Cartoon kahani kids hindi story, कार्टून की नयी दुनिया हिंदी कहानी

Author:

Cartoon kahani kids hindi story

Cartoon kahani kids hindi story, कार्टून की नयी दुनिया हिंदी कहानी, आज वह कार्टून बहुत थक चुका था क्योंकि वह बहुत दूर से भागा हुआ आ रहा था उस कार्टून के जीवन में इतनी बड़ी परेशानी कभी नहीं आई थी वह उस जगह से इसलिए भाग रहा था क्योंकि कुछ जानवर उसका पीछा कर रहे थे जिसकी वजह से वह बच नहीं पा रहा

Cartoon kahani kids hindi story : कार्टून की नयी दुनिया हिंदी कहानी 

वह कार्टून अपने दोस्त से मिलने के लिए गया था जो कि जंगल से होकर जाना पड़ता है जिसकी वजह से कुछ जानवर उसे अजीब सा मान कर उसके पीछे पड़ गए जिसकी वजह से वह डरा हुआ था और भागा जा रहा था अभी वह कार्टून अपने दोस्त से बिल्कुल भी नहीं मिल पाया था

Cartoon kahani
Cartoon kahani

क्योंकि जानवर उसका पीछा कर रहे थे जिसकी वजह से उसके घर तक पहुंच नहीं पाया था वह मदद के लिए बुला रहा था but कोई भी उसकी बात नहीं सुन रहा था

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

देखने में कार्टून बहुत छोटा था इसलिए लगातार भागा जा रहा था कुछ समय बाद वह अपने दोस्त के घर के बाहर पहुंच गया था और दरवाजा खटखटा रहा था उसके दोस्त ने दरवाजा खोला और वह कार्टून अंदर चला गया वह कार्टून बहुत थक चुका था और अंदर बैठ गया था उसे बहुत ज्यादा डर लग रहा है क्योंकि कुछ जानवर उसका पीछा कर रहे थे तभी उसके दोस्त ने पूछा कि तुम बहुत ज्यादा थके हुए लग रहे हो वह कार्टून कहने लगा कि मैं इसलिए थक चुका हूं

जादुई घोड़ा हिंदी कहानी

क्योंकि मेरे पीछे कुछ जानवर पड़ गए थे जिसकी वजह से मैं बच नहीं पा रहा था आज तो बड़ी मुश्किल से मैं यहां पर पहुंचा हूं तुम यहां पर कैसे रहते हो यहां तो बहुत सारे जानवर है जो कभी भी हम पर हमला कर सकते हैं दूसरा कार्टून कहने लगा कि यही तो बात है कि हम देखने में थोड़े अजीब लगते हैं इसलिए तो जानवर हमारे पीछे पड़ जाते हैं but हम अगर दुनिया में रहते हैं तो वहां के लोग हमें पकड़ लेंगे इसलिए हम यहां पर रहते हैं और तुम मुझसे मिलने इसीलिए तो आए हो

जादुई कहानियां गांव में सोना

क्योंकि तुम वहां से बहुत परेशानी का सामना कर चुके हो तुम्हारी बातें मुझे सही लग रही है मुझे पता है कि तुम क्या सोच रहे हो but यहां पर बहुत सारे जानवर हैं तुम कैसे रहते हो तुम जब भी बाहर जाते होगे तो वह जानवर पीछा करते होंगे तभी वह कार्टून कहने लगा कि ऐसी बात नहीं है मैंने अपने घर के चारों तरफ कुछ ऐसा इंतजाम किया है जिसकी वजह से कोई भी जानवर यहां पर नहीं आता है कार्टून थोड़ा सा खुश हो गया क्योंकि यहां पर कोई नहीं आएगा इस तरह दोनों कार्टून उसी जगह पर रहने लगे उन्हें पता था कि बाहर की दुनिया में बहुत सारी परेशानियां हैं इसलिए वहां से बचने के लिए हम यहां पर हैं सकते हैं

लालच की जादुई घंटी हिंदी कहानी

but एक दिन लोमड़ी कार्टून को देख चुकी थी और उसके बाद में उनके घर में जाना चाहती थी जिस वजह से उन कांटों को परेशानी हो सकती थी कार्टून उस लोमड़ी को देख लिया था जिसकी वजह से वह बहुत परेशान हो चुके थे क्योंकि वह समझ चुके थे कि जल्दी उनके घर पर आ सकती है इसलिए दोनों का दोनों ने मिलकर लोमड़ी को भगाने की अपनी पूरी कोशिश की थी

