Some stories in hindi | story for kids in hindi
Some stories in hindi, एक गांव में दो दोस्त रहते थे ही रमेश और सुरेश दोनों बचपन से एक साथ पढ़े लिखे थे दोनों ने एक साथ अपना व्यापार शुरू किया रमेश मेहनती था वह जो भी काम करता था पूरी मेहनत और ईमानदारी से करता था पर सुरेश चाहता था कि उसे जल्दी से जल्दी पैसा मिले और वह बड़ा आदमी बन जाए दोनों को एक साथ उनके व्यापार में घाटा हो गया पर रमेश ने अपना काम नहीं छोड़ा और सुरेश ने काम छोड़कर दूसरा काम शुरु कर दिया
दोस्त का व्यापार हिंदी कहानी :- Some stories in hindi
ऐसे ही करते करते सुरेश जो भी काम करता उसमें उसे घाटा होता और वह उसे फिर छोड़ देता 30 साल मैं सुरेश ने 25 व्यापार शुरू किए और वह बंद कर दिए क्योंकि उसे उसमें ज्यादा पैसा नहीं मिलता था वह उसे बंद कर देता था पर रमेश ने जो व्यापार सबसे पहले शुरू किया था धीरे-धीरे उसी को बड़ा कर लिया और अपनी मेहनत से खूब पैसा कमा लिया
जीवन की सफलता की कहानियां
एक दिन सुरेश गांव के साधु के पास गया और बोला कि मैंने और रमेश ने एक साथ काम शुरू किया था, पर आज वह कहां से कहां पहुंच गया और मैं यही हूं साधु ने सुरेश को दो गाय दिखाते हुए कहा कि देखो एक गाय है जो छोटी-छोटी घास से ही अपना पेट भर लेती है और दिए दूसरी गाय है जो मीलों दूर खेत में घास चर आई, लेकिन फिर भी उसका पेट नहीं भरा यही हालत तुम्हारी है
Some stories in hindi, बिना मेहनत किए पैसा चाहते हो पर बिना मेहनत किए तो कुछ भी नहीं मिलता तो पैसा और व्यापार कहां से मिलेगा अब सुरेश की समझ में बात आ गई कि मेहनत से ही सब काम होते हैं अगर हम मेहनत नहीं करेंगे तो बड़े से बड़ा काम भी हमारा हो जाएगा और अगर हम मेहनत से काम करेंगे तो हम छोटे से काम को भी बढ़ा कर सकते हैं और खूब पैसा कमा सकते हैं.
दोस्त का लालच हिंदी मोरल कहानी :- story for kids in hindi
वह दोस्त सोचता है अगर हमे कोई काम करना है. उसे हम कर सकते है. लेकिन अगर हम दोनों साथ में मिलकर काम करते है. इसे हमारे जीवन में समस्या कम आ सकती है. पहला दोस्त बहुत ईमानदार था. वह सोचता था, मेरा दोस्त मेरे साथ में काम करेगा. मुझे बहुत ख़ुशी होगी. दूसरा दोस्त कहता है. मुझे कोई परेशान नहीं है.
आप क्या करते हो हिंदी कहानी
वह दोनों मिलकर एक दुकान में काम करते है. उसके बाद उन्हें लगता है की काम बहुत अच्छा चलने लगा है क्योकि उनकी मेहनत बहुत काम आती है. दूसरे दोस्त के मन में बहुत कुछ चल रहा था. क्योकि उनके पास काम को आगे बढ़ाने में अधिक समय नहीं लगता है. एक दिन पहला दोस्त कहता है की मुझे काम से बाहर जाना है. तुम दुकान को देख सकते हो. दूसरा दोस्त कहता है कोई समस्या नहीं है. पहला दोस्त चला जाता है. लेकिन दूसरा दोस्त कुछ दिन तक देखता है.
उसे बहुत अच्छा धन बच जाता है. वह बहुत खुश होता है. क्योकि उसे अब बहुत अच्छा धन बच रहा था. वह सोचता है यह मेरी मेहनत से हो रहा है. जब उसका दोस्त दोस्त वापिस आता है. वह कहता है मुझे लगता है काम बहुत अच्छा चल रहा है मगर दूसरा दोस्त कहता है की मुझे लगता है हम दोनों के लिए यह धन काफी नहीं होगा. तुम्हे अलग दुकान कर लेनी चाहिए यह सुनकर वह दोस्त समझ जाता है. आज दोस्त अलग हो गया है. क्योकि उसके मन में लालच आ गया है
सही दिशा में सपनों की कहानी
यह कहानी हमे सिखाती है, जीवन में लालच नहीं करना चाहिए था. क्योकि इससे हमारी दोस्ती भी दूर हो जाती है हमारे रिश्ते भी दूर हो जाते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी