Hindi in story | chidiya ki kahani in 2024
Hindi in story, chidiya ki kahani, बंदर और चिड़िया की कहानी, एक जंगल में एक बहुत बड़ा पेड़ था उस पेड़ पर एक चिड़िया अपने बच्चों के साथ रहती थी उसी पर एक बंदर रहता था बंदर कुछ नहीं करता था पर सारा दिन खेलना कूदना चिड़िया सुबह जाती थी और अपने और अपने बच्चों के लिए खाना लेकर आते थे और शाम को अपने घोंसले में बैठकर खाती थी
बंदर और चिड़िया की कहानी : Hindi in story in 2024
chidiya ki kahani, Hindi in story, थोड़े ही दिनों में बारिश होने वाली थी चिड़िया धीरे-धीरे अपने घोसले को बड़ा बना रही थी ताकि बारिश में चिड़िया और उसके बच्चे आराम से घोसले में रह सकें बंदर चिड़िया को इतना काम करते देख उसकी हंसी उडाता था और कहता था, कल किसने देखा है मजे से आज में जियो कुछ दिनों बाद बारिश होने लगी चिड़िया अपने बच्चे को लेकर अपने घोंसले में बैठ गई और बंदर बैठा बारिश में भीग रहा था और ठंड से सिकुड़ रहा था,
बंदर के पास खाने के लिए कुछ नहीं था और ना ही आराम से बैठने के लिए कोई जगह जहां बंदर बारिश से बच सकें चिड़िया बंदर को भी का देख हंसने लगी और कहने लगी अगर तुमने मेरे साथ काम कर लिया होता तो तुम आज बारिश में ना भीगते. बंदर को यह देख बहुत तेज गुस्सा आया उसने चिड़िया का घोंसला तोड़ दिया चिड़िया और उसके बच्चे नीचे गिर पड़े और पेड़ को हिलाने लगा यह देख कर चिड़िया रोने लगी बोली मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने मेरे बच्चे को नीचे गिरा दिया
hindi in story, chidiya ki kahani, इसीलिए कहते हैं बेवकूफ आदमी को समझाने अच्छा है अपने काम पर ध्यान देना बेवकूफ आदमी हमेशा बेवकूफी ही करता है
चिड़िया और बंदर की अनोखी कहानी
जब बंदर को मदद की जरूरत पड़ती है तो उसे कोई भी नजर नहीं आता वह दूर-दूर तक सभी की तलाश करता है मगर वह देखता है कि यहां पर कुछ भी नहीं है सभी पेड़ खाली हो चुके हैं यह सब कुछ इसलिए हुआ था क्योंकि उसे जंगल में आग लग गई थी जिसकी वजह से बहुत से जानवर वहां से चले गए थे
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
मगर वह बंदर इसलिए बच गया था क्योंकि वह एक गुफा में सो रहा था जब उसने बाहर निकाल कर देखा तो सभी जगह से सभी जानवर जा चुके थे अब वह बंदर बहुत परेशान हो चुका था क्योंकि उसको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें क्योंकि वह सभी के साथ रहना पसंद करता था मगर आज अकेला पड़ गया है इसलिए वह बहुत उदास बैठा था उसके पास खाने को कुछ भी नहीं था.
बंदर ने सभी जगह पर तलाश की मगर उसे जब कुछ भी नजर नहीं आया तो वह एक चिड़िया को देखा है जो कि पेड़ पर बैठी है वह भी अकेली ही थी वहां पर कोई भी नहीं था. बंदर चिड़िया को देखा है और कहता है कि तुम यहां पर अकेली बैठी हो जबकि यहां पर कोई भी नहीं है तभी वह चिड़िया एक गुफा के ही पास थी जिसकी वजह से मुझे कुछ भी पता नहीं चला कि कब यहां से पक्षी चले गए और जानवर भी यहां से जा चुके हैं और तुम भी यहां पर अकेले बैठे हो तभी बंदर कहता है कि मैं बहुत उदास हूं
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
मुझे नहीं पता कि मुझे कहां पर जाना है क्या तुम मेरी मदद कर सकती हो कि मुझे किस रास्ते जाना चाहिए तभी वह चिड़िया कहती है कि मुझे भी यहां से निकलना है क्योंकि यह जगह अब ठीक नहीं है यहां पर कोई भी नहीं है इसलिए वह चिड़िया कहती है कि मैं उड़ कर देखती हूं कि कहां को रास्ता हमें मिल सकता है. वह चिड़िया बंदर को देखकर रास्ता बताती है और उसके बाद रहती है कि मुझे रास्ता मिल गया अब तुम मेरी दिशा में चलो जिस तरह मैं उड़ कर जा रही हूं
तुम भी इस और आ सकते हो जिससे कि हम दोनों अपनी अपनी मंजिल पर पहुंच जाए वह चिड़िया उसे बंदर को सभी जानवरों के पास लेकर चली जाती है और चिड़िया को भी बहुत सारे पक्षी मिल जाते हैं इस तरह उस चिड़िया ने बंदर की बहुत मदद की थी अब वह बंदर कहता है कि मैं कभी भी किसी चिड़िया को परेशान नहीं करूंगा
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
hindi in story, chidiya ki kahani, क्योंकि वह बहुत पुरानी आदत से मजबूर था वह जानता था कि जब भी कभी कोई चिड़िया पेड़ पर बैठी थी वह उस पेड़ पर चढ़ जाता था उसे परेशान करता था आज बंदर को पता चल गया है कि. जीवन में हमें कभी भी किसी को परेशान नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक बात कोई नहीं जानता कि हमारी मदद कब कौन कर सकता है इसलिए अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.
बंदर और चिड़िया की दूसरी कहानी
chidiya ki kahani, Hindi in story, बंदर ने देखा की एक चिड़िया की तबियत बहुत ख़राब थी वह उड़ नहीं पा रही थी, वह चिड़िया उदास भी लग रही थी बंदर यह भी जानता था की मौसम आज बहुत खराब लग रहा था कुछ देर में बारिश आ जाएगी, वह चिड़िया के पास जाता है कहता है की तुम्हे क्या परेशानी है वह चिड़िया कहती है की मेने दो दिन से कुछ नहीं खाया है इसलिए मुझे बहुत भूख लग रही है यही कारन है की में उड़ भी नहीं पा रही हु, बंदर को सब कुछ पता चल गया था,
वह चिड़िया से कहता है की तुम यही पर मेरा इंतज़ार करो वह चिड़िया के लिए कुछ लाता है जिससे उसकी तबियत ठीक हो जाये, वह बंदर उस चिड़िया के ले दाना लाता है वह चिड़िया को देता है जिससे वह चिड़िया उसे खाती है अब चिड़िया की तबियत ठीक हो गयी थी मौसम भी बदल गया था बहुत तेज बारिश हो रही थी चिड़िया बारिश से बच गयी थी but पेड़ पर कुछ बुँदे बंदर को लग रही थी चिड़िया कहती है की तुमने मेरी मदद क्यों की है,
Hindi in story, chidiya ki kahani, वह बंदर कहता है की में इस पेड़ पर बहुत समय से हु मेने तुमसे कभी भी बात नहीं की है, but में जानता हु की तुम यहां पर रहती हो इसलिए मुझे यह लग रहा था की तुम्हारी मदद करनी चाहिए, अगर हम सभी ऐसा सोचते है तो सभी की मदद हो सकती है बंदर की यह बात सुनकर चिड़िया को अच्छा लग रहा था अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,
चिड़िया ने बंदर को सबक सिखाया हिंदी कहानी
