Best Tips happy married life in hindi
married life tips in hindi, मैरिड लाइफ में बहुत सी बातें है, जिनको ध्यान में रखकर आप अपनी लाइफ को बहुत ही अच्छे से जी सकते है, हमने ज्यादातर देखा है की कुछ दिन तक तो सब ठीक रहता है, लेकिन फिर किसी कारण से दूरिया बननी लगती है, जो की अच्छी बात नहीं है, इससे रिश्तो में कुछ हद तक तनाव उतपन्न हो जाता है, इसी वजह से कुछ शादी टिक नहीं पाती है, और जिनके परिणाम अच्छे नहीं होते है
हमे ऐसा क्या करना चाहिए जिससे हमे अपनी मैरिड लाइफ को अच्छे से चलना होगा, वो भी बिना किसी परेशानी के, हम सभी जानते है की लाइफ में रेस लगी हुई है, आज हर आदमी इतना बिजी हो गया है की उसके पास समय नहीं रहा है, बहुत सेआदमी अपनी जॉब को लेकर भी परेशानी में डूबे रहते है, इसकी वजह शायद काम का प्रेशर भी हो सकता है और अन्य कारण भी,
सबसे पहली बात है, आपको यह याद रखनी है की जब दोनों की सोच अलग हो तो आपको थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत है, जब सोच में थोड़ा फर्क हो तो हमे किसी भी बात पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहिए, अगर आप ऐसा करते है तो रिश्तो में दूरी ही बनेगी, हो सकता है की हस्बैंड वाइफ में कुछ बातें समान न हो, तो उसे हमे भूलना होगा,
Read More-जीवन में सफलता कैसे लाये
एक दूसरी की पसंद भी आपको ध्यान में रखनी होगी, यह बहुत ही ज़रूरी भी है, हमे बहुत जायद खुशिया नहीं चाहिए, बल्कि छोटी-छोटी खुशिया भी बहुत ज़रूरी होती है, अगर हम एक दूसरे की पसंद पर ध्यान रखते है तो इससे भी खुशी मिलेगी, हमे यह भी ध्यान रखना है की किसे क्या पसंद है चाहे वो खाने की बात हो या कसी और चीज की,
हमने पहले भी बताया है की समय आज की दुनिया में किसी के भी पास नहीं है, लेकिन हमे समय को निकालना होगा, एक दूसरे के साथ थोड़ा वक़्त तो बिताया जा सकता है, चाहे वो छुट्टी का दिन हो या अन्य दिन, समय बिताना बहुत ज़रूरी होता है, इससे अगर कोई बात नहीं बन रही है तो वह भी बन जाती है, इसलिए एक दूसरे को समय भी ज़रूर दे,
हमे किसी भी बात की ज़िद्द नहीं करनी चाहिए, अगर आपका साथी उस बात को नहीं मान रहा है, तो आपको चाहिए की आप उसे इग्नोर कर दे, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप दोनों में उसी बात को लेकर मन मुटाव हो सकता है, और बात बड़ी हो या छोटी बिगड़ जाती है, इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा,
हफ्ते में एक बार बाहर जरूर जाए, कभी-कभी बहुत जायद घर पर रहने से भी परेशानी हो सकती है, मन को थोड़ा परेशानी से दूर रखने के लिए हफ्ते में एक बार बाहर जरूर जाए, इससे मानसिक तनाव भी दूर होगा, और आपका मन भी खुश हो जाएगा,
आपको अपनी मैरिड लाइफ को अच्छे से यादगार बनाना है, इसलिए जितना हो सके तनाव को दूर रखे, हमेशा खुश रहे, एक दूसरे की बात का ध्यान रखे और बातो को भी ध्यान से सुने, छोटी-छोटी बातो को इग्नोर करे और अपनी लाइफ को खुशियों से भरे, अगर आपके मन में कोई और सवाल आता है तो आप हमे लिख सकते है,
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी