चेहरे से तिल कैसे हटाये, till on face

Author:

till on face

rose.jpg

चेहरे से तिल कैसे हटाये 

till on face, चेहरे पर से तिल कैसे हटाया, chehre ke til kaise hataye जाए वैसे तो एक तिल होना ज्यादा बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर एक से ज्यादा तिल चेहरे पर होते हैं तो इससे चेहरा खूबसूरत नहीं रहता है अगर आपके भी एक से ज्यादा तिल हैं तो आप उन्हें हटा सकते हैं

 

अपने घरेलू उपाय करके आइए जानते हैं कि वह कौन-कौन से उपाय है जिन्हें आप प्रयोग करके अपने चेहरे से तिल को हटा सकते हैं सबसे पहले आप एक प्याज लीजिए उस प्याज को छीलकर उसका रस निकाल लीजिए और उसमें रस में रुई को डुबो डुबो कर अपने चेहरे पर थोड़ी थोड़ी देर बाद प्रेस कीजिए ऐसा आपको दिन में दो बार करना है और एक महीने तक जैसे ही आप इस प्रयोग को करते हैं तो अपने चेहरे पर से तिल को हटा सकते हैं

 अरंडी का तेल, अरंडी के तेल में आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला लीजिए और इस मिश्रण को आप 1 घंटे तक अपने चेहरे पर लगाए रखे और फिर साफ पानी से धो लें दिन में आप कम से कम इसे दो बार प्रयोग करें और कुछ ही दिनों में आपका तिल वहां से हट जाएगा

इन्हें भी पढ़े:- काजू के फायदे

 केले के छिलके का प्रयोग करके भी आप अपना तिल हटा सकते हैं इसके लिए आप एक केला लीजिए और उसका छिलका उतार कर अंदर की तरफ से उस छिलके को हल्का हल्का सा तिल पर रगडिये छिलके को आप कम से कम 15 मिनट तक रगड़ते रहिए और धीरे-धीरे कुछ दिनों में ही यह है आपके तिल को हटा देगा

 

 लहसुन का प्रयोग करके भी आप अपने चेहरे के तिल को हटा सकते हैं इसके लिए आप दो से तीन कालिया लीजिए उन्हें पीस लीजिए और पिसे हुए लहसुन को आप सूती कपड़े में थोड़ा सा लगाकर उस चेहरे पर लगाकर रात को सो जाएं और सुबह उठकर उसे साफ पानी से धो लें ऐसा आप 2 हफ्ते तक करेंगे तो आपका तिल वहां से हट जाएगा

इन्हें भी पढ़े:-बेल फ्रूट बेनिफिट्स

आप लस्सी का प्रयोग अपने घर में करते ही होंगे यह पीने के साथ-साथ तिल को भी हटाने में काफी असरदार होती है आप लस्सी लीजिए और उसे चेहरे पर जहां पर वह तिल है या पूरी जिस चेहरे पर भी आप ऐसे थोड़ी देर तक मसाज के तौर पर करें जब यह सूख जाए तो गुलाब जल में थोड़ी सी गलीसरीन की मात्रा मिलाकर अपने चेहरे पर मसलें और उसके बाद थोड़ी सी देर ऐसे ही लगा छोड़ दें और 1 घंटे बाद अपने चेहरे को धो लें

 

ऐसा करने से भी आप कुछ दिनों में अपने चेहरे पर से तिल को हटा सकते हैं अगर आप बहुत जल्दी ही तिल को हटाना चाहते हैं तो आप अनानास का रस लीजिए उस में रुई में थोड़ा सा  रस को लगाकर अपने तिल के स्थान पर 1 घंटे तक लगाए रखें और यह आप को कम से कम दिन में दो बार करनी होगी और इसके करने से आप बहुत जल्द तिल को हटा लेंगे

इन्हें भी पढ़े:-लहसुन का फायदा

till on face, chehre ke til kaise hataye, अगर आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी हो तो आप आगे भी शेयर करें और सभी को बताएं कि आप आसानी से और घरेलू उपाय करके बहुत सारे तरीकों से अपने चेहरे पर से तिल को हटा सकते हैं.

Read More Information :-

Read More-गर्म पानी से स्वास्थ्य लाभ

Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

Read More-ब्लड प्रेशर का इलाज

Read More-नवजात शिशु का ध्यान

Read More-कच्चे प्याज के फायदे

Read more-मानसून में बीमारी का इलाज

Read More-बालों को लंबा करे

Read More-सफ़ेद बालों का इलाज

Read More-दिमाग को तेज करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.