Guava in hindi | Amrud ke fayde
amrud ke fayde, guava in hindi, amrood tree, अमरूद के फायदे अमरुद खाने में भी बहुत मीठा होता है और यह ऐसा फल है जो आसानी से मिल जाता है अमरूद में विटामिन सी की भी मात्रा बहुत ज्यादा होती है अमरुद खाने में बहुत ही ठंडा होता है अमरूद के खाने से बहुत सी बीमारियां दूर होती हैं.
अमरूद के फायदे | Guava in hindi
अमरूद हमारे कब्ज को भी कम करने में बहुत ही सहायक होता है अगर किसी व्यक्ति को कब्ज की समस्या है तो अमरूद में थोड़ा सा काला नमक मिला लें और उसे खाए इसके खाने से पाचन क्रिया भी बहुत ठीक हो जाएगी और कब्ज जैसी समस्या भी दूर हो जाएगी, अगर छोटे बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं तो अमरूद उनके लिए बहुत ही फायदेमंद है अमरूद उनको खिलाते हैं तो पेट के कीड़े धीरे धीरे मरने लगेंगे
इन्हें भी पढ़े:-किशमिश बेनिफिट्स
अगर आंखों के नीचे काले घेरे और सूजन हो गई है तो अमरूद की पत्तियां बहुत ही काम देती हैं अमरूद की पत्तियां लेकर उसे बारीक पीस लिए यह और उसका एक पेस्ट बनाएं उस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं इससे काले गहरे धीरे धीरे समाप्त होने लगेंगे, जिन व्यक्तियों के मुंह से दुर्गंध आती है उनके लिए अमरुद की पत्तियां बहुत ही फायदेमंद होती हैं उन्हें चबाने से मुंह की दुर्गंध धीरे-धीरे दूर होने लगती है अगर किसी व्यक्ति को पित्त की समस्या है तो उसे अमरूद खाना चाहिए अमरुद खाने से पित्त जैसी समस्याओं में काफी लाभ होता है
जिन लोगों की आंखों में समस्या होती है वह है अमरुद खाकर उन समस्याओं को दूर कर सकते हैं Because अमरूदों में विटामिन A भी पाया जाता है जो कि आंखों के लिए बहुत ही अच्छा होता है, अगर हम अमरूद को अपने खाने में शामिल कर लेते हैं तो कैंसर जैसी बीमारियों को भी दूर करने में यह बहुत ही लाभदायक होता है जिन लोगों को इस स्कर्वी रोग होता है अमरूद खाने से यह समस्या दूर की जा सकती है
इन्हें भी पढ़े:-बेल फ्रूट बेनिफिट्स
Because अमरूद में विटामिन सी भी पाया जाता है जो कि इसका इलाज करने में काफी असरदार होता है जिन लोगों को थायराइड की समस्या है अगर वह अमरूद का सेवन करते हैं तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है
इन्हें भी पढ़े:-दालचीनी का उपयोग
जिन लोगों को सर्दी और खांसी हो जाती है तो उनके लिए अमरुद काफी लाभदायक होता है जिन लोगों की त्वचा अच्छी नहीं होती है उन्हें त्वचा को सुंदर बनाने के लिए अमरूद की पत्तियों को पीसकर एक काढ़ा बना लीजिए और उस से मुंह धो दीजिए ऐसा करने से त्वचा में निखार भी आता है और त्वचा निखारने लगती है.
अमरुद का जूस बनाने के लिए विधि:-
Amrud ke fayde, guava in hindi, amrood tree, अमरूद और गुआवा का आप जूस भी बना कर पी सकते है इससे भी बहुत से लाभ होते है, अमरूद का जूस बनाने के लिए आप दो से चार अमरूद ले और अदरक, काली मिर्च, नीबू का रस, नमक, सबसे पहले इन सबको मिक्सकी में पीस ले और स्टोर करके भी इसे रख सकते है, बस आपका अमरुद या गुआवा का जूस तैयार है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आगे भी जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बातये.
Read More :-
Read More-बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे
Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे
Read More-वजन कम करने के उपाय
Read More-घंटो काम करने का नतीजा
Read more-मानसून में बीमारी का इलाज
Read More-सफ़ेद बालों का इलाज
Read More-दिमाग को तेज करे
Read More-हैजा बीमारी का इलाज
Read More-घेंघा रोग के उपचार
Read More-मिर्गी का दौरा
Read More-मांसपेशियों का दर्द
Read More-डेंगू के लक्षण
Read More-स्वाइन फ्लू का इलाज
Read More-दमा का इलाज करे
Read More-खांसी का इलाज
Read More-पीलिया का इलाज
Read More-सर्दी झुकाम का इलाज
Read More-पथरी का इलाज कैसे करे
Read More-शरीर की कमजोरी