Animal hindi story | Birds story in hindi
बच्चों की कहानी, animal hindi story, birds story in hindi, एक बाग़ में एक आम का पेड़ था पेड़ पर खूब मोटे मोटे आम लगते थे पेड़ पर बंदर आकर खूब शैतानी करते और खूब आम तोड़ते थे बाग़ के मालिक को जब पता चलता था कि बंदर बाग में आ गए हैं उन्हें गुलेल खूब पत्थर मारता था.
बच्चों की कहानी : Animal hindi story
बंदरों का जो सरदार था उसे यह बात अच्छी नहीं लगती थी वह सब बंदरों को समझाता था कि तुम रोज पिटने के लिए क्यों जाते हो उसने एक दिन सब बंदरों को अपने पास बुलाया और कहा चलो हम ही आम का पेड़ लगाते हैं फिर उस पर से खूब आम खाएंगे हमें कोई नहीं मारेगा साथ में आम की गुठली जमीन खोदकर नीचे दबा कर पानी भी देंगे और वहीं बैठ कर ऐसे ही 2 दिन से बैठे रहे तीसरे दिन उन्हें लगा कि इस पर तो आम ही नहीं लग रहा है
तेनालीराम और सैनिक की कहानी
सारे बंदरों ने जमीन में बोए हुई आम की गुठली निकाली और देखने लगे कि आम क्यों नहीं लगे इतने में बंदरो का सरदार आ गया वह बोला जब तुमने कुछ काम किया है तो बैठ कर इसके फल का इंतजार तो करो हम सब ने इतनी जल्दी कि कि इनका पेड़ बनने से पहले ही तुमने इनको मिट्टी से निकाल लिया..
हंस और चूहे की कहानी :- Birds story in hindi
एक बार की बात है एक चूहा सांप से डर कर एक पेड़ पर चढ़ गया उस पेड़ पर एक हंस बैठा हुआ था चूहे ने हंस से कहा कि मुझे इस साथ से बचा लो वरना यह मुझे खा जाएगा हंस को चूहे पर दया आ गई उसने कहा ऊपर आ कर मेरे पंखो के अंदर छिप जाओ और हंस ने चूहे को अपने पंखों में छुपा लिया जब सांप देखा तो वह उदास होकर वापस लौट लिया इतने में ही एक शिकारी में हंस को पेड़ की डाल पर बैठे देखा उसने उसे मारने के लिए धनुष- तीर चलाया और हंस को जा लगा तीर् को देख हंस में उड़ना चाहा पर जैसे ही हंस उड़ा तो वह नीचे गिर गया उसके पंख भी नहीं थे
तेनाली रमन और झरने का राज कहानी
शिकारी ने उसे पकड़ लिया हमने देखा कि उसके पंख चूहे ने कुतर दिए थे जिसकी जान उसने बचाई थी कुछ लोग अपनी आदत से इतने मजबूर होते हैं कि जो उन्हें जीवन दान देता है वह उसी को नहीं छोड़ते अगर हंस चूहे को नहीं बचाता तो चूहा मर जाता पर चूहे न हंस को मरवा दिया क्योंकि चूहे की आदत कुतरने की थी वह यह नहीं जानता था कि जहां वह बैठा है वह हंस के पंख है. animal hindi story, birds story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इन्हे शेयर कर सकते है.
पक्षी के साथी की कहानी
वह पक्षी अकेला रह गया था, जब वह उड़ रहा था, तब वह अपने साथी के साथ था, but जब वह पीछे रह गया था, तभी वह उनसे दूर हो गया था, अब वह अपने साथी को ढूढ़ रहा था, तभी उसे एक जानवर मिलता है, वह उससे पूछता है की कुछ देर पहले कुछ Birds साथ में उड़ गए थे, तुमने उन्हें देखा है, वह मेरे दोस्त है में उनसे मिलना चाहता हु, वह जानवर कहता है, की मुझे पता नहीं है,
तेनालीराम और गांव की समस्या कहानी
वह पक्षी फिर से अपने दोस्तों की तलाश करता है, क्योकि वह समझ नहीं पाया था की वह किस जगह पर उड़ कर चले गए है, वह उदास लग रहा था, तभी उस Birds को हंस मिला था, वह हंस कहता है, की तुम उदास क्यों लग रहे हो, वह Birds कहता है, की मेरे साथी कही चले गए है, मुझे कही नहीं मिल रहे है, वह हंस कहता है की मेने उन्हें देखा है, वह सभी उस और गए है, वह Birds खुश हो जाता है, Because अब वह अपने साथी से मिल सकता है,
अकबर के कौन नजदीक है कहानी
Animal hindi story | birds story in hindi, कुछ समय बाद वह Birds उनसे मिलता है वह बहुत मुश्किल से अपने साथी से मिल पाया था but वह जानता था, की वह अगर कोशिश करता है तो वह उनसे जरूर मिल सकता है सभी ने उस Birds से पूछा था की तुम कहा पर रह गए थे, तभी वह कहता है की में पीछे रह गया था मेने बहुत मुश्किल से सभी को खोजा है सभी उसे देखते है Because वह उन्हें बहुत पसंद करता है वह उनके साथ में रहना चाहता है, तभी वह उनसे मिल पाया था अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे.
Read More Hindi Story :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी
तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी
Read More Akbar birbal ki kahani :-
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी
Read More Hindi Kids story :-