गोरे होने के उपाय, gore hone ke upay

Author:

Gore hone ke upay | Gora hone ka tarika

हमे अपने चेहरे को गोरा (gore hone ke upay, gora hone ka tarika) करने के लिए घरेलू उपाय ही करने चाहिए, इससे हमे कभी भी परेशानी नहीं होती है, आपको यह जानकारी पसंद आएगी,

गोरे होने के उपाय : Gore hone ke upay, Gora hone ka tarika 

face.jpg

गोरे होने के उपाय, गोरा होने का तरीका, गोरे होने के उपाय खूबसूरत चेहरा है हर किसी की चाहत है अगर चेहरा गोरा व साफ होगा तथा उस पर निशान नहीं होंगे तो हर कोई हमें ही देगा क्योंकि बाहरी सुंदरता सबसे पहले आकर्षण का केंद्र होती है अगर हम किसी ऑफिस में जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो सामने वाला सबसे पहले हमारे पहनावे और चेहरे को देखता है.

 

आज हम गोरा  सुंदर चेहरा पाने के अनेक उपाय हम कर सकते हैं गोरा होने का तरीका, सब जानते हैं कि पार्लर में जाओ हजारों रुपए खर्च करो मगर कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी हैं जिन्हें हम बिना किसी खर्च के आजमा सकते हैं तथा अपने चेहरे को सुंदर में कांतिमान बना सकते हैं गोरे होने का तरीका इसके लिए सबसे पहले हमें कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए पानी से चेहरे पर एक अलग ही चमक आती है सदा पेट भी साफ रहता है

घुटनों के दर्द का इलाज

पेट की बीमारियां दूर हो जाती है हमें चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए नींद भी सबसे अच्छा उपाय अच्छी नींद हमारे चेहरे को सुंदर  बनाती हो,  नींद पूरी नहीं होगी तो उसकी थकान सबसे पहले हमारे चेहरे पर दिखाई देगी चेहरे थका हुआ लगेगा चेहरा को गोरा का ट्यून बनाने के लिए हमें तेल  में बाहर के खाने से जितना हो बचना चाहिए तेल खाने से हमारे चेहरे पर पिंपल पर दाने निकल आते हैं

अनार की चाय के फायदे

 हमारी सुंदरता को बेकार कर देते हैं चेहरे को गोरा बनाने के लिए रात में सोने से पहले मलाई से पूरे चेहरे की 15 मिनट तो मसाज करें हमारे चेहरे पर अच्छी तरह सो जा अब आधे घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें ऐसा करने से चेहरे पर अलग से चमक आएगी एलोवेरा में आने गुणकारी तत्व पाए जाते हैं एलोवेरा के छिलके को उतारने अब हल्के हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर ,

चेहरे का कालापन

सुखने पर ताजे पानी से धोने सप्ताह में दो या तीन बार ऐसा करने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे गोरा होने का तरीका तरबूज आसानी से मिल जाता है पर वही तरबूज में एंटीबायटिक तत्व पाए जाते हैं बेजान चेहरे पर तरबूज को काट कर उसके अंदर के भाग को करीब 15 मिनट तक हल्के हल्के हाथों से मसाज करें उसके बाद चेहरे को दो पैक चेहरे में ताजगी वह गोरापन आ जाएगा चेहरे को गोरा बनाने के उपाय में हमें एक चम्मच हल्दी में आधी चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं सूखने के बाद ही पानी से धो ले हल्दी में गुणकारी तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे को तो अच्छा, कांतिवान बनाने में मदद करते से चेहरे में चमक आती है दाग धब्बे दूर हो जाते हैं और चेहरा बिल्कुल तरोताजा महसूस होता है

गंजेपन की समस्या

 चेहरे पर कील मुहासे के दाग धब्बे को दूर करने के लिए चम्मच बेसन एक चम्मच आटे से निकला चौकोर एक चम्मच मलाई मिला लें इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला है उसके बाद हाथों से चेहरे पर मसले सूखने के बाद ताजा पानी से धो ले चेहरा चमकने लगेगा,

आँखों की रौशनी बढ़ाने के लिए योगा

गोरा होने का तरीका संतरे के चेहरे को सुखाकर बारीक पीस लें इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला कर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं तथा बाद में ताजा पानी से धो ले, धीरे-धीरे चेहरे का रंग निकलने लगे और चेहरे पर चमक आ जाएगी पहले तो कभी सुंदर चेहरे की समस्या होती है चेहरे में कसाव कैसे लाये, इस समस्या को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में हल्दी व गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे में कसाव आता है तथा त्वचा सुंदर में कांतिवान बनती है

वजन कम करने के उपाय

 गोरा होने का तरीका , नारियल जितना खाने में अच्छा होता है उतना ही गुणकारी भी नारियल के तेल में बहुत सी बीमारियों से लड़ने की शक्ति होती है नारियल के तेल में हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा निकलता है तथा इस में कसाव बना रहता है इसका प्रयोग सप्ताह में दो या तीन बार करने से चेहरा सुंदर बनने लगता है.

चेहरे के बाल हटाए

अगर आपको यह जानकारी गोरे होने के उपाय (gore hone ke upay, gora hone ka tarika) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट भी करे.

Read More Information :-

क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

ब्लड प्रेशर का इलाज

नवजात शिशु का ध्यान

कच्चे प्याज के फायदे

मानसून में बीमारी का इलाज

बालों को लंबा करे

सफ़ेद बालों का इलाज

दिमाग को तेज करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.