hindi stories
बूढी अम्मा की मुर्गी हिंदी कहानी
hindi stories, जब भी देखो हमेशा ऐसा ही होता था मुर्गी ने अंडे दिए और कुछ पल बाद ही सारे अंडे पता नहीं कहा चले जाते थे ऐसे चलते काफी दिन बीत गए थे एक बूढी अम्मा के पास दो मुर्गी थी और दोनों मुर्गी हर रोज अंडे देती थी. बूढी अम्मा के पास इन मुर्गी के सिवा और कुछ नहीं था
बूढी अम्मा की नज़र काफी कमजोर थी इसलिए दूर का कुछ भी दिखाई नहीं देता था बूढी अम्मा रोज सोचती थी की मेरी मुर्गी के अंडे पता नहीं कौन ले जाता है इस तरह बूढी अम्मा थोड़ी परेशान थी एक दिन बूढी अम्मा ने सोचा की जब कल सुबह होगी तो जरूर देखेगी की अंडे कौन ले जाता है
पर जब मुर्गी ने अंडे दिए तो वो फिर कोई ले गया इस बार भी बूढी अम्मा सोचने लगी की ऐसा क्यों हो रहा है की मेरे मुर्गी के अंडे गायब हो रहे है तभी बूढी अम्मा सोचने लगी की कही ऐसा तो नहीं है की जब वो भविष्यवाणी हुई तो कोई जरूर वहा होगा
एक दिन जब बूढी अम्मा मंदिर से वापिस आ रही थी तो रास्ते में भगवान् ने एक भविष्वाणी की थी की तुम्हारी मुर्गी एक दिन सोने के अंडे देगी जिससे तुम्हरी सारी परेशानी दूर हो जायेगी ऐसा कहकर वो आवाज फिर बंद हो गयी पर बूढी अम्मा को इस बात पर यकीन नहीं था
शायद वहा पर कोई जरूर होगा जिसने ऐसा सुना होगा तभी मुर्गी के अंडे गायब हो रहे है और हो सकता है की अभी तक उसे वो अंडा नहीं मिला इसलिए वो लगातार अंडे चुरा रहा है और जब तक अंडा उसे नहीं मिलेगा तब तक ऐसा ही चलता रहेगा
एक दिन बुढ़िया ने सोचा की वो चोर जो भी हो उसे पकड़ना चाहिए तभी एक दिन बुढ़िया ने अपनी मुर्गी के नीचे बहुत सारा गोंद डाल दिया और जब मुर्गी ने अंडा दिया तो उस चोर का हाथ अंडे के साथ चिपक गया और जब वह हाथ को छुड़ाने लगा तो बूढी अम्मा वहा पर आ गयी और चोर पकड़ा गया
Read More-भोला का गांव हिंदी कहानी
अब बूढी अम्मा ने उसकी खूब पिटाई की और चोर वहा से भाग गया अगली सुबह बुढ़िया ने देखा की मुर्गी ने पांच सोने के अंडे दिए है भगवान् ने भी इतने दिन इसलिए इंतज़ार कराये कही ये अंडे चोर न ले जाए इसलिए इतने दिन तक सिर्फ अंडे ही आते रहे और जब चोर पकड़ा गया तो सोने के अंडे आ गए
hindi stories, इसलिए दोस्तों जब तक समय न आये तब तक हमे वो चीज नहीं मिलती है जिसका हम इंतज़ार कर रहे है इसलिए हमे हमेशा कर्मो पर ध्यान देना चाहिए न की फल पर, कर्म करे फल अपने आप मिल जाएगा अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी