पुरानी यादें मोरल हिंदी कहानी, story in hindi with moral

Author:

Story in hindi with moral

पुरानी यादें मोरल हिंदी कहानी :- story in hindi with moral

Story in hindi with moral
Story in hindi with moral

Story in hindi with moral, एक दिन गर्मी के दिनों में बहुत ही परेशानी हुई खेत पर काम बहुत ही ज्यादा था काम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था ऊपर से ये गर्मी जैसी बढ़ती ही जा रही है, अचानक ही मौसम में बदलाव आ गया और हल्की हल्की हवा चलने लगी अब लग रहा था की मौसम ठीक हो रहा है पर ऐसा नहीं था ये मौसम बदला जरूर था पर बारिश की आशंका पूरी तरह से होने की लग रही थी,

कल क्या होगा कहानी

तभी बारिश शुरू हो गयी है अब काम करना सही नहीं था इसलिए वहां से घर जाने में ही भलाई थी पर जाए भी तो कैसे बारिश भी तेज होने लगी थी, बारिश से बचने के लिए एक पेड़ दिखाई दिया बस उसी के नीचे ही खड़े हो गए जब बारिश रुक जाएगी तो घर भी चले जाएंगे पर लग नहीं रहा था की बारिश रुकेगी.

 

कुछ देर बाद ही सब जगह अँधेरा हो गया और ऐसा लग रहा था की रात ही हो गयी हो शाम के पांच बजे और इतना अँधेरा अब लग रहा था की मौसम का मिजाज अब ठीक नहीं है, अब तो भीगते हुए ही घर जाने में भलाई समझी और घर की और निकल पड़े, बारिश में भीगते हुए घर पहुंचे और घर जाकर नहाने के बाद बस पकोड़े ही खाये जायँगे ऐसा मौसम और पकोड़े न खाये जाए ऐसा भी कभी होता है

मन की जीत एक कहानी

story in hindi with moral, अब रात के नो बज चुके थे अब मौसम भी थोड़ा ठीक हो गया था ये किस्सा भी जब याद आता है तो थोड़ी मुस्कान आ ही जाती है इस बात को आज पंद्रह साल बीत गए लेकिन लगता है आज की ही बात है, जब भी कोई पुरानी बात याद आती है तो ऐसा लगता है की  बच्पन्न याद आ गया पर आज तो हम बड़े हो गए है बस हमारे पास तो यादो के सिवा और कुछ भी नहीं है अगर आपके पास भी ऐसी ही पुरानी यादे है तो हमे आप भेज सकते है हम आपकी यादे औरो के साथ भी शेयर करेंगे. 

हमेशा साथ रहे हिंदी कहानी

जब भी मन में पुरानी बातें आती है. मन करता है. उस पल में चले जाना चाहिए. मगर यह हो नहीं सकता है. कुछ बातें तो सिर्फ याद ही रहती है. कुछ मीठी यादे बन जाती है. लेकिन कुछ बातें जब भी याद आती है. आँखे भर जाती है. शायद ऐसा लगता है. यह जीवन आगे बढ़ता ही जाता है. हम बहुत कुछ पीछे छोड़ देते है. कभी कभी जीवन में ऐसा भी कुछ होता है.

बरसात के दिन आये कहानी

हम वह फैसला करना नहीं चाहते है. मगर हमारे सामने कोई रास्ता नहीं होता है. हमे लगता है. यह सही नहीं हो रहा है. मगर क्या किया जा सकता है. हमारे दवारा किये गए फैसले से सब कुछ बिखर जाता है. अब यादें ही रह जाती है. यह जीवन बहुत अनमोल है. यहां पर हम झगड़ा करके भी रह सकते है. अगर हम चाहे तो साथ में भी रह सकते है. क्योकि इस जीवन में ही हम साथ होंगे. कोई नहीं जानता है. आगे क्या होगा. मगर जब तक साथ में है. हमे साथ में रहना चाहिए.

बदलते विचार की हिंदी कहानी

story in hindi with moral, हमे कोई भी फैसला जोकि बहुत अहम होता है. उसके बारे में सोचना चाहिए. हो सके तो उसके परिणाम भी देखने चाहिए. क्योकि अगर हम बिना सोचे कुछ भी ऐसा करते है. जिससे आगे का जीवन मुश्किल में आ सकता है. तो हमेशा बहुत सोचना चाहिए. क्योकि हमारे सोचने से ही सब कुछ हो सकता है. आज आप जो भी सोचकर फैसला करते है. उसका असर आगे पड़ता है. इसलिए भविष्य को भी ध्यान में रखना चाहिए. उसके बाद ही अगला कदम बढ़ाना चाहिए. हमे उम्मीद है, हमारे छोटे विचार आपको पसंद आये होंगे. हमेशा साथ रहे.

Read More Hindi Story :-

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी

दुनिया की अजीब बातें

सेब का फल हिंदी कहानी