hindi stories online
समय का सही उपयोग कहानी, (hindi stories online) यह कहानी हमे यही बताती है की हमे वक़्त के साथ ही चलना चाहिए, क्योकि अगर हम ऐसा नहीं करते है तो इससे हमे बहुत परेशानी होती है, क्योकि अगर हम समय पर कोई काम नहीं करते है तो इससे जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए हमे अपने काम समय रहते हुए पुरे कर लेने चाहिए, यह कहानी हमे यही सिखाती है,
समय का सही उपयोग कहानी : hindi stories online
यह कहानी एक गांव की है, एक किसान के पास एक आदमी काम करता था, लेकिन वह किसान यही समझाता था की अगर तुम समय पर काम नहीं करते हो तो हमे नुक्सान हो सकता है, मगर उस आदमी पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता था, किसान को किसी काम से बहार जाना था, उसने उस आदमी को बताया की तुम्हे शाम होने से पहले ही खेत में पानी दे देना है, जिससे खेत को पूरा पानी मिल जाए, यह कहकर किसान चला गया था उसके बाद वह आदमी सोचने कगा की अभी शाम होने में काफी समय है, इसलिए में थोड़ी देर बाद पानी का प्रयोग कर लूंगा मगर वह सो गया था,
जब उसकी आँखे खुली तो वह देखता है की किसान उसके सामने खड़ा है, और देख रहा है, वह किसान कहने लगा की तुम समय पर काम क्यों नहीं करते हो, अब रात होने वाली है और तुमने अभी तक पानी नहीं दिया है, वह आदमी कहने लगा की में भूल गया था, किसान को बहुत गुसा आ रहा था, मगर वह कुछ भी नहीं कर सकता है, इसलिए वह किसान कहने लगा की आगे से ध्यान रखना यह बहुत जरुरी है, तुम्हे समय पर काम करना सीखना चाहिए मगर तुम ध्यान नहीं देते हो,
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
लेकिन वह आदमी बहुत आलसी हो गया था वह कोई भी काम नहीं करता था, वह यही सोचा करता था की किसान को हमेशा समय का ध्यान रहता है, वह यह नहीं सोचता है की इसमें मेरी गलती नहीं है, में क्या करू में सोचता तो हु, मगर फिर भूल जाता हु, किसान उस आदमी के पास आया और कहने लगा की कुछ दिन बाद हमारी फसल त्यार हो जायेगी, इसलिए तुम्हे इस बात का ध्यान रखना है, की फसल खराब न हो जाए अगर ऐसा हुआ तो हमे बहुत नुक्सान होगा, आदमी कहने लगा की में पूरी कोशिश करूँगा, किसान ने कहा की कोशिश नहीं ध्यान देना है, पता नहीं तुम कब समझोगे, तुम्हे ध्यान रखना होगा,
Read More-अच्छी मुलाकात की कहानी
किसान के यहां पर एक मेहमान आया और किसान से बाते करने लगा था, वह मेहमान इसलिए आया था क्योकि कुछ दिन बाद उनके यहां पर लड़की की शादी थी, इसलिए किसान को भी उस शादी में जाना था, जब किसान को पता चला की शादी उस दिन है जब फसल त्यार होगी तो उसे चिंता होने लगी थी, क्योकि वह उस आदमी पर ज्यादा भरोशा नहीं कर सकता था, अब फसल त्यार हो जायेगी, और मुझे शादी में जाना होगा, जोकि अच्छी बात नहीं है, मेरी फसल को अगर नुक्सान हो गया तो पुरे साल का नुक्सान हो जाएगा, किसान ने उस आदमी को बुलाया और कहा की मुझे दो दिन बाद शादी में जाना होगा, इसमें मेरे दो दिन लग जाएंगे,
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
जब तक में वापिस नहीं आता हु तब तक तुम्हे फसल का ध्यान रखना होगा, वह आदमी कहने लगा की ऐसा ही होगा आप चिंता न करे, मगर किसान को चिंता हो रही थी, पता नहीं अब क्या होगा, जब दो दिन हो गए तो वह किसान कहने लगा की अब मुझे जाना होगा, तुम्हे डॉन दिन तक फसल का ध्यान रखना होगा, क्योकि कुछ दिन बाद ही फसल त्यार हो जायेगी, इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखें होगा, यह कहकर किसान चला गया था, आदमी ने सोचा की इस बार कोई भी गलती नहीं करनी है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें होगा,
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
वह आदमी खेत पर गया था उसके बाद उसने फसल को देखा तो सब कुछ ठीक है, इसलिए थोड़ा आराम कर लिया जाए वह आराम करने लग गया था, कुछ देर बाद वह सो गया था, जब भी वह सोता था उसे हमेशा गहरी नींद आ जाती थी, वह आराम से सो रहा था उसे यह भी नहीं पता था की खेत में बहुत से जंगली जानवर आ गए थे जिन्होंने साड़ी फसल खराब कर दी थी, इसके बाद किसान का बहुत नुक्सान हो गया था, जिससे वह परेशान हो सकता था, मगर इसकी चिंता उस आदमी को नहीं थी, जब वह सोकर उठा तो देखा की जानवर ने सारी फसल का नुक्सान कर दिया था, अब वह बहुत ज्यादा डर गया था
Read More-पुराने दोस्त की कहानी
वे आदमी यही सोच रहा था कि जब यह सब किसान को पता चलेगा तो कितना दुख होगा और मेरी वजह से ही सारी फसल खराब हो चुकी है आदमी बहुत ज्यादा डर रहा था उसने सोचा कि इससे पहले कि किसान मुझे कोई सजा दे मुझे यहां से चले जाना चाहिए और वह अभी वहां से चला गया जब किसान वापस आया तो उस आदमी को ढूंढ रहा था लेकिन उसे वह मिल नहीं रहा था तब उसने देखा कि मेरे खेत में बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है सभी जानवरों ने मिलकर मेरे खेत को बर्बाद कर दिया है और वह आदमी भी मुझे नहीं मिल रहा है मुझे बहुत भारी नुकसान हो चुका है किसान इस बात को जानता था लेकिन मजबूरी के कारण ही वहां से गया था और वह आदमी मिल नहीं रहा था
Read More-आने वाला कल की कहानी
तभी उसके पास एक आदमी आया और कहने लगा कि तुम ढूंढ रहे हो वह उस गांव में बैठा हुआ है मैं अभी उसे देखकर आ रहा हूं किसान को बहुत गुस्सा आ रहा था उससे मिलने के लिए उसी गांव में चला गया किसान उससे मिला और पूछने लगा कि तुम्हारी वजह से मेरी फसल खराब हो गई अब बताओ तुम क्या करोगे मैं तुम्हें बहुत समझा कर गया था सभी लोग हैं इन सब की बातें सुनकर वहां पर इकट्ठे हो गए और सब कुछ सुनने लगे
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी
जब यह बात सभी ने सुनी तो सभी लोगों को बहुत बुरा लगा था क्योंकि उसकी वजह से किसी को का नुकसान हो गया था उसके बाद किसान ने कहा कि मैं तुम्हें अपने साथ नहीं रख सकता मुझे ऐसा कोई भी आदमी नहीं चाहिए जो समय की परवाह नहीं करता उसके बाद में किसान वहां से चला गया और वह आदमी सोचता रहा और जीवन में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि जो व्यक्ति समय का उपयोग नहीं कर सकता वह जीवन में कभी कुछ नहीं कर सकता.
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Read More-एक गांव का पेड़ कहानी
समय का सही उपयोग कहानी, (hindi stories online) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी
Read More-आज का दिन हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी
Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी
Nice story
People must know the importance of time.
thanks verma ji
Nice story
We have do the work on time because we have to walk with time, time will not walk with us.