status on friendship in hindi
दोस्त की पहचान
आपको अपने दोस्त की पहचान होनी चाहिए, आपको पता होना चाहिए की आपका दोस्त केसा है, हम किसी से भी दोस्ती कर लेते है लेकिन हमे अपने दोस्त की पहचान नहीं हो पाती है, अगर हम अपने दोस्त को पहले ही पहचान लेते है तो हम बहुत सारी परेशानी से बच जाते है,
हम ऐसा बिलकुल भी नहीं कह कर रहे की आपके दोस्त अच्छे नहीं है, हो सकता है आपके दोस्त आपके बहुत करीब हो जो आपके लिए हमेशा तैयार रहते हो, लेकिन यहां पर बात को समझना चाहिए, अगर आप यह जान सकते है की आपके दोस्त आपके लिए कितने जरुरी है, तो इससे आपको बहुत खुशी होगी,
मान लीजिये आप किसी परेशानी में पड़ जाते है आपको अपने दोस्त की जरुरत होती है आपका दोस्त अगर व्हा पर नहीं आया तो आपको केसा महसूस होगा आप यह बहुत अच्छी तरह जानते है इसलिए अपने दोस्तों में से उस ख़ास दोस्त को ढूढे जो आपके लिए हमेशा तैयार रहता है,
आपको यह बात बताने में मुझे एक बात याद आ रही है जो में आपके सामने शेयर करना चाहता हू, एक बार की बात है मेरा एक दोस्त अपने ऑफिस से घर आ रहा था, तभी उसकी बाइक रस्ते में बंद हो गयी थी, वह रास्ता कुछ ठीक नहीं था, क्योकि वहा से अक्सर कोई नहीं आता था, उसने अपने दोस्त को फ़ोन किया और कहा की में यहां पर खड़ा हुआ हू,
Read More-जीवन में सफलता कैसे लाये
तुम यहां पर आ जाओ यह मेरी बाइक भी खराब हो गयी है, जब उसने जगह का नाम पूछा तो उसके दोस्त ने कहा की वहा से तुम्हे नहीं आना चाहिए वह रास्ता बहुत ही डरावना है, उसने कहा की अब यहां पर में खड़ा हुआ जल्दी आ जाओ,
उसने अपनी ली और अपने दोस्त के यहां पर आ गया था, उस वक़्त रात के ग्यारह बजे हुए थे, इतनी रात को भी उसका दोस्त उसके बुलाने पर आ गया था, उसने अपने दोस्त से मुलाकात की और उसकी बाइक और अपनी बाइक दोनों साथ में लेकर घर की और आने लगे थे, अगर हम उस रस्ते की बात करे तो वह बहुत ही डरावना था,
शायद ही वहा से कोई आता हो, रस्ते को कम करने के लिए उसके दोस्त ने वह रास्ता अपनाया था, लेकिन ख़राब रस्ते की वजह से बाइक का टायर खराब हो गया था, इस तरह दोनों दोस्त बाते करते वक़्त घर आ गए थे. असली दोस्त वही होता है जो मुसीबत में काम आये.
Read More-जीवन की सच्चाई क्या है
Read More-प्रेम विवाह से जुडी जानकारी
Read More-Best Tips happy married life
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी