one moral stories in hindi
अच्छे कर्म की कहानी
बहुत साल पहले एक गांव मैं एक बहुत ही महान संत पधारे. उसे गांव मैं सोहन नाम का एक आदमी रहता था. जो की आपने गलत गुणों पर काबू नहीं कर पा रहा था. उस आदमी ने अपनी परेशानी उस संत को बताई. संत ने कहा, द्ढ सकंल्प से ही गलत गुण छूटते हैं. यदि तुम अपनी इच्छा शक्ति मजबूत कर लोगे, तो तुम्हें अपने दोषों से मुक्ति मिल जाएगी.
वह व्यक्ति प्रयास करके थक गया मगर उसे सफलता नहीं मिली. वह फिर संत के पास गया. संत ने पहले उसके माथे रेखाएं देखने का नाटक किया, फिर बोले, अरे तुम्हारी जिंदगी के पचास दिन ही शेष हैं. अगर इन बचे दिनों में तुमने गलत गुण त्याग दिये तो तुम्हें सद्गति मिल जाएगी. यह सुनकर वह आदमी परेशान हो गया.
वह किसी तरह घर पहुँचा और अपनी सभी गलत आदत को छोड़ दिया . वह हर पल ईश्वर को याद करता रहा. उसने गलत कार्य नहीं किया. पचास दिन बीतने पर वह संत के पास पहुँचा. उन्होंने पूछा, इतने दिनों में तुमने कितने गलत कार्य किये. उस व्यक्ति ने जवाब दिया, मैं क्या करता. मैं तो हर पल ईश्वर को याद करता रहा. संत मुस्कराते होए बोले, जाओ अब तुम पूरी तरह सुरक्षित हो. तुम अच्छे इंसान बन गये हो.
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
जो व्यक्ति हर समय मृत्यु को ध्यान रखकर जीवनयापन करता है वह भला इंसान बन जाता है. एक फकीर ने अपना अंत समय देख अपने शिष्यों से कहा, मेरे पास जो भी धन संपत्ति है उसे मैं सबसे गरीब व्यक्ति को दूंगा. अगले दिन उसकी कुटिया के आगे निर्धनों की भीड लग गयी पर फकीर ने उन्हें कुछ नहीं दिया.
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
तभी उधर से अपने रथ पर राजा निकला. फकीर ने धन की थैली उसकी ओर फेंक दी. राजा ने हँसकर कहा, तुम पागल हो गये हो क्या. मैं तो यहाँ का राजा हूँ फकीर बोला, तुम्हारे पास अपार धन दौलत है पर संतोष नहीं. तुम लालची हो इसलिये मैं तुम्हें सबसे ज्यादा गरीब मानता हूँ. राजा शर्मिंदा हो गया और उस दिन से प्रजा की भलाई में जुट गया. इसलिए हमे सदा ही लालची नहीं बनना चाहिए बल्कि हमे अपनी कमाई हुई राशि मैं से कुछ राशि दान मैं देनी चाहिए. चाहे वो मूल्य के रूप मैं हो या फिर किसी खाद्य सामग्री के रूप मैं हो.
Read More-साधू और गिलहरी की कहानी
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-जीवन की सीख एक कहानी
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी