Best story in hindi | Laghu katha
Best story in hindi, laghu katha, यह एक छोटी सी लघु कथा है जब मोटू लाल अपने घर गया तो देखा की उसके घर पर एक नौकर आया हुआ है जबकि उनको किसी नौकर की जरुरत तो थी ही नहीं पर इसे बुलाया किसने ने है यह जाने के लिए मोटू लाल अपने कमरे के अंदर गया मोटू लाल की पत्नी ने जवाब दिया की इसे मेने बुलाया है
मोटू लाल की लघु कथा : best story in hindi
best story in hindi, मोटू लाल ने कहा की हमे नौकर की जरूरत नहीं है हम दोनों ही तो घर में रहते है और में भी हर रोज अपनी दुकान में चला जाता हू. उसके बाद घर में तो तुम ही रहती हो और तुम्हे नौकर की क्या ज़रूरत है इस पर मोटू लाल की पत्नी बोली की सारा घर का काम मुझे ही करना पड़ता है तुम तो दुकान पर चले जाते हो उसके बाद सारा घर का काम ऐसे ही पड़ा रहता है, “best story in hindi”
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
घर में बहुत से काम होते है जिन्हे करने के लिए हमे बहुत समय लगता है इसलिए नौकर को बुलाया गया है नौकर बोलै की आपको मुझे रखना है या में कोई और घर देखु, मोटू की पत्नी ने कहा की हम तुम्हे रख लेते है और बताओ की तुम काम करने के लिए तैयार हो नौकर ने कहा की ठीक है में कल से आपके घर आ जाऊंगा नौकर यह कह कर चला गया मोटू ने कहा की वैसे तो तुम्हे नौकर की ज़रूरत नहीं है but अगर तुम्हे लगता है तो तुम रख सकते हो यह कह कर मोटू लाल चला गया, मोटू लाल को बहुत ही अजीब लग रहा था की हमे नौकर की ज़रूरत नहीं है
अगले दिन सुबह होते ही नौकर आ गया और अपना काम शुरू करने लग गया मोटू लाल की नज़र नौकर पर ही थी वह नौकर को देख रहा था की नौकर कैसे काम कर रहा है फिर मोटू की पत्नी ने कुछ रुपय नौकर को दिए और कहा की बाजार से कुछ समान लेकर आ जाओ. नौकर समान लेने चला गया और जब मोटू लाल घर आया तो देखा की नौकर काम कर रहा था मोटू लाल को याद है की नौकर समान लेने गया था और मोटू लाल ने उससे हिसाब पूछा तो नौकर ने कहा की समान तो आ गया है और सारे पैसे भी खर्चा हो गए मोटू लाल उसे देखता ही रह गया और सोचने लगा की ऐसे तो यह बहुत ही महंगा पड़ेगा.
दो दिन बाद नौकर को कुछ और समान लाना था और इस बार मोटू ने उस नौकर का पीछा शुरू कर दिया और मोटू ने देखा की वह हर समान में से कुछ पैसे बचा रहा है पर मोटू यह सोच रहा था की यह ऐसा क्यों कर रहा है शायद इसे हमसे कम पैसे मिलते है या यह चोरी कर रहा है यह बात मोटू लाल ने अपनी पत्नी को बाटइ और उसे भी बहुत बुरा लगा की नौकर ऐसा कर रहा है फिर नौकर को बुलाया गया और पूछा गया की तुम ऐसा क्यों कर रहे हो फिर नौकर की आँखों में आंसू आ गए और उसने कहा की उसकी पत्नी की तबियत खराब है और उसे रोज-रोज दवाई की जरूरत पड़ती है इसलिए में उन पैसे से उसकी दवाई ले आता हू और जब आप महीना पूरा हो जाने पर पैसे देंगे
laghu katha, best story in hindi, तो उसमे से आपके बचे पैसे लोटा दूंगा यही सोच कर में ऐसा कर रहा था मोटू को भी बहुत दुःख हुआ और उसने नौकर से कहा की तुम्हे एक बार हमे बताना चाहिए था आगे से याद रखना की ऐसा तुम्हे नहीं करना है मोटू ने उसे बहुत सारे पैसे दिए जिससे वह अपनी पत्नी का इलाज करा सके यह पैसे धीरे-धीरे वह अपने पैसे से दे देगा, नौकर को अपनी गलती पर पछतावा हुआ और बहुत साल तक सुने मोटू के यहां पर काम किया, अगर आपको यह best story in hindi पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
मोटू लाल और फसल की रखवाली की कहानी : best story in hindi
Best story in hindi, मोटू लाल को कोई नौकरी नहीं मिली थी इसलिए सोच रहा था कि अगर मुझे नौकरी नहीं मिली है तो इससे मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए वह नौकरी की तलाश में एक गांव की ओर जाता है जब मोटू लाल गांव की तरफ पहुंच जाता है तो वह एक आदमी मिलता है और वह उससे पूछता है कि मुझे एक नौकरी की तलाश है, “best story in hindi”
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
अगर तुम मुझे नौकरी दे सकते हो तो इससे मेरा भला हो सकता है आदमी मोटू लाल से पूछता है कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो मोटू लाल कहता है कि तुम मुझे जानते हो तभी आदमी कहता है कि मैंने तुम्हें उस गांव में कई बार देखा है but तुम्हें इस गांव में क्या करने आए हो मैं इस गांव में नौकरी की तलाश करने आया मुझे उस गांव में कोई भी नौकरी नहीं दे रहा है Because वहां पर कोई काम नहीं है इसलिए मैं यहां पर आया वह आदमी कहता है कि ठीक है अगर तुम्हें काम करने की जरूरत है तो मैं तुम्हें एक आदमी से मिला सकता हूं
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
वह तुम्हें काम दे सकता है मोटू कहता है कि यह तो बहुत अच्छी बात है अगर तुम मुझे काम दिला सकते हो उसे एक आदमी के पास ले जाता है और उससे कहता है कि मोटू को काम की तलाश है अगर तुम इसे नौकरी दे सकते हो तो मोटू की परेशानी दूर हो सकती है मोटू को देखता है और कहता है कि मैं तुम्हें नहीं जानता यहां पर कैसे आए हो तभी वह आदमी कहता है कि मैं मोटू को जानता हूं यह दूसरे गांव में रहता है और यहां पर काम की तलाश करने आया है आदमी कहते हैं कि ठीक है मेरे पास एक काम है
अगर तुम उस काम को कर सकते हो तो हो सकता है कि तुम्हें यह काम पसंद आ जाए मोटू लाल कहता है कि ठीक है मुझे तुम काम बता सकते हो खेत पर जाना होगा मेरे लिए काम करना होगा मोटू कहता है कि ठीक है मैं तुम्हारे खेत पर चला जाता हूं वह आदमी कहता है कि अगर तुम्हें यह काम आता है तो तुम जा सकते हो मोटू लाल जानता था कि उसे यह काम नहीं आता but वह काम की तलाश कर रहा है इसलिए उसे यह काम करना ही होगा इसलिए मोटू उसके खेत पर चला जाता और काम करना शुरू कर देता है
but वह इस काम को करने की कोशिश कर रहा था तभी जब आदमी आता है और देखता है कि उसके खेत में कितना काम हुआ है तभी उसने देखा कि उसकी सारी फसल खराब कर दी गई है वह बहुत गुस्सा होता है मोटू लाल से पूछता है कि है तुमने क्या किया तभी मोटू लाल ने कहा कि यह खेत फसल से भरा हुआ था मुझे ऐसा लगता था कि इस खेत को साफ करना है इसलिए मैंने उसे साफ कर दिया है और अब यहां पर कोई भी फसल नहीं है सुनकर आदमी बहुत गुस्सा करता है और कहता कि तुम चले जाओ तुम्हें कोई भी काम नहीं आता
laghu katha | best story in hindi
मोटू लाल कहता है कि मैंने तो अपना काम बहुत ध्यान से किया था तभी आदमी कहता है कि तुम्हें इस फसल की रखवाली करनी थी ना कि इस फसल को साफ नहीं करना था तुमने तो यहां पर पूरा साफ कर दिया मैं खेत का क्या करूंगा तुमने मेरा बहुत नुकसान कर दिया है इस तरह मोटू लाल को उस काम से निकाल दिया गया और मोटू लाल फिर से एक नई नौकरी की तलाश में चला जाता है इसलिए कहते हैं कि अगर आपको वह काम नहीं आता है तो आपको वह काम नहीं करना चाहिए
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More Tenaliram ki kahani :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी