मेरा घर हिंदी कहानी, mera ghar hindi me kahani

Author:

Mera ghar hindi me kahani

Mera ghar hindi me kahani, कभी-कभी मंजिल आपके सामने होती है, मगर आप उसे पहचान नहीं पाते है, आप यही सोचते है की अभी हमे और चलना होगा, तभी हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते है, यह कहानी भी कुछ इसी तरह की है आपको पसंद आएगी, 

मेरा घर हिंदी कहानी : mera ghar hindi me kahani

लड़का अपने घर को देख रहा था उसका घर बहुत ज्यादा पुराना हो गया था वह अपने घर की मरम्मत करना चाहता था लेकिन उसके पास इतना धन नहीं था जैसे कि वह अपने घर के मरम्मत करा सके जब भी दूसरों के घरों को देखता था तो उसे हमेशा अपने घर की याद आती थी क्योंकि उसका घर बहुत ज्यादा पुराना दिखाई देता था सभी ने अपने पक्के घर बनवा लिए थे लेकिन उसका घर आज भी कच्चा ही बना हुआ था वह पक्का घर बनाना चाहता था

hindi kahani.jpg
mera ghar hindi me kahani

लेकिन उसके पास धन की बहुत ज्यादा कमी थी घर की हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी वह अपने घर से बाहर रहता था क्योंकि जब भी अपने घर में आता था तो उसे हमेशा यह बात याद आती थी कि सभी ने अपने घर अच्छे बनवा दिए हैं वह एक साहूकार के पास गया और कहने लगा कि मुझे काम दीजिए मेरे पास काम की बहुत बड़ी कमी है मैं ज्यादा दिन तक काम नहीं कर पाता हूं क्योंकि मुझे कुछ ही दिन के लिए काम मिलता है आप मुझे ऐसा काम दीजिए जो ज्यादा समय तक चल सके साहूकार ने कहा कि मैं तुम्हें काम तो दे दूंगा लेकिन काम मैं तुम्हें बहुत मेहनत करनी होगी

मेरी नयी हिंदी कहानी

अगर तुम मेहनत करने के लिए तैयार हो तभी इस काम के लिए तुम तैयार हो जाना लड़के ने कहा कि मैं काम करने के लिए तैयार साहूकार ने कहा कि मेरे साथ चलिए मैं तुम्हें काम समझा देता हूं तभी साहूकार उसे अपने एक ऐसी स्थान पर ले गए जहां पर एक लकड़ी का मकान आधा बना हुआ था लकड़ी का मकान अगर तुम पूरा तैयार कर देते हो तो इसके बाद मैं तुम्हें और ज्यादा काम दूंगा लड़के ने देखा कि वह मकान आधा बना हुआ है लड़के ने उस मकान को बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत किया और पूरी ईमानदारी से लकड़ी का मकान तैयार कर लिया था

आने वाला कल की कहानी

जब कुछ दिन बाद में मकान तैयार हुआ तो साहूकार उस मकान को देखने के लिए आया और उसने देखा कि मकान को बहुत अच्छी तरह बनाया गया तो साहूकार उसकी मेहनत पर बहुत खुश हुआ उसे काफी धन दिया लड़के ने मकान तैयार कर लिया तो साहूकार ने कहा कि अब तुम्हे मैं और अधिक काम दे दूंगा जैसे कि तुम्हें काम की तलाश करने की जरूरत  नहीं पड़ेगी लेकिन लड़के ने तो भी ध्यान लगाया और कहा कि मैं अपना मकान भी लकड़ी से बना सकता हूं इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं होगी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

लड़के के दिमाग में यह तरकीब जब भी आए जब साहूकार ने उसे एक लकड़ी के मकान को पूरा करने के लिए लिया था इससे पहले उसके दिमाग में यह तरकीब बिल्कुल भी नहीं आई थी लड़के ने 1 महीने में अपने मकानों को बना लिया और जब उसने अपने मकान को बना लिया तो देखा कि उसने अपना मकान सभी से बहुत अच्छा बनाया है जो कि दूर से भी काफी अच्छा दिखाई देता है जब लड़के ने अपना मकान तैयार कर लिया था तो उसके बाद वह लड़का से साहूकार के पास गया और कहने लगा कि आप ने मेरी बहुत मदद की है साहूकार ने कहा कि ऐसा मैंने कुछ भी नहीं किया है जो मेहनत की थी उसी के अनुसार तुम्हें धन प्राप्त हुआ

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

लड़के ने कहा कि मुझे धन की नहीं एक तरकीब की जरूरत थी तरकीब की जो आपने मुझे दिखा दी मैं अपना मकान लकड़ी का बनवा सकता था लेकिन मेरे दिमाग में यह बात बिल्कुल भी नहीं आ रही थी अगर आप मुझे काम नहीं देते तो मुझे यह बिल्कुल भी नजर नहीं आती और मैं अपने मकान को बिल्कुल भी नहीं बनवा पाता क्योंकि मैं मकान को बनवाने के लिए धन की आवश्यकता सोच रहा था जबकि मुझे एक तरकीब की आवश्यकता थी साहूकार ने कहा कि हर व्यक्ति को किसी ना किसी चीज की जरूरत होती है लेकिन उसे समय अनुसार ही वह कार्य मिल पाता है और वह यह सोचता है कि मैं उसे समय से पहले ही प्राप्त कर लूंगा जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है

पुराने दोस्त की कहानी

इसलिए हमें लगातार कोशिश करनी चाहिए जब तक हम कोशिश करते रहेंगे तब तक हम अपनी मंजिल पर पहुंच सकते हैं तुम लगातार मेहनत करते हो और तुम्हारी मेहनत भी सफल हो रही थी इसी के अनुसार तुम अपने मकान को बनवा पाए थे लड़का पूरी तरह से समझ चुका था और वह साहूकार के यहां भी काम करके अच्छा धन कमा रहा था और अपने मकान को भी उसने पूरा कर लिया था और जीवन में आगे बढ़ने के लिए नई नई तरीके को खोज रहा था जिससे कि मेरे जीवन में हमेशा आगे बढ़ता रहे

जीवन में बदलाव लाये कहानी

यह कहानी हमें यही बताती है कि कभी-कभी हमारे सामने रास्ता होता है लेकिन हमें रास्ता दिखाई नहीं देता उस रास्ते को देखने के लिए हमें तरकीब की जरूरत पड़ती है और जो तरकीब मिल जाती है तो हम उस रास्ते पर आसानी से आगे बढ़ सकते हैं तो इस तरह हमें अपनी मंजिल के लिए रास्तों के साथ साथ योजना मिलती है, जिससे कि एक नई तरकीब मिलेगी और हम रास्ते को आसानी से पार कर सकते हैं

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

जीवन भी इसी तरह से ही कार्य करता है अगर तुम जीवन में अच्छे कार्य करते हो तो वह आसानी से आगे बढ़ता जाता है लड़के की सोच ने सब कुछ बदल दिया था अगर लड़के की सोच आगे ना बढ़ती तो वह कभी भी अपना मकान नहीं बना पाता उसकी सोच ने उसे आगे बढ़ने के लिए एक नई राह मिल गयी थी.  मेरा घर हिंदी कहानी, (mera ghar hindi me kahani), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

Read More Hindi Story :-

Read More-एक गांव का पेड़ कहानी

Read More-पौराणिक हिंदी कथा

Read More-आज का दिन हिंदी कहानी

Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी

Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी

Read More-कल क्या होगा कहानी

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-बरसात के दिन आये कहानी

Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी

Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी

Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी

Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी

Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

Read More-सब-कुछ संभव है कहानी

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी

Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

Read More-राजा और चोर की कहानी