Good teacher story in hindi

Author:

Good teacher story in hindi

Good teacher story in hindi, school ki kahani, टीचर की कहानी, एक स्कूल में पढ़ने वाले टीचर ने सीखा दिया की कोई भी काम मुश्किल नहीं है अगर तुम्हारे अंदर काम करने की इच्छा है तो आप उसे जरूर पूरा कर सकते है, यह बात काफी पुरानी है,

 टीचर की कहानी :- Good teacher story in hindi

hindi story.jpg
teacher ki kahani

Good teacher story in hindi, सोनपुर गांव में कमल नाम का teacher रहता था, वह गांव के स्कूल में पढ़ाता था, सभी बच्चे अपने टीचर को बहुत अच्छा मानते थे, कमल ने कभी भी किसी बच्चे की पिटाई नहीं की थी, कमल का सवभाव भी अपने नाम की तरह ही था, कमल को गांव वाले बहुत अच्छा मानते थे, कमल हर आदमी की मदद भी करते थे, कमल उस गांव में पढ़ने आते थे, वो उस गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर रहते थे, वो हर रोज गांव में पढ़ने आते थे, और शाम को वहा से चले जाते थे, 

जादुई कटोरा की कहानी

एक दिन गांव में जब सुबह हुई तो देखा की दिनकर के यहां पर चोरी हो गयी थी, चोर कौन था इस बात का पता किसी को भी नहीं था, पहले गांव में ऐसा नहीं हुआ था, यह पहली बार था जब गांव में चोरी हुई थी, सभी गांव वाले चोर की तलाश कर रहे थे पर चोर को कौन पकड़ सकता था, जब चोर किसी ने भी नहीं देखा था,

दोस्त की सच्ची कहानी

जब कमल आये तो उन्हें भी पता चल गया था, की आज यहां पर दिनकर के यहां चोरी हो गयी थी, कमल को भी बड़ा अजीब लग रहा था, क्योकि गांव वाले बहुत ही अच्छे है, पता नहीं कौन उन्हें परेशान कर रहा है, कुछ गांव वाले कमल के पास आये और कहा की आप कुछ मदद कर दे जिससे चोर को पकड़ लिया जाए,

एक शादी की कहानी

कमल ने गांव वालो से कहा की में कोशिश करूँगा, आपकी समस्या बहुत बड़ी है, अगले दिन भी चोरी हो गयी थी, इस बार भी चोर को किसी ने नहीं देखा था, चोर चोरी कर रहा था, लोगो को कुछ भी पता नहीं चल रहा था, कमल जब पढ़ाने आये तो फिर उन्हें पता चला की आज फिर चोरी हो गयी थी, कमल ने एक योजना बनाई और चोर को पकड़ने के लिए सारे इंतज़ाम कर लिए थे,

एक किसान की कहानी

इस बार कमल रात को उस चोर का इंतज़ार कर रहे थे, रात हुई पर कोई चोर नहीं आया था, अगले दिन भी कमल ने उस चोर का इंतज़ार किया पर चोर नहीं आया था, लगातार दो दिन बीत गए थे, इस बार कमल गांव वालो के पास गए और कहा की अब चोर नहीं आएगा इसलिए आज के बाद कभी चोरी नहीं होगी यह कहकर कमल अपने घर गए, सभी लोग अपने घर में सोये हुए थे, 

सफल किसान एक कहानी

Good teacher story in hindi,  school ki kahani, रात हुई और चोर चोरी करने के लिए आया और कमल ने उसे पकड़ लिया, जब कमल ने कहा की चोर पकड़ा गया तो सभी गांव वाले आये और पता चला की चोर कोई बहार से नहीं आया था, बल्कि इसी गांव में रहता था, इसलिए कमल ने घर जाने का नाटक किया था, जिससे चोर पकड़ा जाए, और चोर पकड़ लिया गया था, कमल ने सीखा दिया की आप अगर कोई भी काम हाथो में लेते हो तो उसे पूरा करे तभी आप जीवन में आगे बढ़ पाएंगे,

 

एक अच्छे टीचर की हिंदी कहानी

Good teacher story in hindi, एक गांव में एक टीचर पढ़ाने आता था वह हर रोज समय पर आ जाता था, कभी भी देर से नहीं पहुँचता था, एक दिन वह टीचर देखता है की भोलू खेत में काम कर रहा था वह टीचर उसके पास जाता है वह भोलू से कहते है की तुम्हे स्कूल नहीं आना है स्कूल का समय हो गया है, भोलू कहता है की मुझे खेत में बहुत काम है, जब तक वह काम समाप्त नहीं होता है तब तक में स्कूल में नहीं आ सकता हु, टीचर उससे कहते है की तुम्हारे पिताजी किस जगह पर है, (Good teacher story in hindi)

एक बोतल दूध की कहानी

भोलू कहता है की मेरे पिताजी घर पर है उनकी तबियत ठीक नहीं है यह सुनकर वह टीचर सोचते है की मुझे अभी उसके पिताजी से मिलने जाना चाहिए, Because इस तरह तो भोलू पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पायेगा, जब वह टीचर घर पहुंचते है तो भोलू के पिताजी खाना बना रहे थे Because भोलू अभी खेत पर चला गया है, उसने अभी तक कुछ भी खाया नहीं है टीचर को देखकर भोलू के पिताजी कहते है की आप यहां पर आये है, आज स्कूल बंद है, टीचर कहते है की में तुम्हारी तबियत जानने आया था मगर तुम आराम नहीं कर रहे हो, भोलू के पिताजी कहते है

एक महाराजा की कहानी

भोलू बिना कुछ खाये खेत पर चला गया है, मुझे बहुत दुःख हो रहा था उसके लिए खाना बना रहा हु, आप तो जानते है की हम दोनों के सिवाए यहां पर कोई नहीं है टीचर कहते है की मुझे लगता है की भोलू पढ़ने में बहुत अच्छा है अगर वह लगातार पढ़ाई पर ध्यान देता है तो उसका जीवन अच्छा हो सकता है but मुझे नहीं पता था की आपके पास भी समस्या है, भोलू के पिताजी कहते है की आप चिंता न करे में जल्द ही ठीक हो जाऊँगा तो भोलू स्कूल में आने लगेगा,

एक छोटी सी मदद की कहानी

Good teacher story in hindi, school ki kahani, वह टीचर स्कूल की और जाते है but जब छुट्टी होती है तो भोलू के लिए होमवर्क लेकर आते है Because वह अभी तक खेत में काम कर रहा होगा यह देखकर भोलू के पिताजी के कहते है की आप परेशान क्यों है आप भोलू के लिए होमवर्क लाये है टीचर कहते है की भोलू बहुत अच्छा है में नहीं चाहता था की उसकी पढ़ाई का नुक्सान हो जाये, यह सुनकर भोलू के पिताजी कहते है की आप जैसे टीचर इस दुनिया में है तो सभी बच्चे आगे निकल सकते है, जीवन में किसी की थोड़ी परेशानी को अगर हम कम कर सकते है तो हमे जरूर करना चाहिए,

Read More story in hindi :-

एक नाटक से सीख

जादुई बक्सा हिंदी कथा

राजा और मंत्री की कहानी 

जब उस पार्क में गए

असली दोस्ती क्या है

एक अच्छी छोटी कहानी

गुफा का सच

बाबा का शाप हिंदी कहानी

यादगार सफर

सब की खातिर एक कहानी

जादू का किला    

मेरे जीवन की कहानी

आखिर क्यों एक कहानी

मेरा बेटा हिंदी कहानी

दूल्हा बिकता है एक कहानी

जादूगर की हिंदी कहानी

छोटी सी मुलाकात कहानी

हीरे का व्यापारी

पंडित के सपने की कहानी

बिना सोचे विचारे

जादू की अंगूठी

गमले वाली बूढ़ी औरत

छोटी सी बात हिंदी कहानी

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

पत्नी का कहना

एक किसान

रेल का डिब्बा

छोटी सी मदद

दिल को छूने वाली कहानी

गुस्सा क्यों

राजा की सोच कहानी

हिंदी कहानी एक सच

दोस्त की सच्ची कहानी

हिंदी कहानी विवाह

गांव में बदलाव

चश्में की हिंदी कहानी

परीक्षा का परिणाम

एक दूरबीन का राज