Aap kya karte ho hindi kahani
आप क्या करते हो हिंदी कहानी, (aap kya karte ho hindi kahani) हमारे जीवन में ऐसे बहुत से लोग हमे मिलते है, जो मिलते ही यह पूछते है की आप क्या करते हो, अगर आप कुछ करते है तो आप आसानी से बता सकते हो, अगर आप अभी कुछ नहीं करते है तो आप इसका जवाब नहीं दे पाते हो, यह कहानी इसी बात पर आधारित है, आपको पसंद आएगी.
आप क्या करते हो हिंदी कहानी : aap kya karte ho hindi kahani
अपने गांव से दूर रहकर वह लड़का अपनी पढ़ाई को पूरा कर रहा था Because गांव में ऐसी सुविधाएं नहीं थी इसलिए उसे शहर जा कर पढ़ना पड़ा था पढ़ाई को 2 साल पूरे हो गए थे फिर काम की तलाश कर रहा था लेकिन उसे कोई भी काम नहीं मिल रहा था इससे उसे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था हर जगह अपने काम की तलाश करता था लेकिन उसे हमेशा ही निराशा हासिल हो रही थी वह पढ़ाई बहुत अच्छी तरह से कर चुका था लेकिन कोई भी नौकरी उसे नहीं मिल पा रही थी
तभी वह एक दिन अपने गांव में वापस गया घर जाकर उसके पिताजी ने पूछा कि तुम्हें कोई काम मिल गया है उस लड़के ने कहा कि अभी मैं तलाश कर रहा हूं मुझे कोई भी काम नहीं मिल पा रहा है लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं पिताजी ने कहा कि ठीक है कोशिश करते रहो और जल्दी ही कामयाबी हासिल करो अगली सुबह ही कुछ लोग घर पर आ गए थे और पिताजी से बात कर रहे थे तभी लड़का सामने आया और उससे पूछा गया कि क्या कर रहे हो तुम्हारी पढ़ाई तो पूरी हो गई है और नौकरी की तलाश जारी है या नौकरी तुम्हें मिल चुकी है लड़का बोला कि मैं अपनी नौकरी की तलाश कर रहा हूं मुझे अभी कोई काम नहीं मिला है
तभी उन दोनों आदमियों में से एक आदमी बोला कि तुम्हें नौकरी की तलाश करने की जरूरत ही क्यों है तुम्हारे यहां पर बहुत ज्यादा खेती है तुम उसे कर सकते हो लड़के के पिताजी ने कहा है कि इसका खेती में मन नहीं है इसलिए इसे बाहर पढ़ने के लिए भेजा था लेकिन उसके बाद भी नौकरी नहीं मिल पा रही है जल्दी नौकरी मिल जाएगी. उन आदमियों में से एक आदमी बोला कि नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है बहुत मुश्किल से ही एक नौकरी मिल पाती है और उसके लिए भी हमें काफी मुसीबत लेनी पड़ती हैं तब जाकर नौकरी मिलती है इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इतनी जल्दी नौकरी मिल जाएगी
जब तक नौकरी नहीं मिलती है तो तुम अपनी खेती संभाल सकते हो लड़के ने कहा कि मेरा खेती में मन नहीं है इसलिए तो मैं नौकरी करना चाहता हूं वह आदमी बोला ठीक है नौकरी जब मिल जाए तब खेती का काम बंद कर देना लड़का उनकी बातें सुनकर वहां से चला गया और एक खाली जगह पर बैठकर सोचने लगा कि जीवन में हमारे ऐसे बहुत से लोग मिलते हैं जो हमें हमेशा परेशान करते रहते हैं लड़का यही सोच रहा था कि इसमें मेरी क्या गलती है मैंने पढ़ाई बहुत अच्छे से किया but कोई नौकरी नहीं मिल रही है तो मैं इसमें क्या कर सकता हूं इन सभी परेशानियों को सोचते-सोचते घर वापस आ गया
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
तब उसके पिताजी ने पूछा कि कहां पर गए थे लड़के ने बताया कि मैं उनकी बातों से परेशान होकर थोड़ी दूर जाकर बैठ गया था लड़के के पिता जी ने कहा कि तुम्हें कोशिश करते रहना चाहिए दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए सभी लोग बातें तो करते ही हैं लेकिन हमें अपने कार्य को करने चाहिए हम अपने कार्य दूसरों की बातें सुनकर बंद नहीं कर देते हैं उसके बाद लड़के ने कहा कि कल सुबह मैं यहां से चला जाता हूं जैसे कि मुझे यहां पर रहकर लोग परेशान भी नहीं करेंगे और मैं शहर जाकर नौकरी की तलाश में कर पाऊंगा
लड़के के पिताजी ने कहा कि तुम्हारी मर्जी हो वैसा करो लेकिन तुम्हें जीवन में कामयाब होना और कामयाब होने के लिए मेहनत जरूर करनी पड़ती है इसलिए अपनी नौकरी की तलाश लगातार करते रहना है एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी उसके बाद वह लड़का शहर की ओर चल पड़ा जब शहर पहुंचा तो अपने दोस्तों से मिला था उसके एक दोस्त ने बताया है कि एक कंपनी में नौकरी निकली है हमें वहां पर जाकर देखना चाहिए कि वह हमें मिल सकती है या नहीं वह लड़का और उसका दोस्त उस कंपनी में चले गए और उन्हें बताया गया कि आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा अगर आप इसके काबिल होते हैं तो आपको बता दिया जाएगा
इसके बाद दोनों दोस्त वापस आ गए लड़का बहुत परेशान हो गया था क्योंकि लगातार कोशिश करने के बाद भी उसे कोई कामयाबी हासिल नहीं हो रही थी लड़के के दोस्त ने कहा है कि हम साथ में पढ़े हुए हैं और साथ में ही हमने काफी दिन बिताया लेकिन हमें अब मुश्किल बहुत ज्यादा नजर आ रही है क्योंकि किसी को भी नौकरी नहीं मिल पा रही हम दोनों कोशिश कर रहे हैं मगर कोई भी कामयाबी हमारे पास नहीं आ पा रही है लेकिन उस लड़के ने कहा कि मेरे पिताजी कहते हैं कि अगर तुम्हें जीवन में कामयाब होना है तो मुश्किलों का सामना तो करना ही पड़ेगा
अगर हम मुश्किल का सामना नहीं कर सकते तो हम जीवन में कभी भी कामयाब नहीं बन सकते और यही वजह थी कि लड़का लगातार कोशिश कर रहा था पर अपनी कोशिश में कोई कमी नहीं कर रहा था बल्कि पूरी तैयारी के साथ कोशिश किया जा रहा था उसे लगता था कि 1 दिन में कामयाब हो जाएगा आखिरकार इस कोशिश में 3 साल बीत गए और तीसरे साल कोशिश कामयाब हो गए लड़के को कंपनी में नौकरी मिली और वह नौकरी करने चला गया उसके पिताजी को भी लगता था कि अगर हम मेहनत करते हैं तो जीवन में कामयाब जरूर हो जाते हैं
अगर आपको लगता है कि आप परेशान हैं और आप कामयाब नहीं हो पा रहे हैं तो आपको इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए आपको लगातार कोशिश करनी चाहिए कोशिश जरूर एक दिन कामयाबी में बदल जाएगी तभी आपको पता चलेगा कि जीवन में मेहनत करने के अलावा और कुछ भी नहीं है जब तक हम मेहनत करते हैं तभी आप जीवन में सफल हो सकते हैं.
आप क्या करते हो हिंदी कहानी, (Aap kya karte ho hindi kahani) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी