Diabetes ke lakshan
diabetes ke lakshan, डायबिटीज के लक्षण जैसी बहुत सी बीमारी को समय से पहले नहीं पहचान पाते या फिर यू कहे की उनके लक्षण हमे पता नही चल पाते, कुछ बीमारी के लक्षण हम यहा पर दे रहे रहे, इनके पता होने पर हम बीमारी को पहले पहचान सकते है और आपको इसमे काफी मदद मिल सकती है,
डायबिटीज के अनेक लक्षण :- Diabetes ke lakshan
डायबिटीज बीमारी नहीं है बल्कि हमारे खान – पान का सही न होना है, हर समय थकान होना, बहुत भूख लगना और वजन का न बढ़ना. हाथ पैर का सुन्न होना, पैर मैं हमेशा दर्द बना रहना और सुई जैसे चुभने का एहसास होना, गला सुखना , जल्दी यूरिन पास होना, अगर ये लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करे.
हार्ट अटैक होने से पहले दिखाई देते है ये लक्षण
सांस का फूलना , दम घुटना, सोते समय पसीना आना और सीने मैं दर्द होना, बिना वजह की थकान आना और आराम करने पर भी आराम न मिलना.जरा सा भी भारी खाना खाने पर गैस आदि का बनना, नाभि से ऊपर कही भी दर्द का होना, अगर ऐसे लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर से जल्द संपर्क करे…..
डिप्रेशन के लक्षण
आजकल ये बीमारी आम हो गयी है युवाओ मैं देखने मैं ज्यादातर मिलती है इसमे हर समय थकान होना , किसी काम मैं मन न लगना, नींद का कम आना , बार-बार पेट खराब होना, चिड़ चढा पन होना, आदि.
अनीमिया के लक्षण
इसमे ज्यादातर महिला आती है उनमे खून की कमी होना , पूरी तरह से खान-पान पर ध्यान न देना है, इसमे लगातार थकान आना, चलते समय सांस फूलना, किसी काम मैं मन न लगना, हीमोग्लोबिन व् आयरन की कमी होना, बॉडी और झीभ का सफेद होना, होठ के किनारे फटना , चेरा का पिला पड़ना, और आँखों का रंग सफ़ेद होना आदि.
सर्वाइकल के लक्षण
लंबे समय तक कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करना, स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तमाल करना, बच्चे मैं ज्यादातर ये देखने को मिलते है, इसके अन्तर्गत गर्दन और पीठ मैं दर्द होना और खंधो की मासपेशियो मैं अकडन आदि का होना है,
आर्थोराइटिस के लक्षण
diabetes ke lakshan, यह बड़े उम्र के लोगो के साथ साथ नोजवानो मैं भी देखने को मिलती है, चलने मैं दिक्कत होना , जोड़ो मैं दर्द का होना, ऊँगली मैं जलन, हाथ पैर मैं दर्द होना, सुबह उठने मैं जोड़ो का दर्द होना,
इन्हे भी जरूर जानें:-