नाखूनों को बढ़ाना, Tips for nail growth

Author:

Tips for nail growth | नाखूनों को बढ़ाने के नये तरीके 

Tips for nail growth, नाखूनों को बढ़ाने के तरीके, नाखूनों की ग्रोथ कैसे बढ़ाई जाए वैसे देखा जाए तो नाखून अपने आप ही बढ़ते हैं लेकिन कुछ लोगों के नाखून बहुत ही धीमी अवस्था में बढ़ते हैं या फिर बढ़ते भी तो हैं but उनकी सेव जो रहती है वह ठीक नहीं रहती है तो उनके लिए क्या किया जाए 

Tips for nail growth :- नाखूनों को बढ़ाने के नये तरीके 

nail.jpg

हम यहां पर नाखूनों को बढ़ाने की कुछ टिप्स  दे रहे हैं जिनसे आप अपने नाखूनों को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं और सुंदरता के साथ हो बढ़ेंगे

 

 नाखूनों को बढ़ाने के तरीके अगर आप नींबू का प्रयोग करते हैं तो इससे भी नाखून बड़ी तेजी से बढ़ते हैं इसके लिए आपको करना क्या होगा कि आप नींबू के रस में थोड़ा सा जैतून का तेल मिला लें और उससे अपने हाथ और पैरों के नाखूनों में हल्का-हल्का मसाज करें मसाज करने के बाद आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके nail जो है वह बढ़ने लगे हैं और उनमें शाइनिंग भी आ गई है

चेहरे से तिल कैसे हटाये

 गर्म पानी का भी प्रयोग करके आप नाखूनों को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको गरम पानी में कुछ देर तक अपने नेल्स को रखना होगा और उसके बाद आप उन्हें वहां से निकालकर ठंडे पानी से हाथ और पैरों को धो लेंगे और कोई भी नॉर्मल क्रीम लगा ले तो आप देखेंगे कि गर्म पानी से भी काफी फायदा होता है

फटी एड़िया

आपके nail बढ़ाने में इस प्रकार आप संतरे का रस का प्रयोग करके भी आप अपने हाथ और पैरों के नाखूनों को बढ़ा सकते हैं उसके लिए आपको संतरे का रस निकालकर उसमे पांच से 10 मिनट तक अपने nail को डुबो के रखना है उसके बाद आप निकालने के बाद साफ पानी से धो लीजिए और कोई भी क्रीम लगा लें ऐसा करने से अब कुछ ही हफ्तों में आपके नेल्स हाथ और पैर बढ़ने लगेंगे

बालों को लंबा करे

अगर आपके नाखून कमजोर हो रहे हैं और बार-बार टूटते हैं तो आप नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर अपने नाखूनों पर हल्की हल्की मसाज करें और मसाज करने के बाद 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और उन्हें साफ पानी से धो लें ऐसा आप अगर 2 हफ्ते तक करते हैं तो आपके नाखून मजबूत और सुंदर हो जाएंगे नाखूनों को मजबूत करने में olive oil का भी बहुत बड़ा महत्व है अगर आपको हर रात olive oli  से 5 मिनट तक मसाज करके रात को सो जाते हैं उस सुबह उठकर उन्हें धो लेते हैं

गोरे होने के उपाय

आपके नाखून मजबूत हो जाएंगे और olive oil इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है अगर आपके नाखून हमेशा ऐसे ही मजबूत बनाए रखना है तो आप हमेशा उनकी सफाई करते रहें और कम से कम हफ्ते में एक या दो बार उनको इस क्रिया से गुजारा जाए जो किया ऊपर बताई गई है

सफ़ेद बालों का इलाज

tips for nail growth, उन पर नेल पॉलिश छुटाने के लिए एक अच्छे रिमूवर का इस्तेमाल करके ही प्रयोग में लाएं क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके नाखून हमेशा अच्छे बने रहेंगे मजबूत बने रहेंगे और उनमें शाइनिंग भी बनी रहेगी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप शेयर भी कर सकते है 

Read More :- 

Read More-नवजात शिशु का ध्यान

Read More-बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे

Read More-बॉडी बनाने के तरीके

Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

Read More-गंजेपन की समस्या

Read More-वजन कम करने के उपाय

Read More-घंटो काम करने का नतीजा

Read more-मानसून में बीमारी का इलाज

Read More-दिमाग को तेज करे

Read More-पैर की मोच का इलाज

Read More-हाइट बढ़ाने के तरीके

Read More-हैजा बीमारी का इलाज

Read More-घेंघा रोग के उपचार

Read More-मिर्गी का दौरा

Read More-मांसपेशियों का दर्द

One thought on “नाखूनों को बढ़ाना, Tips for nail growth”

  1. Hello friends, mujhe to pata hi Nahi tha ki santare k rass se bi nakhun bade ho hote h thanks for advice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.