पथरी का घरेलू इलाज कैसे करे, pathri ka ilaj

Author:

Pathri ka ilaj | Pathri ka ilaj in hindi

Pathri ka ilaj, Pathri ka ilaj in hindi, पथरी का घरेलू इलाज कैसे करे, पथरी की समस्या आजकल आम हो गई है क्योंकि हमारे खाने का अव्यवस्थित ढंग से पथरी को पैदा कर रहा है हमारे खान-पान की वजह से ही पथरी बन जाती है पथरी किडनी में छोटे-छोटे पत्थरों के रूप में बनती है और इसे  गुर्दे की पथरी से भी जानते हैं पथरी भी बहुत प्रकार की होती हैं इसमें कुछ छोटी पथरी बनती है और कुछ बड़ी पथरी बनती हैं अगर छोटी पथरी बनती है तो वह हमारे मूत्र के जरिए बाहर निकल आती है

पथरी का घरेलू इलाज कैसे करे, Pathri ka ilaj

Pathri ka ilaj
Pathri ka ilaj

But बड़ी पथरी ऐसे नहीं निकल पाती है जो पथरी बाहर नहीं आ पाती है तो इससे शरीर में बहुत ज्यादा पीड़ा होती है और यह पीड़ा असहनीय हो जाती है पथरी की समस्या वाले व्यक्ति को पेशाब करने में बहुत बड़ी दिक्कत होती है और कभी-कभी तो पेशाब आता भी नहीं है पथरी की कोई खास उम्र वाले व्यक्ति को नहीं बल्कि यह किसी को भी आसानी से हो सकती है

 

कभी-कभी पित्त की थैली में भी पथरी हो जाती है और यह बहुत ही खतरनाक होती है इसे ही पित्त की पथरी कहते हैं इस में भी बहुत ज्यादा दर्द होता है पथरी का मेन कारण बनना जो होता है वह पथरी कोलेस्ट्रॉल तत्व से बनती है पथरी किसी भी उम्र में हो सकती है यह है महिला और पुरुष दोनों में हो जाती है

शरीर की कमजोरी

but सबसे ज्यादा यह पुरुषों में होती है अगर गौर से देखा जाए तो पथरी लगभग 30 साल से ऊपर के व्यक्ति को ज्यादा होती है हम यहां पर कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे कि आप अपनी पत्नी को आराम से निकाल सकते हैं

 

अगर आपके पथरी बन चुकी है तो आपको नारियल पानी का सेवन करना चाहिए नारियल पानी पीने से भी पथरी में काफी लाभ होता है अगर आप करेले का प्रयोग अपने खाने में करते हैं तो इससे पथरी नहीं बनती है और यह पथरी को बनने से भी रोकता है

मानसिक बीमारी

अगर आपके पथरी बन गई है तो आपको पका हुआ जामुन का सेवन करना चाहिए इससे भी पथरी वाले मरीज को काफी लाभ पहुंचता हुआ है

 

अगर आपके पथरी बन गई है तो आपको आंवले का प्रयोग करना चाहिए आंवले का चूर्ण अगर आप मूली के साथ खाते हैं तो इससे मूत्र के जरिए पथरी बाहर निकल आती है

फटी एड़िया

प्याज के रस निकालने के बाद अगर आप उस का प्रयोग करते हैं तो इससे किडनी में होने वाली पथरी में काफी लाभ पहुंचता है इसके लिए आपको सुबह खाली पेट प्याज के रस का सेवन करना चाहिए इससे पथरी बाहर निकल जाती है

 

अगर आपको पथरी बहुत जल्दी निकालने है तो इसके लिए आपको लस्सी में थोड़ी सी फिटकरी घोलकर प्रति दिन पीनी चाहिए इसका प्रयोग करने के लिए आप हर रोज सुबह 1 गिलास पानी में थोड़ी सी लस्सी और फिटकरी डालकर पी लेना चाहिए इससे आपको 7 से 10 दिनों में काफी आराम मिलेगा और पत्थरी भी बाहर निकल जाएगी

चेहरे से तिल कैसे हटाये

अगर आपके पथरी हो गई है तो आप आम के पत्तों को लेकर उसे छाओं में सुखा लीजिए फिर उसके बाद उस पत्ते को पीस लीजिए और रोजाना पानी के साथ उसका सेवन कीजिए इससे भी आपको पथरी में काफी लाभ होगा

 

जिन लोगों को पथरी की समस्या होती है वह चाय और कॉफी जैसी पदार्थो का सेवन बिल्कुल बंद कर देना चाहिए अगर आप पथरी को बहुत जल्दी निकालना चाहते हैं तो आप थोड़ा सा जीरा लीजिए उसमें मिस्री डालिए और शहद के साथ लीजिए ऐसा करने से पेशाब के जरिए आप की पथरी बाहर निकल जाएगी

बालतोड़ का इलाज

तुलसी भी पथरी को बाहर निकालने में काफी मदद करता है अगर तुलसी के साथ शहद मिलाकर लेने से आप महीने भर में ही पथरी को बाहर कर सकते हैं पथरी की समस्या को अनानास खाने से भी दूर किया जा सकता है अगर आप अनानास खाते हैं या जूस पीते हैं तो यह हमारी पथरी को बाहर निकालने में काफी मदद करता है

कलाई में दर्द होना

pathri ka ilaj, pathri ka ilaj in hindi, पथरी का इलाज कैसे करे, अगर आप प्रतिदिन जीरे और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर लेते हैं तो इससे भी पथरी बाहर निकल जाती है इसका प्रयोग आप सुबह दोपहर और शाम को करें. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी जरूर बताएं.

Read More :-

Read More-नवजात शिशु का ध्यान

Read More-बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे

Read More-बॉडी बनाने के तरीके

Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

Read More-गंजेपन की समस्या

Read More-वजन कम करने के उपाय

Read More-घंटो काम करने का नतीजा

Read more-मानसून में बीमारी का इलाज

Read More-बालों को लंबा करे

Read More-सफ़ेद बालों का इलाज

Read More-दिमाग को तेज करे

Read More-पैर की मोच का इलाज

Read More-हाइट बढ़ाने के तरीके

Read More-हैजा बीमारी का इलाज

Read More-घेंघा रोग के उपचार

Read More-मिर्गी का दौरा

Read More-मांसपेशियों का दर्द

Read More-डेंगू के लक्षण

Read More-स्वाइन फ्लू का इलाज

Read More-दमा का इलाज करे

Read More-खांसी का इलाज

Read More-पीलिया का इलाज

Read More-सर्दी झुकाम का इलाज

Read More-पथरी का इलाज कैसे करे

Read More-शरीर की कमजोरी

One thought on “पथरी का घरेलू इलाज कैसे करे, pathri ka ilaj”

  1. Bahut hi nice upay lage.

Comments are closed.