Hindi me kahani
दोस्ती की कहानी : hindi me kahani, एक गांव में दो दोस्त रहते थे एक अमीर था और दूसरा गरीब था एक दिन उसका अमीर दोस्त शहर जाने के लिए तैयार हो रहा था क्योंकि उसके पिताजी ने शहर में ही व्यापार खोलने के लिए अपनी इच्छा जताई थी. फिर उसका अमीर दोस्त के परिवार शहर चला गया और वहीं पर रहने लगा इस तरह काफी साल बीत गए उसका गरीब दोस्त अपनी खेती करके अपना घर चला रहा था
दोस्ती की चार हिंदी मोरल कहानी :- Hindi me kahani
उसकी गरीबी भी वैसी की वैसी ही बनी रही उसका अमीर दोस्त और अमीर हो गया था, because उसका शहर में व्यापार बहुत अच्छा चलने लगा था और वह अपने पिताजी के साथ व्यापार में मदद भी करता था एक दिन उसका अमीर दोस्त अपने गांव वापस जा रहा था जब वह वापस आ रहा था
राजा और चोर की कहानी
रास्ते में उसने एक लड़के को बहुत काम करते हुए देखा वह अपने खेत में बहुत मेहनत से काम कर रहा था और उसका दोस्त जब अपने गांव वाले घर पहुंचा तो उसने अपने दोस्त से मिलने के लिए उसके घर जाने की इच्छा हुई जब उसका दोस्त उसके घर पहुंचा तो उसके घरवालों ने बताया कि वह तो अभी खेत पर गया है शाम तक आ जाएगा शाम को तुम आ जाना वह तो मैं यहीं पर मिलेगा और
इस तरह उसके परिवार की बात सुनकर उसका दोस्त खेत पर ही उससे मिलने चला गया जब उसका दोस्त उसके पास पहुंचा तो बहुत सालों बाद दोनों दोस्त मिले और उसके गरीब दोस्त ने कहा कि तुम तो शहर जाकर मुझे भूल ही गए और आज इतने सालों बाद यहां पर आए हो उसके दोस्त ने कहा कि जब मैं शहर पहुंचा तो फिर इतना व्यस्त हो गया कि यहां पर आने के लिए समय ही नहीं मिला और इतने सालों बाद मैं तुमसे मिलने आया हूं और बताओ काम कैसा चल रहा है उसके गरीब दोस्त ने कहा वैसा का वैसा ही है जैसा कुछ सालों पहले था सिर्फ इंसान बदल सकते हैं काम नहीं बदल सकता
सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी
उसकी ऐसी बातें सुनकर उस का अमीर दोस्त माफ़ी मांगने लगा और कहने लगा कि मुझे माफ कर दो मैं तुम्हें छोड़ कर यहां से चला गया था और तुम्हारी खबर भी नहीं ले पाया इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि हमें अपनी दूरियां हो जाने की वजह से एक दूसरे को भूलना नहीं चाहिए बल्कि हमेशा उसे याद रखना चाहिए पता नहीं किस को कब और कहां पर क्या जरुरत पड़ जाए.
अगर आपका दोस्त बहुत अच्छा है और वह आपकी मदद करता है तो उसके साथ आपको हमेशा रहना चाहिए जिससे उसको भी बहुत अच्छा लगेगा और आपकी दोस्ती भी मजबूत होगी, दोस्ती की कहानी, hindi me kahani, यह कहानी (hindi new kahani) आपको पसंद आयी होगी इसलिए आप चाहे तो इस कहानी को शेयर भी कर सकते है
दोस्त का अहसास हिंदी मोरल कहानी :- short motivational stories with moral
वह दोनों दोस्त बहुत ही अच्छे थे दोनों ही बहुत गरीब थे. लेकिन उनमे एक बात मुख्य थी. वह जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते थे. वह स्कूल नहीं जा सकते थे. लेकिन वह पढ़ना चाहते थे. क्योकि उन्होंने बहुत से लड़के स्कूल जाते हुए देखे थे. यही कारण था की वह भी स्कूल जाना चाहते थे. लेकिन वह क्या कर सकते थे. उनके पास धन नहीं था. इसलिए वह धन पहले कमाना चाहते थे.
वह दोनों कहते है. आज से हम दोनों अलग हो रहे है. क्योकि हमे धन कमाने के लिए दूसरे शहर में जाना होगा. लेकिन एक बात याद रखनी है. हमे हर दूसरे महीने में मिलना होगा. मिलने की जगह पहले से ही तय थी. इसलिए कोई समस्या नहीं थी. वह धन कमाने के लिए चले जाते है. उन्हें काम भी मिल जाता है. वह अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देते है. इसलिए वह आगे बढ़ रहे थे. जैसा की तय था. वह हर दूसरे महीने मिलते थे. लेकिन एक बार ऐसा होता है. वह मिल नहीं पाते है. क्योकि एक दोस्त की तबियत खराब हो जाती है.
उड़ती हुई रेत की कहानी
वह समय पर नहीं आया था. लेकिन दूसरे को लगता है. आज मेरा दोस्त नहीं आया है. इसलिए वह परेशान हो जाता है. उसके बाद वह मिलने चला जाता है. जब वह अपने दोस्त के पास जाता है. वह बीमार था. उसका दोस्त देखता है. वह कहता है. तुम बीमार हो गए हो. मुझे लगता था. आज मेरा दोस्त नहीं आया है. इसलिए मुझे कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था. इसलिए में आ गया हु. यह सुनकर वह दोस्त कहता है, अगर दोस्त अपने दोस्त का अहसास महसूस कर सकता है. इससे सच्ची दोस्ती कोई नहीं हो सकती है. अगर हम किसी से दोस्ती करते है. हमे उसे निभाना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर करे.
सब कुछ भूल गया हिंदी कहानी : stories in hindi with moral
hindi me kahani, वह दोस्त सब कुछ भूल गया था, उसे यह भी याद नहीं था, की उसने हमारे साथ बहुत वक़्त बिताया था, जब से वह यहां से गया है तब से आया नहीं है, हमे यही लगता है की कुछ समय बाद सभी सब कुछ भूल जाते है उन्हें यह भी याद नहीं रहता है की जीवन में वह कभी साथ में थे, यह बात उस समय की है जब हम दोनों साथ में पढ़ते थे, उसके बाद जब पढ़ाई पूरी हुई तो वह नौकरी की तलाश में चला गया था
उसे कुछ समय बाद ही नौकरी मिल गयी थी, मगर वह कुछ भी बताने यहां पर नहीं आया था, बहुत समय बीत गया है वह तो अब दोस्ती भी भूल गया है but ऐसी दोस्ती होती है तो हमे कभी भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए दोस्त वह होता है जो हमेशा याद रखे आप चाहे जिस जगह पर भी हो, but वह आपको याद रखे सच्ची दोस्ती वही होती है, अगर आपका दोस्त दूर जाकर भूल जाए तो यह दोस्ती नहीं है, अब तो सब कुछ समझ आ गया है,
राजकुमारी और तितली की कहानी
इस दुनिया में सच्चा दोस्त बहुत मुश्किल से मिलता है आप बहुत खोजे but मिलना आसान नहीं है अगर वह मिल जाता है तो दूर होने पर भी वह आपको याद रखता है अगर हम दोस्ती की बात करे तो बचपन बहुत अच्छा होता है वह दोस्ती बहुत अच्छी होती है Because उस समय सभी दोस्ती की कीमत को जानते है but बड़े होने पर दोस्ती नहीं होती है सभी लोग उसमे फायदा खोजते है जब ऐसा होता है तब वह दोस्ती नहीं होती है सिर्फ एक लालच होता है, जोकि इंसान सोचता है, तभी वह दोस्ती करता है, अगर आपको यह hindi me kahani पसंद आयी है तो जरूर शेयर करे
गरीब दोस्त की हिंदी कहानी :- Story in hindi
hindi me kahani, तुम मेरे बहुत अच्छे दोस्त हो,
अगर तुम मेरी मदद कर दो तो बहुत अच्छा होगा, वह अपने दोस्त से मदद मांग रहा था
Because वह उसके अलावा किसी को भी नहीं जानता था
but उसके दोस्त ने बहाना बनाया था की अभी उसके पास धन नहीं है
इसलिए वह मदद नहीं कर सकता है यह कहकर वह चला जाता है
उसके दोस्त को दुःख तो होता है but सोचता है की अभी उसके पास धन नहीं है,
इसलिए वह क्या कर सकता है, उसे धन की बहुत जरूरत थी,
but उसके पास जितना धन था मवह प्रयोग कर चुका था
वह शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा था,
but अब उसके पास रहने में भी परेशानी आ सकती है वह आज बहुत उदास लग रहा था
इसलिए वह बाहर घूमने चला जाता है वह एक पार्क में जाकर बैठ जाता है
उसे आवाज आती है उसका दोस्त वही पर है, वह पीछे देखता है की उसका दोस्त वही पर खड़ा है
अपने एक दोस्त से बात कर रहा है, वह उसका दोस्त है
वह मिलने जाता ही है, की उसे कुछ सुनाई देता है वह कुछ देर तक रुक जाता है
मन की जीत एक कहानी
Because वह दोनों उसकी बात कर रहे थे वह बता रहा था की कल वह मुझसे धन की मांग कर रहा था मेने तो मना कर दिया था Because वह मेरा धन वापिस नहीं कर सकता है इसलिए तुम भी इस बात का ध्यान रखना की वह तुमने भी ऐसी ही मांग करे तो मना कर देना Because हम उसे धन नहीं दे सकते है वह बहुत गरीब है वह हमारे काम आ रहा था इसलिए हमने दोस्ती की थी, मगर जब वह धन की मांग करता है तो हमे धन नहीं देना चाहिए वह बाते करते हुए उस गरीब दोस्त को देख लेते है
बरसात के दिन आये कहानी
hindi me kahani, hindi new kahani, वह उनके पास नहीं जाता है, Because वह समझ चूका था की यह दुनिया सिर्फ अपने मतलब से बात करती है उस दिन के बाद वह उनसे कभी भी नहीं मिला था वह उस शहर से चला गया था शायद उसे यह शहर अब पसंद नहीं आ रहा था दोस्ती अगर हम करते है तो उसे अच्छे से निभाना चाहिए, Because अगर एक बार दोस्ती टूट गयी तो फिर कभी भी नहीं जुड़ती है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More Hindi Story :-
I want to a good best friend someone here??8570916917 it’s my WhatsApp number