा लेकिन दादा जी को दिखाई नहीं दे रहे थे फिर उसने अपने मम्मी से पूछा कि दादाजी कहां है तो उसकी मम्मी ने जवाब दिया कि तुम्हारे दादा जी की तबीयत अचानक खराब हो गई है, (hindi stories to read)
जिसके कारण अस्पताल ले जाया गया है और तुम्हारे पापा जी भी उन्ही के साथ गए हुए हैं दादा जी की तबीयत आपकी बात सुनकर समिति यह भूल गया था कि आज उसे स्कूल जाना है वह दादाजी को देखने के लिए अस्पताल चला गया और वह समारोह में उपस्थित नहीं हो पाया अगले दिन जब सुमित कक्षा में गया तो वहां पर पता चला कि आज प्रिंसिपल उन बच्चों को देखने आएंगे जो कि कल नहीं आए थे और शायद उन्हें सदा सजा भी दी जाएगी थोड़ी ही देर बाद प्रिंसिपल सर वहां पर आए और उन बच्चों का नाम लेने लगे जो कि नहीं आए हुए थे
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
जब कक्षा 5 में वह दाखिल हुए तो सभी के नाम लिए जा रहे थे और जिनका नाम लिया जा रहा था वह उन्हें सजा देते हुए जा रहे थे but सुमित का नाम उनके दिमाग से निकल गया और वह कक्षा से बाहर जाने लगे तभी सुमित अपनी सीट पर से खड़ा होकर प्रिंसिपल के सामने गया और कहा कि आपने मेरा नाम नहीं लिया है Because मैं भी कल नहीं आ पाया था इसलिए मैं भी सजा का हकदार हूं प्रिंसिपल ने उसे बड़ी गौर से देखा और कहा कि तुम बहुत ही अच्छे बच्चे हो क्योंकि तुमने सच्चाई दिखाई है इसलिए मैं तुम्हें सजा तो नहीं दूंगा
hindi stories to read, but हमेशा यह याद रखना कि आगे से ऐसी गलती ना होने पाए इसलिए दोस्तो आपको यह ख्याल रखना चाहिए कि कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए सच के रास्ते चलने पर हमेशा ही हौसले बुलंद होते हैं. यह बात सच है की जब आप सच्चे रास्तो पर चलते है तो आपको अपने आप ही पता चल जाता है की जीवन में क्या जरुरी है इसलिए हमेशा सही राह का चयन करे और आगे बढे, कक्षा पांच की कहानी, hindi stories with moral for class 5, hindi stories to read, story in hindi with moral, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और हमे भी बताये.
कक्षा 5 की दूसरी कहानी : hindi stories with moral for class 5
hindi stories to read, कक्षा 5 में एक लड़की पढ़ती थी, वह बहुत समझदार थी, उसके टीचर भी यही कहते थे की यह बड़ी होकर जरूर कुछ बन सकती है Because यह बहुत मेहनत भी करती है, सभी को यही लगता था, कक्षा 5 में कुछ दिन के बाद एग्जाम होने वाले थे, जिसके बाद अगली क्लास में जाया जा सकता था, सभी एग्जाम बहुत अच्छे से हो रहे थे but जब आंखरी एग्जाम था, तो वह लड़की नहीं आयी थी, यह कैसे हो सकता था, वह तो बहुत मेहनत करती है, (hindi stories to read)
वह लड़की एग्जाम देने क्यों नहीं आयी थी, सभी को ऐसा ही लग रहा था की शायद उसकी तबियत बहुत खराब हो गयी है, यही कारन हो सकता है की वह एग्जाम देने नहीं आयी है उसके दोस्त भी यही सोचते है की हमे उसके घर पर जाना होगा तभी पता चल पायेगा की क्या हो रहा है, वह उसके घर जाते है but वह घर पर नहीं थी उसकी माता कहती है की वह तो स्कूल गयी है but अभी तक नहीं आयी है यह सुनकर उसके दोस्त कुछ भी समझ नहीं पाते है, Because वह तो आज स्कूल नहीं आयी है, यह सुनकर माता को कुछ समझ नहीं आता है
वह सभी उसे खोजने जाते है Because उन्हें नहीं पता है की वह किस जगह पर गयी है, वह उस रस्ते पर भी जाते है जिससे वह जाती है, उसके बाद वह दुकान वाले से पूछते है जिससे वह सामान लेती है वह कहता है की मेने उसे देखा था यह सुबह की बात है वह एक बूढ़े के साथ थी, वह बूढ़ा बहुत बीमार लग रहा था शायद उसे घर ले जा रही होगी, मुझे उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है अब कुछ भी समझ नहीं आता है यह सब क्या हो रहा है
hindi stories with moral for class 5, hindi stories to read, story in hindi with moral, कुछ समय बाद वह आती है उसे सभी देखते है Because वह परेशान लग रहे थे, वह कहती है की परेशान होने की जरूरत नहीं है में उस बूढ़े बाबा की मदद कर रही थी जोकि बहुत बीमार थे कोई भी उनकी और ध्यान नहीं दे रहा था, मुझे पता है की आज मेरा कक्षा 5 का एग्जाम अधूरा रह गया है but में उन्हें भी अकेला नहीं छोड़ सकती थी उसकी बात सुनकर सभी बहुत खुश थे Because वह अपने एग्जाम को छोड़कर मदद कर रही थी जबकि उसे पढ़ना बहुत अच्छा लगता है जीवन में मदद जरूर करे, अगर आपको यह कक्षा 5 की कहानी पसंद (hindi stories to read) आयी है तो शेयर करे,
उस लड़के घर कक्षा पांच की कहानी, hindi stories with moral for class 5
hindi stories with moral for class 5, hindi stories to read, story in hindi with moral, यह कक्षा पांच की बात है, हम सभी दोस्त खेलकर घर वापिस आ रहे थे, तभी हमने देखा की एक लड़का बहुत रो रहा था वह अभी बहुत छोटा था, वह क्यों रो रहा था यह देखने के लिए हम सभी दोस्त उसके पास जाते है, तभी पता चलता है की वह खो गया है, यह बात सुनकर हमे बहुत डर लगता है Because वह बच्चा कहा से आया है, हमे कुछ भी पता नहीं चल रहा था, हमे कुछ समझ नहीं आ रहा था, (hindi stories to read)
Because हम उसे घर भी नहीं पहुंचा सकते थे जब उस बच्चे से पूछा गया की तुम किस जगह पर रहते हो, तो उसने सिर्फ उधर हाथ करके बताया था उस जगह पर बहुत से मकान थे हम उसे वही पर ले जाते है but वह घर भी नहीं पहचान पाता है, अब कुछ समझ में आये तो हम आगे बढ़ते तभी बहुत से लोगो से पूछा तो कोई भी नहीं जानता था की वह किस जगह पर रहता है हमे लग रहा था की यहां पर वह नहीं रहता है आगे बढ़ते है तभी एक आदमी सामने से आ रहा था
hindi stories with moral for class 5, hindi stories to read, story in hindi with moral, उससे पूछा गया की आप इसे पहचानते है तो वह आदमी कहता है की यह हमारे घर के सामने रहता है अब उसका घर मिल गया था सभी दोस्त उसके घर जाते है उसकी माता बहुत दुखी थी Because वह बाजार गयी थी वही से वह लड़का खो गया था, मगर अब वह मिल गया है यह देखकर वह बहुत खुश थी अब हमे पता चल गया था की सच्ची ख़ुशी अपनों के साथ में होती है, उस दिन सभी को बहुत अच्छा लगा था एक अच्छा काम करने में बहुत अच्छा लगता है, अगर आपको यह कक्षा 5 की कहानी पसंद (hindi stories to read) आयी है तो शेयर करे,
Read More Hindi Story :-