कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

Author:

Hindi story

Hindi story, कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी, यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में आप क्या सोचते है और उसे कैसे पूरा करते है, हमे जीवन में सही राह यह कहानी हमे बता सकती है, आप कोई भी काम करे उसे पूरी लग्न से करना चाहिए, but आपको यह बात भी यहां पर ध्यान देनी होगी की आपको अपने फैसले पर ध्यान देना चाहिए Because सही फैसला बहुत जरुरी है इससे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है, यही फैसले हमे हमेशा सही राह दिखने में मदद करते है यह कहानी आपको पसंद आएगी,

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी :- Hindi story

hindi story.jpg
hindi story

यह hindi story कबीले की है जिसके पास एक गुफा थी इस गुफा के अंदर कोई भी आदमी जाने को तैयार नहीं था Because इस गुफा से हमेशा आवाज़ आया करती थी वह आवाज किसकी थी या कोई भी नहीं जानता था कबीले वाले यही सोचा करते थे कि इसके अंदर कोई ऐसा आदमी रहता है जो बहुत ही बड़ा है और वह किसी को भी मार सकता है यही कारण था कि कोई भी कबीले का आदमी उस गुफा के अंदर बिल्कुल भी नहीं जाता था

एक राजा की हिंदी कहानी

उस कबीले में बहुत सारे ऐसे आदमी थे जो बहुत ही मजबूत थे और वह कोई भी काम कर सकते थे वह बिना सोचे ही बहुत सारे काम आसानी से कर सकते थे but इतना होने के बाद भी कोई भी व्यक्ति उस गुफा में जाने को तैयार बिल्कुल भी नहीं था एक रात को सभी कबीले वाले सोए हुए थे तभी उन्होंने गुफा के अंदर रोशनी को जलते हुए देखा वह रोशनी कहां से आ रही थी यह कोई भी नहीं जानता था but जब लोगो ने उस रोशनी को देखा तो उन्हें बहुत ज्यादा डर लगने लगा Because किसी ने भी उसके अंदर से बाहर आते हुए कभी नहीं देखा था

पुराने दोस्त की कहानी

but यह रोशनी कहां से आ रही है यह बात जानना बहुत जरूरी था इसलिए कबीले वाले यही सोचा करते थे कि इसके अंदर पता नहीं कौन है जो बहुत ज्यादा आवाज करता है कुछ देर बाद ही कबीले वालों ने कहा कि हमें इकट्ठा हो जाना चाहिए और हमें पता लगाना चाहिए कि यह रोशनी क्यों आती है और आवाज क्यों आती है अगर हमने कभी पता नहीं लगाया तो इससे हमारे लिए समस्या हो सकती हैं लोगो ने ऐसा जान कर आगे बढ़ने की कोशिश की और देखा की गुफा के अंदर क्या है जब गुफा के अंदर गए तो वहां पर एक साधु बाबा बैठे थे जो कि अपनी तपस्या में लगे हुए थे जब साधु बाबा मंत्रों का जाप करते थे तभी कबीले वाले यही सोचा करते थे कि पता नहीं किस की आवाज आ रही है

विचित्र हिंदी कहानियां

इसलिए किसी की भी हिम्मत अंदर जाने की नहीं हुई थी इतने सालों में कभी भी साधु बाबा बाहर नहीं आए थे तभी सभी कबीले वाले कहने लगे कि अंदर तो साधु बाबा हैं जो कि अपनी तपस्या में लगे हुए हैं हम लोग पता नहीं क्या सोच रहे थे जब सुबह हुई तो साधु बाबा जी से मिलने के लिए बहुत सारे कबीले वाले आए बहुत सालों में पहली बार साधु बाबा जी के सामने कुछ लोग आए थे उन्होंने अपनी आंखें खोली और देखा कि कबीले वाले खड़े हैं तभी साधु बाबा ने कहा कि आप लोग यहां क्या कर रहे हैं कबीले वाले कहने लगे कि हमने जबसे कबीला यहां पर बसाया है

आप कैसे हो एक कहानी

आपको कभी नहीं देखा और आपकी आवाज से हम डर जाते थे और जब आप अपनी पूजा करते थे तो उसकी रोशनी से हमें बहुत ज्यादा डर लगता था उसे देखने के लिए ही हम लोग आपकी इस गुफा के अंदर आ गए और आपको यहां पर देखा तभी साधु बाबा बोले  कि मुझे यहां पर बहुत साल हो गए हैं जब मैं पहली बार इस गुफा में आया था तो यहां पर कोई भी कबीला नहीं था आज मैं बहुत सालों में यहां पर तुम्हें देख रहा हूं उसके बाद साधु बाबा जी कहने लगे कि मुझे यहां से चलना चाहिए यहां पर आप का निवास है और मैं यहां पर अब कुछ समय के लिए भी नहीं रह सकता मुझे अब आगे की ओर बढ़ जाना चाहिए

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

उसके बाद साधु जी ने कहा की तुम लोग बहुत अच्छे हो और यहां पर शांति से रहते हो, मुझे कभी भी ऐसा अहसास नहीं हुआ की आप लोग भी यहां पर रहते है मुझे कभी पता नहीं चला की आप यहां पर हो, ऐसा तभी होता है जब आप प्यार से रहते है, Because उससे शांति बनी रहती है, but अब मुझे यहां से जाना ही होगा Because में ऐसी जगह पर नहीं रह सकता हु जहा पर कोई रहता हो

जीवन में कामयाबी की कहानी

Because इससे सभी के प्रति मेरा ध्यान रहेगा तुम सभी जीवन में अच्छे कार्य ही करते रहना इसके बाद सबका जीवन सफल हो जाएगा, उसके बाद कबीले वालों ने साधु जी के लिए बहुत अच्छा भोजन बनाया और भोजन करके वहां से चले गए और कबीले वाले यही सोचा करते थे कि अगर हम में से कोई भी अंदर जाकर नहीं देखता तो हमें कभी पता नहीं लगता कि यहां पर साधु महाराज जी तपस्या कर रहे हैं

खाली हुआ एक गांव की कहानी

दोस्तों ऐसे ही हमारे जीवन में आता है हम बहुत कुछ सोचते है but जो हम सोचते हैं वैसा होता नहीं है कभी-कभी हम ऐसे फैसले ले लेते हैं जो हमारी सोच से भी बहुत बड़े होते हैं जीवन में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको उसके बारे में सोचना चाहिए जब तक आप उसके बारे में सोचते नहीं हैं तब तक आप कुछ भी नहीं कर सकते इसलिए जीवन में कोई भी फैसला आंख ही बंद करके नहीं लेना चाहिए सोच समझकर ही आगे बढ़े.

पानी की समस्या हिंदी कहानी

Hindi story | Hindi stories, अगर आप भी यह जानना चाहते है की साधु बाबा कहा गए थे तो हमे कमेंट में जरूर लिखे, या आप इस कहानी के अगले भाग में जान पायंगे, अगर आपको यह कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी (hindi story)पसंद आयी है, तो आप इस कहानी को शेयर कर सकते है और अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है, हम आपकी कमेंट का जल्द ही जवाब देंगे.

Read More Hindi Story :-

घर बेचने की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

सेनापति की हिंदी कहानी

जादू का भ्रम कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

सुखमय जीवन की कहानी

राजा की प्रजा हिंदी कहानी

राजकुमार की कहानी

परिश्रम की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

मन की जीत एक कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

आईने की हिंदी कहानी

जादुई कटोरा की कहानी

जीवन में बदलाव लाये कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी