Hindi kahani | stories in hindi
Hindi kahani, जादूगर की हिंदी कहानी, stories in hindi, एक बार एक जादूगर ने पूरे शहर पर अपना जादू चलाकर शहर को पूरी तरह से काबू करने की सोची जादूगर ने कहा की अगर कोई भी मेरी बात नहीं मानेगा तो उसे सजा मिलेगी पूरा शहर उस जादूगर के कोफ़ से डरा हुआ था
जादूगर की हिंदी कहानी : hindi kahani, stories in hindi
कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा था सभी लोग डरे हुए थे जादूगर ने अपनी शक्ति से सभी लोगो पर अपना जादू कर रखा था वह अपने जादू से सभी लोगो से काम करवाता और उन पर अपना हुक्म चलाता लोगो को कुछ देर के लिए ही होश आता और फिर वासे ही सब लोग बन जाते लोग इस जाल से नहीं निकल पा रहे थे
तभी वहा पर एक राहगीर आया और दूसरे नगर जाने का रास्ता पूछने लगा पर कोई भी उस राहगीर पर ध्यान नहीं दे रहा था तभी कुछ देर के लिए सभी लोग होश में आ गए ऐसा हर रोज होता था पर फिर कुछ देर बाद सभी उस जादू के वश में हो जाते थे जब सभी ने राहगीर को देखा तो लोग उससे मदद मांगने लग गए की हमे जादूगर के इस जाल से बचा लो जादूगर ने हम पर बहुत अत्यचार किये है जिससे हम सभी लोग परेशान है और कुछ भी नहीं कर पा रहे तभी उस राहगीर ने पूछा की में इसमें क्या कर सकता हु
तभी लोगो ने कहा की अगर तुम जादूगर की लड़की से शादी कर लो तो हमे इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हो but जादूगर इस बात के लिए तभी मानेगा जब तुम उसकी शर्त को पूरा कर दोगे जादूगर की शर्त है की अगर कोई भी आदमी गर्म तेल में से होकर चलेगा तभी उसके साथ मेरी बेटी की शादी होगी तुम बहुत ही नेक इंसान हो और इस प्रक्रिया को वो ही पूरा कर सकता है जो सच्चा हो और उसे भगवान् पर पूरा यकीन हो, अगर तुम भगवान् पर यकीं करते हो तो तुम इस काम को पूरा कर सकते हो इस बात को सुनकर वो राहगीर मान गया और जादूगर के आने के बाद उसने अपनी बात रखी
इसके बाद जादूगर ने राहगीर की बात मान ली और गर्म तेल की तैयारी की गयी जिसमे उसे चलना था उसके बाद राहगीर ने गर्म तेल पर चलना शुरू कर दिया और भगवान् का नाम लेता गया इस तरह वो रास्ता भी राहगीर ने पूरा कर लिया और जादूगर खुश हो गया और अपनी बेटी की शादी के लिए तैयार हो गया जैसा की जादूगर ने कहा था जादूगर ने अपनी बेटी की शादी कर दी और जादूगर ने कहा की अगर तुम कुछ माँगना चाहते हो तो मांग सकते हो तभी राहगीर ने कहा की में इस नगर को मांगता हू, और इस पर राज करना चाहता हू जादूगर खुश हो गया और कहा की तुम यहां पर रह सकते हो और में यहां से चला जाता हू
hindi kahani, stories in hindi, जादूगर के जाने के बाद सभी लोग पहले की तरह ठीक हो गए और राहगीर भी उसी गांव में ठहर गया सभी लोग राहगीर की शादी होने की खुसी में नाच-गाना शुरू कर दिया और सभी लोग जादूगर के जादू से आज़ाद हो गए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
एक अच्छे जादूगर की कहानी :- stories in hindi
उस जादूगर का गांव टूट चुका था जिसकी वजह से उसे अपना गांव छोड़ना पड़ा था इसलिए वह “जादूगर” एक अच्छी जगह की तलाश में दूसरे गांव में जा रहा था दूसरे गांव में जाने के लिए उसे एक जंगल के रास्ते से होकर गुजरना पड़ता था वह उस जंगल को पार कर पाएगा तभी वह दूसरे गांव में जा सकता था
“जादूगर” अपने भोजन भी लाया था जिससे कि उसे अगर भूख लग जाती तो वह रास्ते में बैठकर भोजन कर सकता था “जादूगर” बड़े आराम से जंगल के रास्ते से जा रहा था तभी उसे कुछ बच्चों की आवाज आती है वह बच्चे डरे हुए “जादूगर” उन बच्चों को देखने के लिए जाता है तभी देखता है कि वह बच्चे इसलिए डर रहे हैं क्योंकि सभी बच्चों के सामने शेर आ गया जिसकी वजह से वह बच्चे और बहुत ज्यादा डर गए हैं शेर उन पर हमला कर सकता है
“जादूगर” इस बात को जानता था इसलिए वह जल्दी से ही उन बच्चों के पास गया और शेर का सामना किया “जादूगर” ने इस शेर को काबू कर लिया जिसकी वजह से वह शेर किसी भी बच्चे पर हमला नहीं कर पाया था उसके बाद वह “जादूगर” सभी बच्चों से पूछता है कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो जबकि जंगल का रास्ता है और यहां पर शेर मिल सकता है लेकिन फिर भी तुम यहां पर खेल रहे यहां पर नहीं आना चाहिए था “जादूगर” की बात सुनकर सभी बच्चे कहने लगे कि हम यहां पर खेलते हुए आ गए थे हमें नहीं पता था कि हमारे सामने शेर आ जाएगा
इसलिए हमें बहुत ज्यादा डर लग रहा था हमारा गांव पास नहीं है और हम वहीं पर ही रहते हैं लेकिन यहां पर आ गए थे जिसकी वजह से हमें समस्या का सामना करना पड़ा और आपने हमें उस शेर से बचा लिया “जादूगर” उन बच्चों के साथ गांव में जाता है सभी बच्चे “जादूगर” की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने आज हमें शेर से बचाए यह सुनकर गांव वाले “जादूगर” को एक अच्छा आदमी समझते हैं और कहते हैं कि अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो आप हम से कह सकते हैं
वह “जादूगर” अपनी बात बताता है कि मैं दूसरे गांव से आया हूं और वहां पर नदी की बाढ़ में सारा गांव डूब चुका हुआ इसलिए मैं दूसरे गांव में आया हूं जिससे कि यहां पर रह सकूं तभी सभी गांव वालों ने मिलकर उसके लिए एक अच्छी जगह का इंतजाम किया और उसके लिए जगह का भी इंतजाम कर दिया “जादूगर” गांव वालों को देखता है और सोचता है कि यह गांव वाले बहुत अच्छे हैं और सभी की मदद करते हैं मैं तो यहां पर किसी को भी नहीं जानता था लेकिन आज मुझे पता लगा कि यह गांव बहुत अच्छा
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
मैं यहां पर पहली बार आया हूं लेकिन यहां के लोग बहुत ही अच्छी सभी की सेवा करने में कमी नहीं रखते हैं “जादूगर” भी अपना खेल दिखा रहा था जिससे कि उसके भोजन की व्यवस्था हो सके “जादूगर” एक अच्छा काम किया था जिसकी वजह से उसे वहां पर रहने के लिए जगह मिल गई जबकि जादूगर इस बात को नहीं जानता था कि उसके साथ ऐसा भी हो सकता है जीवन में हमें हमेशा अच्छे काम करने चाहिए अच्छे काम करने से हमें उसके फल भी अच्छे ही मिलते हैं अगर आपको “जादूगर की कहानी” पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
बूढ़े जादूगर और लड़के की हिंदी कहानी : hindi kahani, stories in hindi
जादूगर बहुत थक गया था उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था वह क्या कर सकता है वह अब बहुत बूढ़ा भी हो गया था वह सोचता था की अगर कोई उसके साथ में होता तो बहुत अच्छा होता, but ऐसा नहीं था, वह किसी को खोज रहा था, जादूगर ने देखा की एक लड़का कुछ दुरी पर बैठा हुआ है वह उदास लग रहा था जादूगर उससे कहता है की मुझे तुम बहुत उदास लग रहे हो, वह लड़का कहता है की मुझे कोई काम नहीं देता है मुझे तो ऐसा लगता है की कोई मुझे साथ में नहीं रख सकता है
जादूगर कहता है की अगर तुम चाहो तो मेरे साथ में रह सकते हो, मुझे तुम बहुत अच्छे लग रहे हो, वह जादूगर कहता है की में तुम्हे अपना काम भी सीखा देता हु जिससे तुम्हे कोई भी परेशानी नहीं होगी, यह सुनकर लड़का कहता है की ठीक है में आपके साथ में रहता हु वह लड़का जादूगर के साथ में रहता है जादू भी सीखता है जिससे वह जादूगर की तरह बन जाता है वह लड़का अब बहुत गुस्सा होता है वह उन लोगो से बदला लेता है जिन्होंने उसे काम से निकाल दिया था
Hindi kahani | stories in hindi
जब यह बात बूढ़े जादूगर को पता चलती है तो वह उसे बुलाता है वह कहता है की तुम्हे यह नहीं करना चाहिए था मेने तुम्हे इसलिए काम नहीं दिया था की तुम सभी को परेशान करो बल्कि तुम्हे तो सभी का मनोरंजन करना चाहिए एक जादूगर यही करता है वह बूढ़े जादूगर की बात सुनता है अब उसे पता चलता है की वह सही कह रहे है मुझे यह सब कुछ नहीं करना चाहिए उसके बाद वह आगे से ऐसा कोई भी काम नहीं करता है जिससे किसी को परेशानी का सामना करना पड़े, अब वह लड़का हमेशा अच्छा काम करता है
Read More Hindi Story :-
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Nice story
very cute story
Wow this story is very nice