 

कार्टून उनके घर तक आ चुकी थी लेकिन दोनों cartoon ने अपनी हिम्मत से उसे भगा दिया जिसकी वजह से फिर लोमड़ी उस तरफ कभी नहीं है दोनों cartoon हमेशा के लिए बहुत अच्छी तरह से वहां पर रहे उन्हें पता था कि किसी भी जानवर से उन्हें मुकाबला कैसे करना है अगर आपको यह Cartoon kahani kids hindi story पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

कार्टून जब आया हिंदी कहानी :- Cartoon kahani kids hindi story

कार्टून अभी तक आपने टीवी में ही देखे होंगे मगर यह कहानी एक लड़के की है. जब वह लड़का अपने स्कूल से आ रहा था. आज उसका मन उदास था. क्योकि आज वह अपने एग्जाम में अच्छा नहीं कर पाया था. क्योकि वह जब एग्जाम दे रहा था. उसे कुछ भी याद नहीं आ रहा था. ऐसा इसलिए हुआ था. क्योकि वह याद नहीं कर पाया था. इसलिए वह बहुत उदास था. मगर यहां पर हमे यह शिक्षा मिलती है.

जादुई लकड़ी की कहानी 

हमे अपने एग्जाम की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए. क्योकि यह हमारे लिए बहुत जरुरी होता है. अब हम अपनी कार्टून की कहानी में आगे बढ़ते है. जब वह लड़का बहुत उदास होता है. वह एक पेड़ पर बैठ जाता है. कुछ सोचने लगता है. शायद वह अपने एग्जाम के बारे में सोच रहा था. तभी पेड़ से आवाज आती है. तुम्हे भूख लगी है क्या ? यह सुनकर लड़का ऊपर देखता है. ऊपर एक कार्टून पेड़ पर बैठा था.

जादुई जूते की कहानी

वह देखकर सोचने लगता है. यह कार्टून सच में होते है? उसे आज यकीन नहीं आ रहा था. वह उसे ही देखता है. फिर कुछ समय बाद वह कार्टून नीचे आता है. वह उस लड़के से बात करता है. मगर वहलड़का तो आज उसे देखने में ही लगा था. क्योकि उसने अभी तक कोई भी कार्टून टीवी में ही देखा था. मगर आज तो वह सच में नज़र आ रहा था. फिर कार्टून कहता है. तुम्हे मेरी दुनिया देखनी है. वह लड़का कहता है. ठीक है. मगर वह कहा पर है. कार्टून उसे कहता है. मेरे साथ में चलो वह उसे एक गुफा के पास ले जाता है.

जादुई चक्की की कहानी

Cartoon kahani kids hindi story, उस गुफा में कोई नहीं था. मगर वह कार्टून उसे बहुत अंदर लेकर जाता है. उस जगह पर बहुत से कार्टून थे. वह देखकर सोचने लगता है. यहां पर बहुत से कार्टून है. आज उसे कार्टून नज़र आ गए थे. वह उनके साथ में भोजन करता है. अब वह यह बात भूल गया था. वह एग्जाम में अच्छा नहीं कर पाया था. कुछ समय बाद उसे अपनी माता की आवाज आती है. वह एक सपना देख रहा था. आज उसका एग्जाम है. मगर उसे सब कुछ याद है. सपना अच्छा था. मगर यह सच हो जाता तो बहुत अच्छा होता. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

जादुई पेंसिल का सच हुआ सपना हिंदी कहानी

जादुई चेहरा राजकुमारी की कहानी

बारह राजकुमारी की हिंदी कहानी

पक्षियों की अनोखी कहानी 

टुनि और कौआ की नयी कहानी

डायनासोर की नयी कहानी

नन्ही चुहिया और राजकुमारी की कहानी

टाइगर और एक गांव की कहानी

राजकुमार और राजकुमारी की काहनी

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

सबसे अच्छी जातक कथा

सोने की हिंदी कहानी

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

Little red riding hood story