पंडित के सपने की कहानी, sapne ki kahani

Author:

Sapne ki kahani

पंडित के सपने की कहानी

hindi story.jpg
sapne ki kahani

sapne ki kahani, एक गांव में पंडित रहता था पंडित को सपने में भगवान् ने दर्शन दिए और कहा की तुम्हारा सारे काम बहुत जल्द ही पूरे होंगे जब पंडित की आँखे खुली तो यह बात उसने अपनी पत्नी लीला को बताई की भगवान् ने सपने में दर्शन दिए है

सपने में भगवान् ने कहा की तुम्हारा सारा काम जल्द ही पूरा होगा पंडित बहुत ही खुश हुआ पर पंडित यह नहीं जानता था की उसे क्या करना है जिससे उसके काम पूरे होंगे इस बात का पता तो उसे बिलकुल भी नहीं था उसने अपनी पत्नी से बात की, की हमारा सारे काम कब बनगे.

भगवान् ने दर्शन देकर कहा तो था पर यह नहीं बताय की, इसके लिए मुझे क्या करना होगा शायद अपने आप ही बन जाएंगे अगले दिन पंडित के यहां पर एक साधू आये और उन्होंने ने पंडित के घर पर आकर भिक्षा मांगी, पंडित ने आवाज सुनी और बहार आया और देखा की बाहर साधू जी खड़े है.

Read More-जादूगर की हिंदी कहानी

साधू को देख पंडी ने कहा की बाबा आगे जाए यह पर तो अभी कुछ नहीं है और हमने अभी तक भोजन भी नहीं बनाया है जिससे आपको हम दे सके और यह कहकर पंडित ने दरवाजा बंद कर दिया और जब रात हुई तो पंडित को सपना आया और सपने में भगवान ने दर्शन दिए

Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी

पंडी ने सपने में कहा की भगवान् मेरे सभी काम कैसे पूरे होंगे तब भगवान ने कहा की तुम्हर अंदर तो लोभ की भवन छुपी है तुम किसी को भी दान नहीं देते हो जबकि कल तुम्हारा घर पर एक साधू जी आये थे और तुमने उन्हें भी वापिस लोटा दिया

Read More-हीरे का व्यापारी

भगवान् की बात सुनकर पंडित ने इस बात के लिए शमा मांगी और फिर भगवान् से प्राथना की, कि अब से ऐसा नहीं होगा और जब पंडित कि आँखे खुली तो सुबह हो चुकी थी और पंडी के घर में बहुत सारा सोना रखा हुआ था जिससे देखकर पंडित खुश हो गया और अब पंडित का जीवन सफल हो गया था 

Read More-एक दूरबीन का राज

अब जब भी कोई भी पंडित के दरवाजे पर आता था तो पंडित उसे कुछ-न-कुछ जरूर देता था पंडित के अंदर से अब लोभ कि भावना पूरी तरह से जा चुकी थी वह दरवाजे पर आये व्यक्ति को भोजन आदि भी कराने लगा था दोस्तों हम सभी के जीवन में कुछ पल ऐसे जरूर आते है जिनसे हम कुछ सीख सकते है और अपना जीवन अच्छा कर सकते है

Read More-विश्वास की कहानी

sapne ki kahani, भगवान् हर व्यक्ति को जीवन में एक बार जरूर ऐसा मौका देते है जिससे हम अपना जीवन सुधर सके पर कुछ ही लोग इसका फायदा उठा पाते है कुछ नहीं, इसलिए भगवान् के भजन में हमेशा लगे रहे और अपना जीवन सुधरे अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.

Read More-एक शादी की कहानी

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-बिना सोचे विचारे

Read More-जादू की अंगूठी

Read More-गमले वाली बूढ़ी औरत

Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी

Read More-समय जरूर बदलेगा

Read More-सोच का फल कहानी

Read More-निराली पोशाक

Read More-पेड़ और झाड़ी

Read More-राजा और चोर की कहानी

Read More-पत्नी का कहना

Read More-एक किसान

Read More-रेल का डिब्बा

Read More-छोटी सी मदद

Read More-दिल को छूने वाली कहानी

Read More-गुस्सा क्यों

Read More-राजा की सोच कहानी

Read More-हिंदी कहानी एक सच

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-हिंदी कहानी विवाह

Read more-गांव में बदलाव

Read More-चश्में की हिंदी कहानी

Read More-परीक्षा का परिणाम