Suspense stories in hindi

Author:

suspense stories in hindi | suspense novel in hindi

वो कौन था : suspense stories in hindi, एक गांव में एक पंडित और उसकी पत्नी और बच्चे रहते थे पंडित गांव में घर-घर मांगने जाता था और जो कुछ भी मिलता था (suspense novel in hindi) उसी से वह अपना परिवार चलाता था पंडित की पत्नी रोज कहती की तुम रोज मांगते हो फिर भी हमे वही शाम को दो सुखी रोटी ही मिलती है.

वो कौन था : Suspense stories in hindi

suspense stories.jpg
suspense stories in hindi

तुम 2-3 गांव एक साथ क्यों नहीं मांगते, देखो हमें अच्छा अच्छा खाना खाने को मिले पंडित को गुस्सा आ गया वह जंगल में जाकर बैठ गया अचानक एक सांप उसके  पास आया उसने सांप को लिया और अपने साथ ले गया और सोचा की रोज रोज से अच्छा है एक बार ही छुटकारा मिल जाएगा, रोज रोज मेरी पत्नी मुझ से लड़ाई करती है आज फिर से देखा जाएगा को शांति मिल जाएगी और घर आकर खाना कमरे में रख कर चला गया

 

थोड़ी देर में जब  उसकी पत्नी सामान निकालने आई तो उसने  देखा बहुत सुंदर सोने का हार बैग में रखा है पंडित की पत्नी ने सोचा आज तो पंडित जी ने मेरे सारे सपने पूरे कर दिए उसमें बहुत अच्छे अच्छे खाने बना औरअपने बच्चे को भेजा कि जाओ अपने पापा को बुला लाओ बच्चे गए तो पंडित ने सोचा कि साथ में उसकी पत्नी को खा लिया है अभी थोड़ी देर में जाऊंगा थोड़ी देर बाद बच्चे को बुलाने आए तो पंडित अपने बच्चों के साथ घर आया

 

उसने देखा कि घर घर में बहुत अच्छे अच्छे खाने तैयार रखे हैं हम पागल बोली कि यह हार कहां से लाए थे पंडित जी ने कहा अब तुम्हें इस बात से क्या लेना तुम तो बस मजे कर लो अगले दिन पंडित की पत्नी ने कहा हम  इस हार को हम बेच देते है पर सुनार ने खा की यह तो बहुत कीमती है इसके बदले तुम जितना चाहे पैसे ले जाओ आज का दिन है तुम्हारे पास पंडित और पंडितानी में बहुत सारे पैसे और मैं अपने घर में रख लिया अब वह अच्छा खाना खाने लगे और उनके बच्चे अच्छे स्कूल में जाने लगे जब सुनार अपने घर आया तो उसने पत्नी से कहा आज मैं बहुत सुंदर पर बड़ा सोने का हार लाया हूं उसकी पत्नी ने कहा दिखाओ उसने कहा  तिजोरी में रखा है सुबह देख लेना जब सुबह उठने की तिजोरी खोले

 

suspense stories in hindi, तो उसमें हार की जगह एक बहुत सुंदर बच्चा था सुभाष ने कहा यह क्या तो उसकी पत्नी ने कहा कोई बात नहीं हमारे कोई बच्चा नहीं इसलिए भगवान ने हमें एक बच्चा दे दिया धीरे धीरे बहुत बच्चा बड़ा होने लगा और सुनार के घर में यह किसी को नहीं पता था (suspense novel in hindi) कि वह बच्चा असलियत में वो कौन था वह तो एक सांप था.

Read More Hindi Story :-

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी