Best inspirational stories in hindi

Author:

Best inspirational stories in hindi

एक बार जगह जरूर बदले कहानी, (Best inspirational stories in hindi) यह कहानी आपको पसंद आएगी क्योकि हम जीवन में अगर कोई भी फैसला नहीं ले पाते है तो यह कहानी आपकी मदद कर सकती है, 

एक बार जगह जरूर बदले कहानी : Best inspirational stories in hindi

hindi story.jpg
Best inspirational stories in hindi

अभी उसने थोड़ा ही सामान खरीदा था, सामान लेने के लिए अपने घर से सुबह के समय में निकला था जब बाजार पहुंचा तो बहुत ज्यादा समय हो गया था, क्योंकि भीड़ बहुत अधिक थी और 2 दिन बाद त्यौहार भी आने वाले थे, इसलिए बाजार में बहुत ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही थी, वह दुकान के सामने पहुंचा है, जिससे उसे सामान खरीदना था, उसने सामान की पर्ची दुकानदार को दे दी और कहा कि मेरा सामान जल्दी से निकाल दो,

 

उस आदमी का सामान भी निकाला जा रहा था और बहुत से लोग जो पहले से खड़े हुए थे उनके लिए भी सामान निकाला जा रहा था, लगभग एक घंटा बीत चुका था और सामान सारा ही निकाल दिया गया था, दुकानदार सामान की लिस्ट बना रहा था, और उसमें जितने का भी सामान था वह उस रकम को उस में लिख रहा था, उस दिन भीड़ बहुत ज्यादा थी और दुकानदार को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था, क्योंकि बहुत से लोग एक समान यह बहुत अधिक सामान साथ में ले रहे थे, जिससे उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जब सामान की लिस्ट तैयार हो गई तो सामान 1000 रूपए का दिखाई दे रहा था

Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी

उस आदमी ने दुकानदार को 2000 रूपए का नोट दिया और दुकानदार ने जल्दबाजी में थोड़ी ही रकम को वह निकाल पाया और उसे 15 सो रुपए वापस कर दिए जबकि उसे हजार रुपए देने थे उस आदमी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया जैसे उसने पैसे दिए और उसने अपनी जेब में रख लीजिए और सामान लेकर घर की ओर चल दिया भीड़ बहुत अधिक होने की वजह से दुकानदार से गलती हो गई थी आदमी ने भी ध्यान नहीं दिया कि दुकानदार ने से कितने पैसे दिए उसने सोचा कि मुझे 1000 रूपए ही मिले हैं और उसने बगैर देखे ही जेब में रख लिया और घर की ओर चल दिया घर पहुंचने पर वह बहुत ज्यादा थक चुका था क्योंकि गर्मी के कारण वह ज्यादा सफर भी तय कर चुका था

Read More-बैलगाड़ी का सफर हिंदी कहानी

सामान भी बहुत अधिक था सामान को लाने में मुझे दिक्कत हो रही थी और वह घर पर जाकर बैठ गया थोड़ा आराम करने लगा दुकानदार की पर्ची को जेब में से निकाला और देखने लगा कि कितना सामान कितने का आया है और बैठे-बैठे यही सोच रहा था कि महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है, कुछ देर देखने के बाद उसने सामान को अंदर रख दिया और अपनी जेब में से पैसे जैसे ही निकाले तो 15 सो रुपए दिखाई दे रहे थे 15 सो रुपए देखकर खुश भी हो रहा था लेकिन उसे यह भी लग रहा था कि दुकानदार को इससे ज्यादा नुकसान हो सकता है उसने मुझे 500 रुपए अधिक दे दिए हैं जबकि मेरा सामान 1000 रुपए का ही था उस आदमी के मन में यह विचार चल रहा था कि मुझे यह 500 रुपए रख लेनी चाहिए लेकिन दूसरी और यह सोच रहा था कि अगर मैं इन्हें रख लेता हूं तो इससे दुकानदार को भी बहुत ज्यादा घाटा हो सकता है

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

उस आदमी के मन में यह विचार चल रहा था यह गलती मेरी नहीं है मैंने तो उसे पूरे पैसे दिए थे लेकिन यह गलती दुकानदार की है उसने मुझे बहुत ज्यादा पैसे दे दिए हैं इसलिए मुझे वापस करने के लिए नहीं जाना चाहिए लेकिन उसका दूसरा मन कर रहा था कि अगर मेरे साथ भी ऐसा ही होता तो मुझे कितना दुख होता अगर आज मैं दुकानदार वाले की जगह होता तो आज मुझे बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा हो तो इसलिए उसके मन में यह दोनों विचार साथ में चल रहे थे लेकिन हर इंसान के अंदर एक अच्छाई जरूर होती है जिसका प्रयोग कर सकता है इसलिए वह थोड़ी देर आराम करने के बाद उठा और अपनी पर्ची साथ में ली और दुकानदार की तरफ चल दिए

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

लगभग आधा घंटा तय करने के बाद वह दुकान के पास पहुंचा और भीड़ दिखाई नहीं दे रही थी शायद उसी समय बहुत ज्यादा लोग एक साथ सामान खरीदने आए थे अब कोई भी ग्राहक दुकान पर नहीं दिखाई दे रहा था वह दुकान के पास पहुंचा और अपनी पर्ची दिखाई दुकानदार ने पर्ची देखे वह पूछने लगे कि क्या बात है आपने मुझे पर्ची क्यों दी है तभी वह आदमी कहने लगा कि यह 1000 रुपए के सामान की है लेकिन तुमने मुझे 15 रुपए वापस कर दिए थे जिसमें 500 रुपए तुमने अधिक दे दिए थे वह 500 रुपए मैं तुम्हारे लौटाने आया हूं दुकानदार उसकी ओर देख रहा था क्योंकि उसे यकीन नहीं हो रहा था कि कोई आदमी इतना ईमानदार भी कैसे हो सकता है

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

दुकानदार आदमी से कहने लगा कि तुम बहुत ही भले आदमी मुझे रुपए वापस करने आए लेकिन 500 रुपए कोई भी वापस करने के लिए नहीं आता है वह आदमी कहने लगा कि मैं भी यही सोच रहा था कि मुझे नहीं जाना चाहिए लेकिन मेरे दिमाग में एक बात यह थी कि अगर मैं आपकी जगह होता तो क्या करता इसलिए मेरा मन नहीं मान रहा था और मैं आपके पैसे वापस करने चला आया, दुकानदार उस आदमी की बात सुनकर बहुत खुश हो गया और कहने लगा कि अगर आप जैसे लोग दुनिया में होते हैं तो दुनिया में हमेशा भलाई होती रहती

Read More-पुराने दोस्त की कहानी

आदमी कहने लगा कि हमें दूसरों के लिए नहीं बल्कि दूसरों की गई अच्छाई पर सोचना चाहिए अगर हम इंसान एक दूसरे की जगह बदल कर थोड़ा सोच लें तो हमें जवाब मिल जाएगा कि हमें क्या करना चाहिए अगर इंसान को कोई भी जवाब नहीं मिल रहा है तो वह जगह बदल कर यह देख सकता है कि वह सही कर रहा है या गलत कर रहा है उसे अपने आप जवाब मिल जाएगा और ऐसा करने से उससे कभी गलती नहीं होगी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

अगर आप भी किसी के प्रति कोई भी फैसला नहीं ले पा रहे हो और आपको लगता है कि यह गलत है या सही तो आपको अपनी जगह बदल कर जरूर सोचना चाहिए आपको यह सोचना चाहिए कि अगर मैं उस जगह होता तो क्या करता जब आप ऐसा सोचते हैं तो आप सही फैसला देते हैं जीवन में कोई भी कार्य करने से पहले यह जरूर सोचें कि अगर मैं उस जगह होता तो क्या करता आपको जवाब मिल जाएगा.

Read More-मन की जीत एक कहानी

Best inspirational stories in hindi, एक बार जगह जरूर बदले कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी

Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी

Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी

Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

Read More-सब-कुछ संभव है कहानी

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी

Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

Read More-राजा और चोर की कहानी