Story in hindi | Hindi story
story in hindi, hindi story, दयालु लड़की की कहानी, एक गांव में एक गरीब लड़की रहती थी उसके मां-बाप नहीं थे जब वह बहुत छोटी सी थी तो उसके मम्मी पापा ने इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे वह पढ़ना चाहती थी but उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह स्कूल जा सके.
दयालु लड़की की कहानी : story in hindi, hindi story
“story in hindi” वह यही दुकानों पर काम करते और दूसरों के घर में बच्चों की देखभाल करती थी जिससे उसे वहां से जितना भी पैसा और खाने को मिलता उसी को अपने घर में रखे अपना घर चलाती थी वह बहुत ही दयालु और अच्छी थी उसके पास कम पैसे और कम खाने को होता था, but अगर वह किसी भूखे को देखती तो उसमें से आधा उसे दे देती थी सभी लोगों से बहुत प्यार करते थे और गांव में जिस किसी के घर कोई विवाह या कोई शादी होती थी तो उसे बुला लेते थे और उनके घर में वह बर्तन झाड़ू पहुंचे का काम करती थी बदले मैं उसे खाना और पैसे और कपड़े मिल जाते थे,
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
एक दिन वह लड़की एक सब्जी वाले की दुकान पर कुछ सब्जी खरीदने के लिए गई थी और कहा कि भैया आलू कैसे दिए हैं सब्जी वाले ने कहा कि 20 रुपये किलो है फिर उसने कहा यह छोटे वाले कैसे दिए हैं तो सब्जी वाले ने कहा कि 15 रुपये हैं फिर उसने कहा भैया और सस्ते नहीं है, सब्जी वाले को गुस्सा आ गया उसने कहा लेने हां तो लो यहां से जाओ मुझे गुस्सा मत दिलाओ तुम्हारे पास पैसे तो है नहीं और मेरे पास आ जाती हो सर मैं दर्द करने के लिए लड़की ने कहा ठीक है 15 के 1 किलो दे दो सब्जी वाले ने 15 के 1 किलो आलू दे दिए
लड़की वहां 20 रखकर अपने घर की तरफ चल दी जब सब्जी वाले ने पैसे देखें तो वहां पर एक कागज पर लिखा था 15 आलू के और 5 तुम्हारे लिए जिससे तुम्हारे सर में मैंने दर्द किया तो दवाई ले लेना और चाय पी लेना पर किसी भी बच्चे या किसी और से इस तरह गुस्से से मत बोलना Because जरूरी नहीं हर किसी के पास इतने पैसे हो
story in hindi, hindi story, जब हमारे पास जितने पैसे होते हैं हम उतनी ही चीज खरीदेंगे मोल भाव करना तो सभी का अधिकार है इसमें गुस्सा करने की कौन सी बात है सब्जी वाले को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसके बाद से वह किसी पर भी नहीं गुस्सा नहीं करता था जरुरी नहीं पास पैसा ही सब कुछ हो अगर हमारे पास कुछ भी नहीं है but हमारे पास हमारी सद्बुद्धि और अच्छी बातें हैं उससे भी हम दूसरों को सुधार सकते हैं और सही रास्ते पर ला सकते हैं
दयालु लड़की और बूढ़े बाबा की हिंदी कहानी :- story in hindi
वह “दयालु लड़की” अपने घर में बैठी हुई थी तभी दरवाजे पर दस्तक होती है वह “दयालु लड़की” देखने के लिए दरवाजे की ओर जाती है “दयालु लड़की” देखती है कि एक बूढ़े बाबा उसके दरवाजे पर खड़े हुए हैं वह खाने के लिए कुछ मांग रहे हैं लेकिन उस लड़की के घर में अभी कुछ भी नहीं था इसलिए वह उन्हें कुछ भी नहीं दे सकती थी उसके पास धन भी नहीं था जिससे कि वह उसकी मदद करता है
वह बूढ़े बाबा कहते हैं कि मुझे बहुत ही भूख लगी है अगर तुम्हारे पास कुछ खाना हो तो मुझे दे सकती हो वह “दयालु लड़की” कहती है कि अभी घर में खाना नहीं बना है आपको इंतजार करना होगा, बाबा एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ जाते हैं क्योंकि उन्हें बताया गया कि कुछ देर बाद शायद उन्हें खाना मिल सकता है वह “दयालु लड़की” उनके लिए खाना तैयार करती है जबकि वह उन्हें जानती भी नहीं है लेकिन वह इस बात को समझती है कि वह बाबा बहुत ही भूखे हैं
उनकी दुख दूर करने के लिए वह खाने को तैयार करती है थोड़ी देर बाद ही खाना बन जाता है “दयालु लड़की” बूढ़े बाबा के पास जाती है और खाना देती है वह बूढ़े बाबा खाना खाते हैं और उसके बाद कहते हैं कि तुम बहुत हीदयालु हो, तुमने देखा कि मैं बहुत ही भूखा हूं तुमने मेरे लिए खाना बनाया है जबकि कोई भी ऐसा नहीं करता है बहुत से लोग ऐसा ही कहते हैं कि हमारे पास कुछ भी नहीं है और यहां से चले जाइए और मैं वहां से चला जाता हूं लेकिन आज मैंने पहली बार ऐसा देखा कि किसी ने मुझे बैठने के लिए कहा और मेरे लिए खाना तैयार किया
जबकि मैं तुम्हें जानता भी नहीं वह “दयालु लड़की” कहती है कि मैं इस बात को समझती हूं कि तुम भूखे हो तुम्हें भूख लग रही है इसलिए मैंने तुम्हारे लिए खाना तैयार किया है इसमें जानने वाली कोई बात नहीं हम सभी इंसान हैं और एक इंसान ही इंसान की मदद कर सकता है यह बात मुझे अच्छी तरह से मालूम है यह सुनकर बूढ़े बाबा कहते हैं कि मुझे ऐसा लगता है कि तुम्हें मुझसे भी अधिक ज्ञान है क्योंकि तुमने सभी की भावनाओं को ध्यान से सुना और उसे समझा और शायद तुम्हारे अंदर दया है
story in hindi, hindi story, जिसकी वजह से तुमने मदद करने के लिए हमेशा ही आगे बढ़ने की जरूरत महसूस की है अगर हर इंसान ऐसा ही करें तो शायद कोई भी इंसान भूखा ना जाए उस “दयालु लड़की” की मदद से उसके पड़ोसी भी बहुत अच्छी तरह समझ चुके थे कि हमें भी हर इंसान की मदद करनी चाहिए हमें अपने दरवाजे पर आए किसी भूखे व्यक्ति को बिना भोजन कराएं नहीं जाने देना चाहिए शायद यही हमारे लिए अच्छे कर्म साबित हो सकते हैं जो कि हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं अगर आपको यह कहानी पसंद आए तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
दयालु लड़की की दूसरी कहानी : story in hindi
“story in hindi” वह दयालु लड़की एक बाबा को हमेशा देखा करती थी वह बूढ़े बाबा हमेशा ही सामान का बोझ लेकर जाया करते थे उनके पास और कोई रास्ता नहीं था इसलिए वह काम कर रहे थे वह दयालु लड़की हमेशा यही सोचती थी कि यह बूढ़े बाबा कितनी परेशानी उठा रहे हैं और इन्हें बहुत परेशानी होती है इस काम को करने के लिए मदद कर सकती हूं but मैं इतनी मदद नहीं कर सकती कि इनका सामान इनके साथ उठवा सकूं
वह बूढ़े बाबा के पास जाती है और इस बारे में बात करते हैं कि आपको इतना सामान नहीं ले जाना चाहिए आपकी तबीयत खराब हो सकती है वह बूढ़े बाबा उसे देखते हैं और कहते हैं कि जीवन में मेरे सामने परेशानी के अलावा अब कुछ भी नहीं है इसलिए मुझे यह काम तो करना ही होगा वह दयालु लड़की चली जाती है Because वह बूढ़े बाबा उसकी बात नहीं मानते हैं एक दिन बाबा की तबीयत खराब हो जाती है उस दिन काम पर नहीं आते इसलिए दयालु लड़की दुकान के पास जाती है और बाबा के बारे में पूछती है
वह बताते हैं कि आज उनकी तबीयत खराब है इसलिए नहीं आ पाए वह उनके घर का पता लेती है और उसके घर के पास जाकर बूढ़े बाबा से मिलने के लिए कोशिश करती है देखती है कि बूढ़े बाबा बीमार पड़े हुए हैं और उनके पास कोई भी नहीं है वह दयालु लड़की उनके लिए भोजन तैयार करती है और उन्हें खिलाने की कोशिश करती है जबकि उनकी सेवा करने के लिए कोई भी उनके पास नहीं है बूढ़े बाबा देखते हैं और कहते हैं कि तुम बहुत अच्छी लड़की हो जो मेरी सेवा कर रही हो जबकि तुम मुझे जानती भी नहीं और मैं भी तुम्हें नहीं जानता हूं but मैं समझता हूं कि बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों की सेवा करते हैं
वह लड़की कहती है कि मैंने आपसे पहले ही कहा था कि आप की तबीयत खराब हो जाएगी but आप इस बात को मान नहीं रहे थे इसलिए मुझे चिंता हो रही थी इसलिए मैं हर रोज दुकान के पास से जाया करती थी और देखा करती थी कि आप क्या कर रहे हैं आज आप नहीं आए थे इसलिए मैं उस दुकान से आपका पता लेकर यहां पर आ पहुंची हूं बूढ़ा आदमी कहता है कि मैं यहां पर अकेला रहता हूं मेरे साथ कोई भी नहीं है और यह परेशानी मेरे साथ हमेशा रहेगी Because मेरी सेवा करने के लिए कोई भी नहीं है तभी वह दयालु लड़की कहती कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.
story in hindi | hindi story, मैं आपकी सेवा हमेशा करती रहूंगी बूढ़ा आदमी उसे देखता है और सोचता है कि यह बहुत अच्छी लड़की है जो दूसरों के लिए हमेशा ही परेशानी उठाती है और भगवान इसका भला करते रहे अगर आपको यह story in hindi, hindi story पसंद आई है तो कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi Story :-