Ache insan ki pehchan | hindi kahani
सच्चे मित्र की कहानी : Ache insan ki pehchan, hindi kahani, एक दिन कुछ मित्र जंगल में फल तोड़ने के लिए गए, क्योकि उन्हें किसी ने यह बताया था की जंगल में कुछ ऐसे फल है जो आपने कभी नहीं देखे होंगे, इसलिए तीन दोस्त उन फलो को तोड़ने के लिए जंगल में चले गए, but वह नहीं जानते थे की फल कहा पर है, इसलिए तीनो ने अपने साथ कुछ खाने का समान भी रख लिया था
सच्चे मित्र की कहानी : Ache insan ki pehchan
जब बहुत देर उन्हें चलते हुए हो गयी तो तीनो थक गए थे, तीनो ने एक पेड़ के नीचे बैठ अपना खाना खाया और तीनो यही बात करने लग गए की हम बहुत दूर आ गए है पर हमे तो वह फल कही भी नज़र नहीं आ रहा है, उस आदमी ने तो बताया था की वह पेड़ कुछ दूरी पर ही है, अब पता नहीं है, की और कितनी दूर चलना पड़ेगा,
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
तीनो अपने मन में सोच रहे थे, की पता नहीं वो फल केसा होगा, हमने वह कभी नहीं देखा है, इसलिए हम उसे खाएंगे नहीं, बल्कि अपने साथ घर लेकर जाएंगे, जिससे हम सभी को उसे दिखा पाएंगे, ऐसा सोचते हुए नींद आ गयी और वो सो गए कुछ देर बाद उनकी आँखे खुली और वह अपने सफर को चल पड़े, जब वह कुछ दूर चले थे तभी उन्हें वह पेड़ दिखाई दिया,
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
वह सभी उस पेड़ के पास आ गए और देखा की उस पेड़ पर बहुत बड़ा फल लगा हुआ है, जिसका रंग नीला है, अब तीनो यही सोच रहे थे की खाने में लगता है बहुत अच्छा होगा, तीनो ने वह फल थोड़ लिया और खाने लगे, खाने में बहुत ही अच्छा था, वो इतना मीठा था, उसका स्वाद वह भूल नहीं पा रहे थे,
तभी वह पर शेर आ गया था, तीनो ने जब शेर को देखा तो भागने लगे वह शेर से बहुत डर रहे थे, उनमे से दो पेड़ पर चढ़ गए थे, एक को पेड़ पर चढ़ना नहीं आता था, वह नीचे ही खड़ा हुआ था, जो पेड़ पर चढ़ गए थे वो दोनों नीचे आये, और उनमे से एक वह से भाग गया, दूसरे ने कहा की चलो जल्दी पेड़ पर चढ़ जाओ,
वह उसे लेकर पेड़ पर चढ़ गया अब दो ही पेड़ पर थे, एक शेर को देख कर भाग गया था, शेर उनका इंतज़ार कर रहा था, की वो कब नीचे उतरे और उन पर हमला बोल दू, उन्हें लग रहा था की जो उनका दोस्त भाग गया है वो उनके लिए मदद लाएगा पर ऐसा नहीं हुआ, जब कोई भी नहीं आया तो उन दोनों ने पेड़ से एक डाली थोड़ा ली, और शेर के मुँह में उन्होंने उसे फंसा दिया, और दोनों वह से भाग निकले, इसलिए सच्चा मित्र वही होता है जो मुसीबत में भी साथ रहे,
सच्चा मित्र वही होता है जो आपका साथ देता है जो आपको परेशानी से निकालने में मदद करे वही हमारा सच्चा मित्र होता है इसलिए आपको अपने मित्र की बात माननी चाहिए, सच्चे मित्र की कहानी, Ache insan ki pehchan, अगर आपको यह कहानी (hindi kahani) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
एक अच्छे इंसान की मदद की हिंदी कहानी :- Ache insan ki pehchan
मुझे आज भी याद है, वह इंसान बहुत अच्छा था उसने मेरी मदद की थी, बहुत कम लोग ऐसे होते है जो की बहुत अच्छे होते है, वह मेरी मदद करने आ गया था, उस दिन की बात है, जब में रत के समय में ऑफिस आ रहा था, मुझे नहीं पता था आज कुछ ऐसा हो जायेगा, उस सुनसान रोड पर बहुत कम लोग ही जाते है क्योकि रात का समय था, लगभग दस बजे रहे होंगे यह रोड घर जाने के लिए छोटा रास्ता होती है, में बाईक से घर जा रहा था,