chidiya ki kahani, Hindi in story, चिड़िया अपने घोसले में बैठी थी वह सोच रही थी की मुझे अगले कुछ दिन के लिए खाना जमा करना चाहिए, Because मेरी तबियत अभी कुछ ठीक नहीं है अगर मेने यह काम नहीं किया तो परेशानी हो सकती है, इसलिए वह चिड़िया खाने को जमा करने लगती है जब वह चिड़िया खाना लेने जाती है तो उसे नहीं पता था की एक बंदर उस पेड़ पर आकर बैठ जायेगा, वह बंदर घोसले को देखता है
उसके बाद वह बंदर घोसले को गिरा देता है, उसे यह समझ नहीं आया था की यह घोसला उस चिड़िया ने बहुत मुश्किल से बनाया था उस चिड़िया ने उस घोसले में खाना भी जमा किया था जब वह चिड़िया वापिस आती है तो वह देखती है की घोसला तो टूट गया है वह सोचती है की यह कैसे हुआ है तभी उसकी नज़र बंदर पर जाती है उस बंदर ने यह सब कुछ किया है वह चिड़िया अब उस घोसले को जल्दी में नहीं बना सकती है वह बंदर के पास जाती है उससे कहती है की तुम्हे यह सब कुछ नहीं करना चाहिए,
बंदर कहता है की तुम्हे इससे कोई मतलब नहीं है वह चिड़िया कहती है की यह मेने बहुत मेहनत से बनाया था बंदर को इससे कोई मतलब नहीं था वह कहता है की तुम्हे भी यहां से जाना होगा, यह सोचकर चिड़िया अपने दोस्तों के पास जाती है वह बताती है की एक बंदर ने उसका घोसला तोड़ दिया है उसे वहा से जाने को कहा है उसके बाद बहुत अधिक चिड़िया उसकी सहायता करने जाती है वह बंदर को परेशान करती है, बंदर उस पेड़ को छोड़कर चला जाता है
chidiya ki kahani, Hindi in story, अब बंदर को यह सबक मिल गया था की उसे उस चिड़िया का घोसला नहीं तोडना चाहिए था, उसके बाद वह बंदर उस जगह से चला जाता है यह सब कुछ उस चिड़िया की वजह से हुआ था, अगर वह यह सब कुछ नहीं करती तो शायद वह बंदर उस पेड़ से नहीं जाता, हमे भी हमेशा यह सोचना चाहिए की जो गलत कर रहा है उसे पहले समझाना चाहिए उसके बाद उसे सबक मिल सकता है
चिड़िया और बूढ़े बंदर की नयी कहानी :- chidiya ki kahani
चिड़िया ने अपने लिए एक घोसला बनाया था but वह जानती थी, यह कामयाब नहीं हो सकता है, इसलिए वह इस जगह से दूर जाना चाहती थी, यह जंगल अब किसी काम का नहीं था, क्योकि यहां पर अब बहुत से जानवर पक्षी जा चुके थे यहां पर खाने की तलाश बिलकुल भी नहीं थी, वह चिड़िया सोच रही थी, अब उसे यह घर छोड़ना होगा यह पेड़ जिस पर उसने घोसला बनाया था, अब कुछ समय बाद गिर सकता है,
यहां के पेड़ पर अब कोई पत्ती नहीं थी, धीरे धीरे सब कुछ सुख गया था, वह चिड़िया भी अब उस जगह से चली गयी थी, बहुत समय तक उड़ने के बाद वह वह एक हरे भरे जंगल की और जाती है यहां पर बहुत अधिक खाना था, यहां पर पानी था, अब वह चिड़िया यहां पर रह सकती है, but एक समस्या और आ गयी थी, यहां पर बारिश बहुत अधिक होती है, वह अपना घोसला भी नहीं बना पायी थी, ऊपर से बारिश आ गयी थी, वह छुपने की जगह तलाश करती है, वह एक गुफा को देखती है, उस गुफा में जाती है, जब चिड़िया गुफा के अंदर देखती है, एक बूढ़ा बंदर उसमे था वह बहुत बूढ़ा हो गया था
chidiya ki kahani, Hindi in story, वह बंदर चिड़िया को देखा है, उसके बाद वह कहता है की तुम कहा से आयी हो, वह चिड़िया सब कुछ बता देती है, उसके बाद वह बूढ़ा बंदर कहता है, तुम्हे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योकि तुम यहां पर रुक सकती हो, में बहुत बूढ़ा हो गया हु, मेरे पास बहुत अधिक जगह है, इसलिए तुम यहां पर रुक सकती हो, वह बूढ़ा बंदर चिड़िया के लिए घोसला बना देता है, वह बारिश से भी बच सकती है, आज पहली बार उस चिड़िया को मदद मिल गई थी, वह मदद उसे एक बंदर से मिली थी, जोकि बहुत समझदार था,
Read More Hindi Story :-
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
THANK YOU FOR SHOWING US INTERESTING STORIES. THANK YOU SO MUCH!
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपको हमारी कहानी पसंद आयी है,
THIS IS MY MOST FAVOURITE SITE