hindi stories
बढ़ई की नयी सीख कहानी, (hindi stories), यह कहानी एक आलसी लड़के की है, मगर उसके बाद उसका आलस दूर हो जाता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं था, उसे बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा था,
बढ़ई की नयी सीख कहानी : hindi stories
शायद उससे बड़ा आलसी कोई भी नहीं होगा, वह इतना बड़ा आलसी था कि उसे देखकर सभी लोग यह कहते थे कि तुम अपनी जिंदगी को कब सुधार लाओगे, अगर तुम् ऐसा ही करते रहे तो जिंदगी का समय धीरे-धीरे बर्बाद होता चला जाएगा आलसीपन की वजह से धीरे-धीरे मोटापा बढ़ रहा था और जब मोटापा बढ़ता है तो इंसान के अंदर बहुत ज्यादा आलस आ जाता है और वह इतना बड़ा आलसी हो गया था कि कुछ भी करने के लिए हमेशा यही सोचा करता था कि मेरे सभी कार्य कोई और कर दे तो कितना अच्छा होगा
मुझ से तो कोई काम ही नहीं होता है उसके शरीर में इतना ज्यादा आलस बढ़ चुका था कि उसके माता-पिता उसे समझा समझा कर थक चुके थे उसकी उम्र लगभग 20 साल की थी लेकिन वह अभी भी 30 साल से अधिक का दिखाई देता था क्योंकि मैं अपने शरीर से कोई भी काम नहीं करता, मैं यह सोचता था कि मेरा काम करने के लिए कोई और आ जाए तो ज्यादा अच्छा होगा 1 दिन उसकी माता खाना बना रही थी वह कह रही थी कि तुम्हें भूख लगी है तुम खाना खा लो तभी उसके पिताजी आते हैं और कहते हैं कि अगर तुम खाना खाते रहे सोते रहे तो अपना जीवन अच्छाई की ओर ले जाओगे
Read More-अच्छी मुलाकात की कहानी
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
वह उठा और कहने लगा कि मुझे तो खाने में भी बड़ी समस्या होती है मैं तो यह सोचता हूं कि अगर कोई और मुझे खाना खिला दे तो कितना अच्छा होगा क्योंकि खाना खाने में भी मेरे हाथ दुख जाते हैं यह सुनकर उसके पिताजी कहने लगे कि अगर तुम्हारा यही रवैया रहा तो 1 दिन मैं तुम्हें यहां से निकाल दूंगा और जब तुम यहां से जाओगे तो तुम्हें पता चल जाएगा कि जीवन में काम करना कितना जरूरी होता है शायद यह बात उसे बुरी लग गई हो और उठा घर से जाने लगा तभी उसके पिता जी ने कहां, कहां जा रहे हो
तभी कहने लगा कि मुझे लगता है कि आप लोग मेरी बात नहीं समझ रहे हैं मुझसे कोई काम नहीं होता है इसलिए मैं काम की तलाश में बाहर जा रहा हूं उस लड़के की माता कहने लगी कि अगर तुम यह बात कह दे तो खाना छोड़ कर कभी नहीं जाता है पता नहीं कहां-कहां घूमेगा और थक कर क्या करेगा तभी उसके पिता जी कहते हैं कि तुम्हारी वजह से ही वह बिगड़ रहा है और आज इतना बिगड़ चुका है कि मेरे ही एक बात कहने से ही वह बाहर चला गया अब बाहर चला गया है तो कुछ ना कुछ तो जरूर करेगा
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
उसे पता चलेगा कि का समस्या को कैसे दूर किया जाता है माता को बड़ी चिंता हो रही थी कि लड़का बाहर चला गया पता नहीं क्या करेगा और परेशान भी रहेगा क्योंकि उसने कभी कोई काम ही नहीं किया तभी वह लड़का घूमता हुआ एक बढ़ई के पास गया बढ़ई लकड़ी का काम कर रहा था उसे देखकर में लड़का कहने लगा कि मुझे भी आप काम दे दीजिए अगर मुझे काम मिल जाएगा तो मैं अपने खाने के लिए कुछ धन नहीं ले पाऊंगा वह बढ़ई कहने लगा कि तुमने पहले कभी कोई काम किया वह लड़का कहने लगा कि मैंने कभी कोई काम नहीं किया लेकिन मुझे काम तो करना ही होगा
अगर मैं काम नहीं करूंगा तो मुझे खाने को कुछ भी नहीं मिलेगा बढ़ई कहने लगा कि अगर इस तरह तुम कोई भी काम करोगे तो उस काम को करने में तो मैं बहुत ज्यादा दिक्कत होगी क्योंकि तुमने कभी भी कोई काम नहीं किया इसलिए तुम्हें काम को पहले सीख लेना चाहिए उसके बाद ही करना चाहिए मैं तुम्हें काम सिखा देता हूं जैसे तुम्हें काम आ जाएगा बढ़ई ने उस लड़के को धीरे धीरे काम सिखा दिया और अपने पास ही रख लिया धीरे धीरे बढ़ई का काम सीखता गया लेकिन आलस तो उसके अंदर बहुत ज्यादा था मैं कोई भी काम सीखता उसके बाद उसे नींद आ जाती
Read More-आने वाला कल की कहानी
Read More-पुराने दोस्त की कहानी
बढ़ई कहने लगा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो तुम कोई भी काम नहीं सीख पाओगे तुम थोड़ी देर काम करते हो फिर सो जाते हो तुम्हें अपनी आदत को सुधारना चाहिए नहीं तो तुम कोई भी काम नहीं सीख पाओगे वह लड़का कहने लगा कि मैं जब भी कोई काम करता हूं मुझे नींद आ जाती है क्योंकि मैं बहुत ज्यादा थक जाता हूं मुझसे ज्यादा देर काम नहीं होता है बढ़ई ने कहा कि अगर तुम्हें काम सीखना है तो तुम्हें अपनी नींद को दूर करना होगा सबसे पहले तुम्हें आलस छोड़ना होगा आलस की बात सुनकर लड़का सोचने लगा कि पिताजी भी यही कहते थे कि जब तक आलस रहेगा मैं कुछ भी नहीं कर पाऊंगा
शायद पूरी दुनिया यही कहती है कि आलस जब तक हम नहीं दूर करेंगे तब तक हम कोई काम ही नहीं कर पाएंगे लगभग उस लड़के को एक महीना भी चुका था धीरे-धीरे में काम को सीख गया था आज आलस उसका धीरे-धीरे दूर हो गया था वह उस काम में मन लगा कर उसे कर रहा था जब यह काम किया था बढ़ई ने कहा कि अब तुम काम अच्छी तरह से सीख गए हो तुम्हें सब कुछ आ गया अब तुम आराम से काम कर सकते तुम चाहे तो मेरे पास भी रहकर काम कर सकते हो अगर तुम चाहते हो तुम अलग काम करो तो तुम अलग जाकर भी काम कर सकते हो क्योंकि तुम्हें काम अच्छी तरह आ गया है जब लड़का काम सीख गया तो घर वापिस आ गया उसके बाद उसके पिताजी ने कहा कि कहां-कहां पर तुम रहे तुम्हें पता चल गया होगा कि काम करना कितना जरूरी है तभी लड़का कहने लगा कि आप सही कह रहे थे मुझे पता नहीं था कि काम करना बहुत जरूरी होता है
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी
उसके बाद जब उसके पिताजी ने उसके अंदर बहुत ज्यादा बदलाव देखा और अपने लड़के को और जिम्मेदारी से काम करते हुए देखा तो समझ चुके थे कि अगर किसी व्यक्ति पर जिम्मेदारी का बोझ डाला जाता है तो वह अपने कार्य को बहुत अच्छी तरह कर सकता है इस तरह उस लड़के का आलस छूट गया था और वह अपने कार्य करने की क्षमता को पकड़ चुका था जीवन में ऐसे बहुत सारे समय आते हैं जिनसे की हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है हम परेशानी को दूर करने के लिए बहुत सारे कार्य करते हैं
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Read More-एक गांव का पेड़ कहानी
बढ़ई की नयी सीख कहानी, (hindi stories) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-समय का सही उपयोग कहानी
Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी
Read More-आज का दिन हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी
Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी