Hindi motivational stories
Hindi motivational stories, गांव का बहुत ही काबिल लड़का अगर आप उसे जानेगे तो आप समझ सकते है की वह हर काम कर सकता है भोला नाम का लड़का जो किसी भी काम को करने से कभी मना नहीं करता था अगर भोला को कभी रात में भी बुलाया जाए तो वह तुरंत उसकी साथ चल देता था
नौकरी कब मिलेगी हिंदी मोरल कहानी : Hindi motivational stories
“hindi motivational stories” भोला नाम का ही भोला नहीं था भोला मन से भी बहुत सच्चा था कभी किसी का बुरा वो सोचता ही नहीं था सबकी मदद करने वाला और हमेशा मदद के लिए तैयार रहना पर भोला भी बहुत दुखी था भोला के पास एक छोटा सा खेत था जिसमे वह कुछ सब्जी बोता था और बाजार में बेचकर अपना घर चलाता था,
भोला जब भी किसी को काम पर जाते हुए देखता तो उसका मन भी हमेशा नौकरी करने का करता था पर नौकरी उसे देगा कौन, भोला पढ़ा हुआ था वह अनपढ़ नहीं था but नौकरी के लिए जाए भी तो कहा जाय यही सोचकर वह हमेशा दुखी होता था, एक दिन भोला कुछ सब्जी लेकर बाजार की और जा रहा था तभी उसे किसी ने आवाज दी की रुकना जरा हमे कुछ सब्जी चाहिए जब भोला ने देखा की एक सेठ उसके पीछे आकर खड़े हो गए और सब्जी के दाम पूछने लगे भोला ने बताया की इस सब्जी के इतने दाम है, “hindi motivational stories”
फिर सेठ बोला की तुम कहा से आते हो मेने तुम्हे बहुत ही कम देखा है भोला ने कहा की में उस गांव से आता हु और हर रोज आ भी नहीं सकता हु Because जब सब्जी बेचने के लायक होंगी तभी में आता हु सेठ ने जब सब्जी ली तो कहा की तुम ये सब्जी मेरे घर तक रखवा दोगे. भोले ने कभी किसी को काम से मना नहीं किया था तो सेठ को कैसे मना करता भोला सेठ के साथ चलने लगा कुछ दुरी पर जाकर सेठ गर्मी के कारण बेहोश हो गया तभी भोला ने सेठ को उठाया और उसके घर की और चलने लगा घर पहुंचने पर सभी लोग परेशान हो गए की सेठ को क्या हो गया
फिर सेठ को सब होश में लाने लगे और जब सेठ को होश आया तो भोला सामने खड़ा था भोला को देखकर सेठ कुछ सोचने लगा और भोला ने पूछा आप ठीक है आप वह पर बेहोश हो गए थे और में आपको घर ले आया सेठ ने कहा की आज की दुनिया में भी कोई मदद कर सकता है भोला ने कहा ऐसा क्यों सोचते हो आप सभी लोग मदद करते है पता नहीं सेठ को भोला में क्या नज़र आ रहा था सेठ ने भोला को अपने यहां काम पर रखने की बात कही और पूछा की क्या तुम हमारे यहां काम करोगे, “hindi motivational stories”
भोला बोला की अगर आप इसलिए मुझे काम पर रख रहे है की मेने आपकी मदद की है तो मुझे चलना चाहिए और अगर आप अपनी ख़ुशी से रख रहे है तो में तैयार हु सेठ बोला मुझे तुम बहुत अच्छे लग रहे हो और तुम्हारा मन भी बहुत साफ़ है अगर तुम मेरे यहां पर काम करोगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा
hindi motivational stories, सेठ की बात भोला मान गया और भोला को नौकरी मिल ही गयी अगले दिन से भोला रोज सेठ के यहां पर काम करने के लिए आया करता दोस्तों हमे किसी की मज़बूरी का फायदा नहीं लेना चाहिए बल्कि अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए तभी उसका फल मिलता है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
Read More Hindi kahani :-
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी