एक शादी की हिंदी कहानी, Shadi ki kahani

Author:

Shadi ki kahani | Hindi story hindi

Shadi ki kahani, एक शादी की हिंदी कहानी, एक दिन भाई की शादी होने वाली थी सभी लोग तैयारी में लगे हुए थे जब भी शादी होती है उस समय हर आदमी बहुत ही बिजी रहता था काम ही इतना ज्यादा होता है की किसी को भी फुर्सत नहीं होती है पर काम तो करना ही है नहीं तो सभी काम अधूरे ही रहेंगे

एक शादी की हिंदी कहानी : Shadi ki kahani

Shadi ki kahani
Shadi ki kahani

उस “शादी” में भाई के कुछ दोस्त भी आये हुए थे और उन्हें भी कुछ काम दिया गया था जिससे सभी लोग काम को बाट कर पूरा कर ले और सभी तयारी अच्छे से हो जाए बस अब एक ही दिन बचा था जहा पर “शादी” होने वाली थी वह जगह हमारी जगह से तकरीबन दो घंटे की दुरी पर थी अगले दिन बरात जाने का समय होने ही वाला था सभी लोग जाने के लिए त्यार हो चुके थे बरात का समय शाम को रखा गया था शाम सात बजे बरात को चलना था और वैसे भी दो घंटे ही लगने वाले थे बरात नो बजे तक पहुंच ही जायेगी और गर्मी का मौसम भी, उस दिन गर्मी बहुत थी

जादूगर की हिंदी कहानी

सही समय से कुछ देर बाद बरात चल पड़ी और जब बरात पहुंची तो नाच-गाते हुए सभी लोग उस जगह पर पहुंच गए अब खाने का भी समय हो गया था भाई के कुछ दोस्त तो बस नाचने में लगे हुए थे उन्हें नहीं पता था की अब पहुंच गए है उनको तो ऐसा ही लग रहा था की अभी तो बहुत समय है किसी ने कह कर उनका नाचना रुकवाया और तीनो दोस्त आराम से बैठ गए खाने के बाद शादी के सभी कार्य पुरे होने लगे और सुबह हो गयी सभी लोग लड़की को विदा कर रहे थे अब बरात भी वापिस आने वाली थी एक बस की गयी थी और कुछ गाडी भी थी,

एक दूरबीन का राज

भाई के दोस्त ने बताया की बस में कुछ खराबी है और जब ठीक हो जायेगी हम सभी लोग आ जाएंगे और बाकी गाड़िया लेकर आप लोग निकल जाए और ऐसा ही हुआ जब बस ठीक हो रही थी तो तीनो दोस्तों ने सोचा की अभी तो समय है अभी कुछ देर गांव में घूम लिया जाए, जब तीनो दोस्त गांव में घूम रहे थे तो उन्हें एक आदमी मिला और उसने उन तीनो में से एक से कहा की तुम सोनू हो न, पर उसने कहा की में सोनू नहीं हु और में तो आपको जानता भी नहीं हु आप कौन हो, उस आदमी ने कहा की ऐसा केसा हो सकता है की तुम सोनू नहीं हो.    

विश्वास की कहानी

सोनू को तो में बच्पन्न से जानता हू, तुम झूट बोल रहे हो, तभी बस वाले ने कहा की चलो सब, बस ठीक हो गयी है पर तीनो यही सोच रहे थे की ये सोनू कौन है और यह आदमी क्या कह रहा है, अब चुकी उन्हें जाना था तो वह कुछ भी पता नहीं कर पाए और वहा से चले गए जब सब घर आ गए तो वह हर रोज यही सोचा करता था की वह सोनू कौन है और वो आदमी मुझे सोनू क्यों कह रहा था इस सवाल का जवाब हो सकता था की उसे वही पर मिले जहा वो गए थे पर वह कभी भी वहा पर न जा स्का और सोनू का राज आज भी ऐसा ही है

बिना सोचे विचारे

Shadi ki kahani, दोस्तों आपको क्या लगता है की क्या हो सकता है मेरे ख्याल से ऐसा हो सकता है की उसकी शक्ल सोनू से मिलती है इसलिए वह आदमी उसे सोनू कह रहा था वजह चाहे कुछ भी हो पर हो सकता है की दुनिया में एक शक्ल के दो आदमी हो, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.

 

गांव की शादी की हिंदी कहानी :- Shadi ki kahani

वह दोनों आदमी एक “शादी” में जाने के लिए तैयार थे उन्हें एक गांव में जाना था, जिसमे दोनों के दोस्त के लड़के की “शादी” थी, वह दोनों जाने वाले थे मगर मौसम बहुत खराब नज़र आ रहा था, उन्हें यह भी लग रहा था, अगर हम समय से नहीं पहुंच पाए तो क्या होगा आज ही मौसम को खराब होना था, उन्हें तो यही लगता था, जब कही पर जाना होता है तो ऐसा ही होता है, वह दोनों कुछ समय इंतज़ार करते है, फिर सोचते है, यहां पर कुछ नहीं होने वाला है,

दोस्त की सच्ची कहानी

हमे यहां से जाना चाहिए अगर हम समय से नहीं जाते है, तो यह भी हो सकता है, हमारा दोस्त नाराज हो सकता है, वह दोनों बारिश के मौसम में चले जा रहे थे, उन्हें पता था, मौसम बहुत खराब है फिर भी वह रुकने वाले नहीं है, वह बारिश के लगातार होने पर भी रुक नहीं रहे थे, वह तो चले जा रहे थे, मौसम बहुत खराब होता जा रहा था, अब ऐसा लग रहा था, हम “शादी” में तो पहुंच जायँगे, लेकिन बारिश की वजह से हम बहुत भीग गए है, वह उस गांव के रास्ते में चले जा रहे थे, तभी बहुत अधिक फिसलन होने की वजह से वह दोनों गिर जाते है,

हीरे का व्यापारी

वह दोनों सम्भलना चाहते थे मगर एक दूसरे को पकड़ नहीं सकते थे, क्योकि तब तक दोनों गिर जाते है, अब उनके कपड़े भी गंदे हो जाते है, अब यह हालत हो गयी है, वह भीगे हुए थे मगर अब दोनों अच्छे नहीं लगते है, अब क्या किया जा सकता है, वह दोनों गांव में पहुंच जाते है, उसके बाद सभी लोग उन्हें देखते है वह तो पहचान में भी नहीं आ रहे थे, सभी पूछते है की आप कौन है, वह दोनों पानी से अपना चेहरा साफ़ करते है

छोटी सी मुलाकात कहानी

अब दोनों नज़र आते है, की वह दोनों कौन है, उनका दोस्त उनसे मिलने आता है, वह कहता है आज मुझे लग रहा था, की आप दोनों “शादी” में नहीं आने वाले है, मगर आप तो आ गए है, भले ही बारिश बहुत हो रही थी, जीवन में परेशानी सभी के साथ में होती है, अगर आप उन्हें अच्छे से सुलझा सकते है, तो आप बहुत अच्छा है, अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे.

Read More Hindi story :-

Read More-जादू की अंगूठी

Read More-गमले वाली बूढ़ी औरत

Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी

Read More-समय जरूर बदलेगा

Read More-सोच का फल कहानी

Read More-निराली पोशाक

Read More-पेड़ और झाड़ी

Read More-राजा और चोर की कहानी

Read More-पत्नी का कहना

Read More-एक किसान

Read More-रेल का डिब्बा

Read More-छोटी सी मदद

Read More-दिल को छूने वाली कहानी

Read More-गुस्सा क्यों

Read More-राजा की सोच कहानी

Read More-हिंदी कहानी एक सच

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-हिंदी कहानी विवाह

Read more-गांव में बदलाव

Read More-चश्में की हिंदी कहानी

Read More-परीक्षा का परिणाम