जैसा करोगे वैसा पाओगे हिंदी कहानी, story in hindi

Author:

Story in hindi | Stories in hindi

Story in hindi, ये कहानी प्रतापगढ़ के एक गांव की है. जिसमे एक रघु नाम का एक किसान रहता था. वो किसान बहुत ही ईमानदार, भला और महंती था. उसके दो बच्चे थे और दोनों ही लड़के थे. बड़े लड़के का नाम सुधीर और छोटे का नाम सुरेश था. वो हमेशा ही उन दोनों को अच्छी से अच्छी सीख देता रहता था और कहता था. तुम जो कुछ भी बोओगे , वही तुम काटोगे.

जैसा करोगे वैसा पाओगे हिंदी कहानी : story in hindi

hindi story.jpg
story in hindi

जब किसान बूढ़ा हुआ तो उसने अपने सारे रुपए और जमीन दोनों लड़कों में बांट दी. उसके बाद वो किसान बहुत ही गंभीर बीमारी के कारण से एक दिन मर गया. किसान का बड़ा लड़का बहुत ही चालाक था. उसने बाप के दिए पैसे से बढ़िया बीज खरीदा और खेत को खूब जोतकर बो दिया. छोटा लड़का बहुत ही भोला था. उसे याद आया कि उसके पिता कहा करते थे. जो बोओगे, सो काटोगे.

पुरानी बातों की कहानी

एक मजदूर की हिंदी कहानी

उसने सोचा कि यदि वह रुपयों को बो देगा तो उनकी फसल उगेगी और अनाज की तरह उसका घर रुपयों से भर जाएगा. यह सोचकर उसने सारे रुपए खेत में बो दिए. बड़े भाई की खेती लहराने लगी, but छोटे भाई के खेत में अंकुर भी नहीं फूटा. काफी दिन बीत गए तो छोटे भाई को हैरानी होने लगी. मारे परेशानी के वह बहुत ही दुबला हो गया. एक दिन बड़े भाई ने उससे दुबले होने का कारण पूछा तो उसने सारी बातें बता दी. सुनकर बड़ा भाई उसके भोलेपन पर बहुत हंसा.

एक अनोखी कहानी

समय-समय की हिंदी कहानी

उसने कहा पिताजी जो कहते थे उसका मतलब यह था कि दूसरों के साथ हमेशा भलाई करो. बदले में तुम्हें भी भलाई मिलेगी. वह छोटे भाई को साथ लेकर उसके खेत में गया और रुपए ढूंढ़कर निकलवाए, उनसे बीज खरीदवाया और खेती कराई. जब बढ़िया फसल आई तो भोले भाई ने समझा कि खेत में अनाज ही उगता है. रुपए की फसल तो तिजोरी में होती है. इसीलिए तो कहते है की दुनिया मैं ज्यादा भोलापन भी ठीक नहीं होता है. हमे सदा ही अच्छे कर्म करते रहना चाहिए, ताकि आगे चलकर हमे उस किये गए अच्छे कर्म का फल भी अच्छा ही मिले.

 

जैसा करोगे वैसा पाओगे दूसरी कहानी : story in hindi

यह बात उस समय की है, जब वह किसान बहुत थक गया था, आज उसके पास कुछ भी नहीं था, उसकी फसल भी खराब हो गयी थी, उसके पास धन की कमी थी, but वह लालच नहीं करता था, सभी का भला करने वाला था, जो कोई भी परेशानी में आता था वह उसकी मदद करता था, एक दिन वह भगवान से कहता है की मेरी हालत बहुत खराब हो गयी है, मुझे कोई भी रास्ता नज़र नहीं आता है, आप मेरी मदद कीजिये,

एक गांव का पेड़ कहानी

भगवान ने सपने में कहा की में तुम्हे यह बीज दूंगा जिससे तुम्हारी फसल बहुत अच्छी हो जाएगी तुम्हे कोई भी परेशानी नहीं होगी, वह किसान जब सुबह उठकर देखता है, तो उसे बीज मिल जाते है, वह उन्हें अपने खेत की कर ले जाता है, उसे एक आदमी मिलता है वह उससे पूछता है वह सब कुछ बता देता है but वह दुसरा आदमी बहुत लालच करता था, वह उससे बीज लेता है, वह दोनों ही खेत की कर जाते है, उसके बाद वह किसान उन बीजो को खेत में डालता है, कुछ दिन बाद उसकी फसल बहुत अच्छी हो जाती है

story in hindi | stories in hindi

but दूसरा आदमी सोचता है की मेरे साथ सब कुछ अलग क्यों हो रहा है, मेरी फसल तो बहुत खराब हुई है वह उस किसान के पास जाता है उससे पूछता है वह बताता है की हम जैसा सोचते है जैसा हमारा मन होता है वैसा ही हम काम करते है अगर तुम्हारे अंदर लालच नहीं होता तो ऐसा बिलकुल भी नहीं होता, जैसा करोगे वैसा पाओगे यह बता उसे अब समझ आ गयी थी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More Hindi Story :-

हार की जीत की कहानी

प्रेरक हिंदी कथा

कुछ तो है एक कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

तकलीफ से भरी दुनिया कहानी

राजा के नगर की छोटी कहानी

मेरा फैसला कहानी

मन की शांति की कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

चलते-चलते हिंदी कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

दादा जी की बातें हिंदी कहानी

सोने के सिक्के की कहानी

अच्छी मुलाकात की कहानी

जरूर सोचिये हिंदी कहानी

बढ़ई की नयी सीख कहानी

समय का सही उपयोग कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी