निरंतर चलती जिंदगी की कहानी, Best Hindi Kahani, हमारी जिंदगी लगातार चल रही है, हमे कुछ लोग मिलते है और छूट जाते है, लेकिन हम किन लोगो की परवाह करते है, यह बात बहुत जरुरी है, यह निरंतर चलती जिंदगी की कहानी, (hindi story) कहानी पसंद आएगी,
निरंतर चलती जिंदगी की कहानी : Best Hindi Kahani
Best Hindi Kahani, अपने आपको एक ऐसी जगह पाया जो पहले कभी नहीं देखी थी, उस जगह को देख कर ऐसा लग रहा था की पहले में यहां पर कभी नहीं आया था, but आप लोग यकीन नहीं करेंगे की उस जगह की सुंदरता बहुत ज्यादा था, हमने हकीकत में पहले ऐसा कभी नहीं देखा था, यह कोई सपने से कम नहीं था, but यह सपना ही था, “Best Hindi Kahani”
आँखे खुल गयी और अपने आपको घर पर पाया था, वही जिंदगी जैसी हर रोज चलती है, हर रोज सुबह उठो और अपने काम पर जाओ उसके बाद शाम को घर आ जाओ, इसमें कोई भी रोमांच नहीं था, हम सबकी जिंदगी ऐसी ही चलती है, अगर सपनो जैसे जिंदगी मिल जाए तो कितना अच्छा होगा, सभी लोग यही सोचते है की हमारी जिंदगी बहुत बेहतर हो जाए पर ऐसा नहीं था, “Best Hindi Kahani”
तभी कुछ दुरी पर देखा की एक बूढ़ा आदमी बैठा हुआ कुछ सब्जी बेच रहा था, बहुत अधिक धूप हो रही थी, उसे वह धूप लग भी रही थी, but ऐसा लगता नहीं था, की उसे गर्मी महसूस हो रही हो, क्योकि धूप में कौन खड़ा रह सकता है, लेकिन वह बूढ़ा आदमी कभी उठा और कभी बैठ जाता वो बस थक जाने के करना ही बैठ जाता था, सोचा की उसके पास जाया जाए, “Best Hindi Kahani”
कुछ सब्जी लेने के लिए उसके पास गया और सब्जी के दाम पूछे उस बूढ़े आदमी ने सभी के दाम बताये, और बातो-बातो में में पूछ बैठा की धूप बहुत तेज हो रही है, और आप यहां पर खड़े है, आपको तो गर्मी लगेगी, वह बोला की धूप से अगर में बच गया तो आज मेरी कोई भी आमदनी नहीं होगी, आमदनी नहीं होगी तो घर पर मेरे दो पोते क्या खाएंगे,
आज उन दोनों के सिवाए मेरा कोई भी नहीं है, उसकी बातो से मुझे बड़ा अजीब लग रहा था, कहा तो हम लोग यह सोचते है, की हमारी जिंदगी भी बहुत बेहतर हो जाए और कहा कोई बूढ़ा आदमी अपनी जिंदगी की परेशानी से लड़ रहा है, जिंदगी में भी बहुत परेशानी है, बीएस हमे तो जिंदगी से आज भी लड़ना है और यह लड़ाई आज खत्म नहीं होगी, यह निरंतर चलती रहेगी, “Best Hindi Kahani”