Aakhir kyon hindi story
आखिर क्यों एक कहानी
aakhir kyon hindi story, रागनी अपने पति से यही कहती थी की आखिर क्यों आप इस बात को माने के लिए तैयार नहीं हो जबकि में आपको बार-बार यही बता रही हू की यही सही पर आप सुनते ही नहीं है रागनी अपने पति से बहुत प्यार करती है वो अपने पति को हमेशा खुश देखना चाहती थी
इसलिए वह अपने पति से बार-बार यही पूछ रही थी की आप इस बात को क्यों नहीं मान रहे हो आज बहुत साल हो गए है आपके पिताजी ने फली बार आपको गांव में बुलाया है अगर आप यह बात मान जाते है तो कितना अच्छा होता सब खुश हो जाते है
रागनी के पति का नाम वकुल है वकुल का बहुत बड़ा झगड़ा कई साल पहले अपने परिवार से हो गया था इसका कारन था की वकुल ने रागनी से शादी कर ली थी और इस बात को उनका परिवार मान नहीं रहा था क्योकि यह शादी उनके मर्जी से नहीं हुई थी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
वकुल का अपने पिता से इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और वकुल रागनी को लेकर गांव से शहर चले आये थे वकुल की माँ ने वकुल से बात भी की पर वकुल के पिता नहीं माने और वकुल को अब बहुत साल शहर में हो गए है
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
यही कारण था की आज वकुल को उसके पिता अपने गांव में बुला रहे थे और वकुल रागनी की बात नहीं मान रहा क्योकि उसे बहुत ही बाते सुनकर घर से निकाला गया था अब वकुल का गुस्सा भी कम नहीं था जोकि बहुत साल पहले यह बात हुई थी वकुल का मन भी नहीं कर रहा था
वकुल ने अपनी पत्नी रागनी से कहा की में तुम्हे बहुत बार कह चूका हू की अब में वापिस नहीं जाऊँगा तुम इस बात को क्यों नहीं मानती हो क्या तुम्हे पता नहीं है की हमारे साथ क्या हुआ था अब वापिस जाने के लिए क्यों कह रही हो अगर उन्हें चिंता होती तो वह इतने साल में पूछते पर ऐसा नहीं है
बहुत साल बीतने पर भी उन्होंने ने कभी नहीं पूछा और अब क्या है, अब क्यों पूछ रहे है जब हमारे जीवन के इतने साल बीत गए अब उनको हमारी याद आयी जबकि उन्हें कुछ दिन बाद ही बुला लेना चाहिए था पर ऐसा नहीं, इसलिए मुझे तुम्हारी बात मानने के लिए मेरा मन नहीं कर रहा है
अब रागनी को भी समझ नहीं आ रहा था की क्या किया जाए वो तो बस कह ही सकती थी इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता था बहुत बार समझाने पर भी वकुल नहीं मान रहे तो अब क्या करे फिर रागनी ने एक चिठ्ठी लिखी और उसमे लिखा की वकुल आने के लिए तैयार नहीं है
जब यह बात वकुल के पिता को पता चली तो उन्हें बहुत दुःख हुआ और अगले दिन वकुल की माँ और पिताजी दोनों ही शहर चले गए जब दोनों वकुल के पास गए तो पहले वकुल चुप-चाप खड़ा रहा और कुछ देर बाद ही वकुल का भी गुस्सा अब पानी हो चूका था
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
aakhir kyon hindi story, वकुल और उसके पिता दोनों बात कर रहे थे वकुल की माँ को भी बहुत ख़ुशी हो गयी थी आज उसका बेटा बात कर था दोस्तों हम अपनी कुछ छोटी गलती से अपने रिश्तो को खो देते है और जब एहसास होता है तो बहुत देर हो चुकी होती है इसलिए सभी को माफ़ करना सीखे तभी हम खुश रह सकते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-चश्में की हिंदी कहानी