तभी पता नहीं बाईक फिसल गयी थी, उस जगह पर रेत पड़ी थी, शायद यही कारण हो सकता है, जिसकी वजह से बाईक गिर गयी थी, उस वक़्त उठने में बहुत परेशानी हो रही थी, एक आदमी ने दूर से देख लिया था, वह मेरे पास आता है, मुझे उठा लेता है, वह कहता है की आप ठीक है, मुझे नहीं लग रहा था की आज में ठीक हु उसने मुझसे कहा की वह मुझे घर छोड़ देगा क्योकि मुझे उठने में परेशानी हो रही थी, वह मेरी बाइक को उठा लेता है, उसके बाद में पीछे बैठ गया था,
वह बाईक को स्टार्ट करके मुझे घर छोड़ने के लिए लेकर चलता है कुछ समय बाद ही वह घर लेकर आता है मुझे आज लग रहा था, अगर वह नहीं आता तो शायद में घर बहुत मुश्किल से आ सकता था, क्योकि घुटने में बहुत चोट आयी थी, जिसकी वजह से बहुत दर्द हो रहा था, वह आदमी कुछ देर घर पर बैठ जाता है मेरी चोट पर दवाई लगाता है, सबसे बड़ी हैरानी की बात थी की वह हमें नहीं जानता था हम भी उसके लिए अनजान थे फिर भी वह अपना समझकर हमारी मदद कर रहा था,
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी
उसके बाद वह कहता है की मुझे अब चलना चाहिए उसकी सहायता से मुझे लग रहा था की जिस तरह वह आदमी हमारी मदद कर सका था, हमें भी ऐसा ही करना चाहिए शायद इससे उनको सहायता मिल जाती है जिनकी कोई भी मदद नहीं करता है, मुझे वह दिन आज भी याद है जाते हुए उस आदमी का नाम भी नहीं पूछ पाया था, में नहीं जानता हु की वह किस जगह पर रहता है लेकिन वह जिस जगह पर भी है हमेशा ख़ुश रहे है, ऐसे अच्छे इंसान बहुत कम ही मिलते है, अगर आपको यह Ache insan ki pehchan पसंद आयी है तो शेयर करे
एक अच्छे इंसान से मुलाक़ात की कहानी :- Ache insan ki pehchan
यह बात उस समय की है, जब में पहली बार शहर आया था, जब शहर पहुंचा तो मेरे सामने एक परेशानी आयी थी, जो पता मुझे दिया गया था वह मुझसे कही पर खो गया था, उस पते को बहुत खोजा था, but मुझे नहीं मिल पाया था, जब बस स्टेशन पर आ गयी थी तो यही सोच रहा था की अब क्या किया जाये कुछ भी समझ नहीं आ रहा था Because जब पता यही हमारे पास नहीं है तो क्या किया जा सकता था, तभी मुझे अचानक ही एक आदमी मिल गया था,
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
वह मुझे बहुत समय से देख रहा था वह मुझे जानता है मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था Because मेने उसे पहले कभी भी नहीं देखा था वह मेरे पास आया कहने लगा की मुझे तुम परेशान लग रहे हो उससे मेने कहा की इस शहर में नया हु किसी को भी नहीं जानता हु मेरे पास जो पता था वह भी मुझसे खो गया है, अब में क्या कर सकता हु वह आदमी कहने लगा की तुम्हे चिंता न करने की जरूरत नहीं है तुम मेरे साथ चलो हम इस समस्या का कोई समाधान जरूर निकाल सकते है,
उसकी बातो से लग रहा था की वह बहुत अच्छा आदमी है, वह मुझे घर ले गया उसके बाद उसने मुझे खाना खिलाया था, उसके बाद वह कहने लगा की तुम्हे कुछ तो यद् होगा जिससे हम उस पते को खोज सकते है, उसकी बात सुनकर मुझे उस जगह के बारे में याद आया था जोकि मेरे दोस्त ने मुझे बताई थी, वह जगह मेने उसे बताई उसके बाद वह पूछने लगा की उसका नाम क्या है, अब उस पते को खोजने में अधिक देर नहीं लगी थी, अगले दिन ही वह आदमी मेरे साथ में आया था, उसके बाद लगभग तीन घंटे के बाद उसका पता मिल गया था
Ache insan ki pehchan, hindi kahani, जब मेने अपने दोस्त को देखा तो मुझे लग रहा था की शायद वह मुझसे नहीं मिल पायेगा but यह सब कुछ उस अच्छे इंसान की वजह से हो गया था, अगर वह मेरे साथ में न होता तो शायद मुझे अपने दोस्त से मिले बिना ही वापिस जाना होता, but यह उस इंसान की वजह से हुआ था, अगर वह इंसान नहीं होता तो शायद यह सब कुछ नहीं होता इससे पता चलता है की जीवन में अच्छे इंसान भी मिलते है,
Read More story in hindi :-